1. शायर- शायर वह व्यक्ती होता है, जिसे कितनी भी परेशानी हो, घर का गुस्सा हो या दोस्तों में अनबन, समाज का दृष्टीकोन या किसी और बात की चिंता, जब भी वह शायरी करने बैठेगा, तो इस दुनिया का सबसे सुखी और सबसे धनवान व्यक्ती खुद को ही पायेगा.
पुराने जमाने मेंं मनोरंजन के साधन काफी कम थे, एैसे मे शायर ही राजा महाराजाओंं की महफिल रंगीन किया करते थेंं. शायर शायरी करते वक्त जगह, व्यवस्था, धन, प्रतिष्ठा आदि को नजरअंदाज कर देता हैंं.
2. व्यसनी- व्यक्ती विशेष मे एक व्यसन करने वाले व्यक्ती की भी कुछ इसी तरह कहानी हैंं. वो फुल नशे मे हो तो, उसे दुनियादारी, पारिवारीक जिम्मेदारी, समाज मे उसकी प्रतिष्ठा, लोगों से वार्तालाप करने की मर्यादा और धन तथा चल और अचल संपत्ती का ज्ञान नही होता और ना ही उसकी इस बारे मे सोचने की प्रवृत्ती होती हैं. क्योंकी व्यसन करते समय उसे सिर्फ नशा कैसे हो, इसका गुमान होता हैं. दोस्तों, व्यसन एक अभिशाप है, इससे आप जितना दूर रहे उतना ही बेहतर है.
3. ड्रायवर- दोस्तों, एक ड्रायव्हर जब गाडी का स्टेरिंग अपने हाथ में लेता हैं, तब गाडी चाहे सवारी से भरी हो या माल से उसे सिर्फ अपना सफर तय करने के बारे में ही सोचना पडता हैं, कि वह कैसें इस सफर को बगैर कठीनाई से पुरा कर ले.
उसे चिंता सिर्फ यह होती है, कि गाडी सही सलामत मालिक के घर पहूँच जाये. उसके बाद ही वो अपने परिवार की चिंता करता हैंं. क्योंकी उस ड्रायवर का आखरी सफर उसकी मंजिल होती हैं.
4. चित्रकार- एक चित्रकार अपनी कल्पनाओं के द्वारे ही किसी चित्र को पुरा कर पाता है. अगर वह हुबहू किसी की नकल करने की कोशिश करेगा, तो उसे उस कलाकारिता, चित्रकारिता में उतनी सफलता मिलना संभव नही होगा. चित्रकार सिर्फ अपने कल्पनाओं के द्वारे आसमान में हाथी, पानी मे ट्रेन, तथा हवा मे गुब्बारें दिखाने जैसा असफल काम पुरा कर पाता हैं.
उसकी सोच उसे कलाकृती बनाते वक्त वहाँ ले जाती है, जिसकी कल्पना वो खुद भी नही कर पाता हैं. आज भी हमारे देश-विदेशों मे काल्पनिक तस्वीरों, चित्रकला की सराहना होती हैं, जिसकी लोग अपने प्रदर्शनी के लिये अच्छी किंमत अदा करते हैं. क्योंकी चित्रकार की मेहनत सिर्फ उसकी कल्पना होती है, जिसे वह बखुबी निभाता हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
Leave a Reply