एचआईवी, कैंसर, ब्लड शूगर को जड़ से मिटा सकती है यह पत्ती – पूरी जानकारी पढ़े
आज हम इस आर्टिकल में Health tips के बारे में जानने वाले है.. टॉपिक है.. एचआईवी, कैंसर, ब्लड शूगर को जड़ से मिटा सकती है यह पत्ती। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत को अनदेखा कर रहे है, इस वजह से हमें कई सारी अपने चंगुल में फसा लेती है और हम बीमार हो जाते है। अगर हम अपनी सेहत को अनदेखा करेंगे ऐसा ही होगा, इसलिए हमें थोड़ा सा ध्यान अपनी हेल्थ की तरफ भी देना जरुरी है।
एचआईवी, कैंसर, ब्लड शूगर यह बिमारिया जनलेवा है, लेकिन इन बिमारियों का यदि समय पर इलाज हुवा तो इनके मरीज स्वस्थ एवं तंदरुस्त हो सकते ऐसा आयुर्वेद का कहना है। अगर हम छोटी छोटी समस्याओं को हम अनदेखा कर देते है तो वह बड़ी समस्याओं में परिवर्तित हो जाते है उसी तरह साधारण बुखार जानलेवा बीमारियों में परिवर्तित हो जाता है।
एचआईवी, कैंसर, ब्लड शूगर जैसी बीमारिया भी साधारण बिमारियों से जन्म लेते है, इसलिए आपको हमें एवं सभी को यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए। इसलिए हमें अपने सेहत पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा। ताकि किसी बीमारी के सुरुवात से में उसका इलाज हो सके। आगे पढ़े.. एचआईवी, कैंसर, ब्लड शूगर को जड़ से मिटा सकती है यह पत्ती.. इस टॉपिक पर जानकारी।
.
एचआईवी, कैंसर, ब्लड शूगर को जड़ से मिटा सकती है यह पत्ती – पूरी जानकारी पढ़े
हरी सब्जियों का सेवन हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप जानते ही होंगे, जैसे मेथी, पालक, लाल सब्जी और भी कई सारी पत्तियों वाली सब्जिया है जो हमारे सेहत के लिए वरदान के रूप में ही है। इसलिए इनको भोजन में शामिल करने के लिए कई सारे डॉक्टर्स भी सलाह देते है।
करेला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है ये सभी जानते है, लेकिन उसकी पत्तिया सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है ये शायद कुछ ही लोग जानते होंगे। चलिए आज हम करेले के पत्तियों के गुणों के बारे बताते है की ये हमें किन किन बीमारियों बचा सकती है।
➲ करेले के पत्तियों में Vitamin A पाया जाता है और उसमे Hypoglycemic के गुण और Vicin और Polypeptide P गुण होते हैं, जिससे ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रण में रहता है।
➲ करेले के पत्तियों में Anti-cancer components तत्व मौजूद होते है जो कैंसर तैयार करने वाली Cells में ग्लूकोस का पाचन रोक देते हैं जिससे इन कोशिकाओं की शक्ति ख़त्म हो जाती है, इसका मतलब है कि रोजाना केरेले की पत्तिया सेवन करे तो कैंसर को ठीक किया जा सकता है।
➲ करेले के पत्तियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, इसलिए इसका सेवन एचआईवी की बीमारी में काफी लाभदायक होता है, क्योंकि एचआईवी का वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देता है, लेकिन करेले के पत्तियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
Related Keyword : Health Records, Personal Health Record, Government health insurance , Life Insurance, Donate Your Health Data to Medical Science, Medical Loan.
Note : इस वेबसाइट के सभी लेख लोगों के अनुभवों के आधार पर तथा आयुर्वेद के उपायों का परीक्षण किए गए प्रयोगों के आधार पर तैयार किए गए हैं। कृपया कोई भी उपाय प्रयोग करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे।
ये आर्टिकल भी जरूर पढ़े :