नमस्ते दोस्तों आज हम एक उपयोगी कंप्यूटर तथा मोबाइल टिप्स के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है – अपने कंप्यूटर के लिए वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाते है : Wireless Mouse Aur Keyboard Banane Ka Tarika : How to Make Wireless Mouse And Keyboard : वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाए ट्रिक इन हिंदी।

WireLess Mouse Aur Kaise Banaye
.
यह टेक्नोलॉजी का जमाना है, इस ज़माने में हर नामुमकिन काम मुमकिन किये जा रहे है। हर कोई कुछ नया कर दिखाना चाहता है। आज हम लोग नई नई टेक्नोलॉजी से अवगत हो रहे है। मोबाइल टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, इंटरनेट टेक्नोलॉजी या फिर कोई अन्य टेक्नोलॉजी हो सभी टेक्नोलॉजी संबधित हमें टीवी, न्यूज़पेपर तथा इंटरनेट के माध्यम से हमें जानकारी मिल ही रही है।
.

➨ मोबाइल के लिए वायरलेस चार्जर बनाने का तरीका
➨ यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये 
➨ फेसबुक के कई सारे ट्रिक सिर्फ एक ही एप में

उसी तरह हमारी इस वेबसाइट पर भी टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक लेख साझा किए गए हैं। उसकी जानकारी आपको टिप्स अण्ड ट्रिक्स Categories में मिल जाएगी। आज का यह लेख भी टेक्नोलॉजी से संबधित लेख है, इस लेख में हम सीखेंगे की Computer Ke Liye Wireless Mouse Aur Keyboard Kaise Banate Hai. तो चलिए अब आगे जानते है – कैसे बनाते है अपने कंप्यूटर के लिए वायरलेस माउस।

.

Wireless Mouse Aur Keyboard Kaise Banaye

कंप्यूटर के लिए वायरलेस माउस और कीबोर्ड बनाने के लिए हमारे पास एक एंड्राइड मोबाइल होना बहुत जरुरी है। क्योकि हम यहां पर एंड्राइड  मोबाइल को ही कंप्यूटर के लिए माउस और कीबोर्ड बनाने वाले है।

आपको इस प्रक्रिया के लिए आपके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में वाईफाई कनेक्शन की आवश्यकता होगी। वाईफाई कनेक्शन के बिना हम इस ट्रिक का प्रयोग नहीं कर सकते। तो चलिए अब आगे जानते है – Kaise Banate Hai Apne Android Mobile Ko Computer Ka Mouse Aur Keyboard.

.

Mobile Ko Mouse Aur Keyboard Kaise Banaye

एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर के लिए वायरलेस माउस और कीबोर्ड बनाना बहुत आसान है। आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने है।
.
Follow Step : 
.
➛ सबसे पहले अपने कंप्यूटर में निचे दिया गया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
.
Download Software : Server 
.
➛ अब Google play store से अपने मोबाइल में Mouse & Keyboard Remote सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
Mouse and Keybord Remote App

 

 

 

 

 

➛ अब दोनों जगह सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें, मोबाइल और कंप्यूटर में।

➛ अब मोबाइल और कंप्यूटर में इंस्टॉल हुए इन दोनों सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

➛ अब मोबाइल में उस को ओपन कर Menu में जाए उसके बाद Add New Device पे क्लिक करें और अपने कंप्यूटर के वाईफाई से कनेक्ट करें।
.
➛ जब वाईफाई कनेक्ट हो जाए तब Remotes पर जाए और Mouse-Keyboard के आइकॉन पर क्लिक करें।
.

➛ अब आपका एंड्राइड फ़ोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो चूका है। अब आपका एंड्राइड फ़ोन वायरलेस माउस और कीबोर्ड बन चूका है। अब आप उसका उपयोग कर देख सकते है।

➛ एक बार जब एंड्राइड मोबाइल एप्प कंप्यूटर सर्वर सॉफ्टवेयर से कनेक्ट हो जाये तो आप इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर सकते है क्योकि यह सॉफ्टवेयर वाईफाई कनेक्शन पर काम करता है।

इस तरह आप अपने एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड बना सकते है। यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

.

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *