You have ad crawler errors, which can result in lost revenue: इस Error का सामना हर AdSense user को कभी न कभी तो जरुर करना पड़ता है. यह Error ज्यादातर “Page not found” की समस्या की वजह से आता है. अगर इस Error को सॉल्व नहीं किया गया तो आपका Revenue lost हो सकता है, ऐसा Google AdSense का कहना है. अगर आप एक AdSense user है तो आपको Google AdSense का कहना मानना चाहिए.
You have ad crawler errors, which can result in lost revenue – इसे सॉल्व कैसे करे?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि “Page not found” यह कोई Adsense policy violation error नहीं है. लेकिन अगर आप इसे अनदेखा करेंगे तो यह आपका Revenue lost कर सकता है. इसलिए AdSense user को इस Error को सॉल्व करना बहुत जरुरी है. कई AdSense उपयोगकर्ता इस Error को देखकर घबरा जाते हैं, लेकिन ऐसे समय में घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस आपको इस बात पर थोड़ा ध्यान देना होगा कि कौन से URL “Page not found” इस Error का कारण बन रहे हैं.
जो जो URL “Page not found” इस Error का कारण बन रहे हैं, यदि उन्हें आप सही कर देते है या उन पर ऐड दिखाना बंद कर देते है तो यह Error कुछ ही घंटो में यानी लगभग 72 घंटो के अंदर सॉल्व हो जाएगा और Error Notification भी नहीं दिखाई देगा. आइये अब URL को सही कैसे करना है, इसके बारे में जानते है.
पहला तरीका Page not found Error को सॉल्व करने का, यह आजमाए
❶ सबसे पहले आप “You have ad crawler errors, which can result in lost revenue” इस Error Notification के बाजू में देखे, आपको “Action” बटन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करे.
❷ उसके बाद, वहां देखे कि कौन से Website/Blog के कौन से URL की वजह से “Page not found” यह Error आ रहा है. वहां Website/Blog पर क्लिक करे और “Page not found” वाले URL को कॉपी करे.
❸ अगर वहां ज्यादा URL होंगे तो आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे URL डाउनलोड करे. फिर सभी URL को एक एक करके ब्राउज़र में चेक करके देखे कि ओपन हो रहे है या नहीं.
❹ उसके बाद आपको उन सभी URL को Redirect करना है जिनमे “Page not found” यह Error आ रहा है, जो URL ओपन नहीं हो रहे है.
❺ एक बार कन्फर्म करले कि “Page not found” वाले सभी URL Redirect हुए है या नहीं. इसके लिए उन URL को फिर एक एक करके ब्राउज़र में चेक करके देखे कि ओपन हो रहे है या नहीं.
❻ अगर वो सभी URL Redirect हुए है तो यह एर्रोर 72 घंटो के अंदर सॉल्व हो जाएगा और Error Notification भी नहीं दिखाई देगा.
दुसरा तरिका, कई ब्लॉगर-युटूबर के मुताबिक – लेकिन यह तरिका कभी न आजमाए
आप उन सभी “Page not found” वाले लिंक्स को Search console में जाकर Temporary Hide कर सकते है, कुछ दिनों के बाद आपका वो Error चला तो जाएगा. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है और ना ही हम ऐसा करने के लिए किसी को बताएंगे और ना ही यह Permanent solution है. क्योंकि ऐसा करने से यूजर का ही नुकसान है.
तीसरा तरिका, कई ब्लॉगर-युटूबर के मुताबिक – लेकिन यह तरिका कभी न आजमाए
कुछ ब्लॉगर-युटूबर ऐसे Error आने पर Affected link से सबंधित पोस्ट को ही Delete करने की सलाह देते है. लेकिन क्या यह प्रोब्लम्स का सोलुशन है? जी नहीं, ऐसा करना बिल्कुल गलत है. ऐसा करना ब्लॉग यूजर के लिए काफी नुकसानकारक हो सकता है.
पोस्ट डिलीट करने पर “Page not found” का Error तो बिल्कुल भी नहीं जाएगा, क्योंकि जब पोस्ट में गड़बड़ी होती है तब “AdSense policy violation error” आता है, तब पोस्ट को डिलीट किया जा सकता है. लेकिन “Page not found” का Error आने पर पोस्ट डिलीट करना बेवजह अपना नुकसान करना है.
चौथा तरिका, यह तरिका भी न आजमाए
अगर आपको Google AdSense की तरफ से “Page not found” वाला Crawler errors notification आए तो “Page not found” वाले पेज पर Adsense Ad stop न करे. Adsense Ad stop करने पर “Page not found” वाला Error तो सॉल्व हो जाएगा, लेकिन ऐसा करने से आपका नुकसान ही होगा.
पाचवा तरिका, यह तरिका सभी ब्लॉगर का फेवरेट है, यह जरुर आजमाए
महीने में एक बार आप “Broken link checker tool” की मदद से अपने ब्लॉग के उन सभी URL को चेक कर सकते है, जो सही नहीं है, उसके बाद आप उन्हें एक-एक करके फिक्स कर सकते है, यही बेहतर तरिका है. अगर आप यह तरिका आजमाते है तो यकीनन, आपको इंटरनल लिंक गड़बड़ी वाले “Page not found” से जुड़े “You have ad crawler errors, which can result in lost revenue” जैसे Error नहीं आएंगे. इसके अलावा आपको इससे कई तरह के फायदे भी होंगे, जिनसे शायद आप अंजान है.
जरुरी जानकारी “Page Not Found” AdSense Crawler Errors के बारे में
जब हम किसी पोस्ट में Internal link add करते है, Internal link add करते समय हम URL सही तरह से Add नहीं करते है, इस वजह URL में गड़बड़ हो जाती है. यही वो गड़बड़ वाले URL होते है, जो “Page not found” की समस्या उत्पन्न करते है. आपको इन्हें ही सुधारने या Redirect करने की जरुरत होती है.
यह बात गूगल की नजर में तब आती है, जब उस Internal link पर अधिक ट्रैफिक/क्लिक आते है. लेकीन वह पोस्ट “Page not found” होने की वजह से उससे जो Revenue बनने वाला होता है, वो आपको नहीं मिलता है. इसलिए Google AdSense हमे Crawler errors notification के जरिये बताता है कि “You have ad crawler errors, which can result in lost revenue”.
गूगल भी चाहता है कि उसके User को कोई नुकसान न हो, क्योंकि User के नुकसान में उसका भी नुकसान है, और वह ऐसा कभी नहीं चाहेगा. यही वजह है कि Google AdSense हमें Crawler errors notification के जरिये बताता है.
हालाँकि इसकी सिर्फ एक ही वजह नहीं है बल्कि AdSense Crawler Errors में “Page issues” Errors कई तरह से आते है, जैसे Internal link सही तरह ऐड नहीं करने पर, “Post Preview” देखने पर, या Hosting Server Error” या इसके अलावा और भी कई वजह से..
अगर कभी आपके Adsense पर Page issues से संबंधित “Hosting Server Error” आते है तो आप उसमे दिए गए सभी लिंक रिडायरेक्ट करे. क्योंकि Blog customization करते समय Preview देखने पर भी Page issues से संबंधित “Hosting Server Error” आते है. और जो लिंक बनते उन्हें अपने ब्लॉग के दुसरे लिंक से रिडायरेक्ट करने पर यह Error चला जाता है.
अगर कभी आपके Adsense पर “Post Preview” का Error आता है तो आपको अपने ब्लॉग के Robot txt file में निम्नलिखित कोड ऐड करने की जरुरत है. आपका Error किस टाइप का है, पहले वह देखे, और उसके अनुसार नीचे दिए गए दोनों कोड में से कोई भी एक कोड ऐड करे.
Disallow: /?p=*
अथवा
Disallow: /*preview=true
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “You have ad crawler errors, which can result in lost revenue: इसे सॉल्व कैसे करे?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत से AdSense User के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से 10 करोड़ कमाने का मौक़ा
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- Tiktok से पैसे कैसे कमाए
- विगो एप्प से पैसे कैसे कमाए
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
Very very useful information, sabse better 5th wala hai, ye sabko use karna chahiye.
जरुर करना चाहिए.
Ha hamse fayda hoga to google ka bhi fayda hoga, Nice explain sir ji.
Thanks for Comment.
Good sir ji, mujhe bhi kisine galat salah thi, lekin ab mai bhi redirect hi karta hu, 2 din me error notification chala jata hai.
Thanks For comment.
Stay connected with us, thanks.
मैं हमेशा आपकी पोस्ट पढ़ता हूं और इससे मुझे बहुत मदद मिलती है। लंबे समय से , page not found एक समस्या थी जिसे आपने यह पोस्ट लिखकर हल किए . Thank’s , Tricks kingji
Stay connected with us, thanks
Thanks bhaiyaa aakhir meri problem solve ho jayegi aisa lag raha hai. 8-10 se dino se yah error notification Adsense pe aa raha tha.
हां सॉल्व हो जायेगी.