बरमूडा ट्रायंगल समुद्र में एक रहस्यमयी जगह है जहाँ जहाज और विमान गायब हो जाते हैं. इस क्षेत्र में विमान या कोई भी चीज आने के बाद हवा से कैसे गायब हो जाते है? आईये जानते है, इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी.
क्या है बरमूडा ट्रायंगल (What is Bermuda Triangle)
बरमूडा ट्रायंगल समुद्र के अंदर में बना एक त्रिकोणीय स्थान है. जब भी इस त्रिकोणीय भाग की त्रिज्या के भीतर पानी के जहाज या हवा में उड़ने वाले विमान जैसी वस्तुएं आती है तो वह गायब हो जाती हैं. इसलिए इस जगह को सबसे ज्यादा चुंबकीय क्षेत्र माना जाता है.
कहाँँ है बरमूडा ट्रायंगल (Where is Bermuda Triangle)
बरमूडा ट्रायंगल उत्तरी अटलांटिक महासागर और फ्लोरिडा के बीच स्थित एक द्वीप है, जिसका नाम बरमूडा द्वीप है. इसका आकार त्रिकोणीय है, इसे शैतानी त्रिकोण भी कहा जाता है. यह स्थान समुद्र में अनुमानित अनुमान के अनुसार पांच से सात लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
कैसे गायब हो जाते है प्लेन और जहाज (How to disappear Plane and Ship)
बरमूडा ट्रायंगल से गायब होने की बहुत खबर है, जानकारी के अनुसार, जहाज और हवाई जहाज यहां हर साल डूबते हैं और कुछ भी जानना मुश्किल हो जाता है. 1945 में, अमेरिकी लड़ाकू विमान सैनिकों के साथ वहां से गायब हो गए थे. वैज्ञानिकों का मानना है कि बरमूडा ट्रायंगल के पास आने पर रडार और तकनीकी संबंध टूट जाते हैं.
यह सबसे अधिक चुंबकीय क्षेत्र माना जाता है, जिसके कारण सभी कनेक्शन यहां से टूट जाते हैं और जहाजों में लगे तकनीकी उपकरण बंद हो जाते हैं, उसके कारण जहाज अपनी दिशा खो देता है और वह भटक जाता है जो हादसे का शिकार हो जाता है, ऐसा वैज्ञानिकों का मानना है.
वैज्ञानिकों जानकारी के अनुसार (According to the information of scientists)
वैज्ञानिकों के मुताबिक बरमूडा ट्रायंगल जिस जगह स्थित है, उस जगह दुर्घटना होना यह वहाँँ के पर्यावरण से जुडा हुआ है. वहाँँ की पर्यावरण की स्थिति इन दुर्घटनाओं का कारण है, इस क्षेत्र में बहने वाली तेज हवायेंं इसका मुख्य कारण माना जाता है.
यहां हवा की गति इतनी तेज है कि जल्द ही पानी बादलों में तब्दील हो जाता है और फिर ये हवाएं और बादल वहां से गुजरने वाली चीजों से टकराते हैं. जैसे कि जहाज और इस स्थान पर गुरुत्वाकर्षण बल इतना अधिक होता है कि हवा से गुजरता विमान भी इन हवाओं और बादलों खिंचा जाता है, शोधकर्ता अब भी यही मानते हैं.
ऐसा दावा किया जाता है कि कोलंबस ने पहली बार इसे देखा था –
यह दावा किया जाता है कि इस स्थान को पहली बार 1492 मे क्रिस्टोफर कोलंबस ने देखा था जब वे पूरी दुनिया की यात्रा करने के लिए निकले थे. जब क्रिस्टोफर कोलंबस अपने जहाज से यहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनका दिशा यंत्र वहां बंद हो गया है और वहांं अजीब सा माहौल दिखाई दे रहा था, जिससे वे घबरा गए और वहां से दूर चले गए.
बरमूडा द्वीप में काफी जहाज और प्लेन रहस्यमय तरीके से गायब हुये है
- 1872 में बरमूडा ट्रायंगल में जहाज ‘द मैरी सेलेस्टे’ गायब हुआ था.
- 1945 में बरमूडा ट्रायंगल में पांच नेवी विमान गायब हुये थे.
- 1947 में, बरमूडा त्रिकोण के ऊपर से सेना का सी-45 सुपरफोर्ट जहाज गायब हुआ था.
- 1948 में जहाज ट्यूडर इसी त्रिभुज क्षेत्र में खो गया था.
- अमेरिकी जहाज एसएस सैंड्रा 1950 में यहां से गुजरा और गायब हो गया.
- 1952 में ब्रिटिश जहाज अटलांटिक में समांं गया था.
- 1962 में, अमेरिकी सेना का KB-50 टैंकर विमान बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गायब हो गया था.
- 1972 में जर्मनी में 20 हजार टन वजनी एक जहाज बरमूडा ट्रायंगल क्षेत्र में डूब गया.
- जर्मनी का विमान 1997 में बरमूडा ट्रायंगल से गायब हो गया था.
कितनी जगह फैला हुआ है यह क्षेत्र (How much space is spreading in this area)
- यह क्षेत्र लगभग 5 से 7 लाख वर्ग किलोमीटर मे फैला हुआ है. अगर इसका अनुमान लगाये तो भारत के क्षेत्रफल के अनुसार आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का पुरा इलाका होगा.
- इस त्रिकोणी क्षेत्र मे उत्तरी अटलांटिक महासागार, अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा का मियामी शहर, प्युर्टो रीको राज्य का टापू अंतिम छोर पर आता है.
कुछ लोग इसे ‘जादुई जगह‘ या ‘दूसरी दुनिया में जाने का मार्ग‘ कहते हैं, लेकिन यह सच नहीं है, और अब यह कोई रहस्यमय जगह नही रही है, क्योंकि अब बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य सुलझ गया है.
यह स्पष्ट हो गया है कि बरमूडा ट्राएंगल में जो कुछ भी होता है वह वहां की पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण होता है, और यह साबित भी हो गया है, और वहां से कुछ विमान सुरक्षित बाहर भी निकले है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें