WhatsApp Ke Bare Me, Rochak Tathya Whatsapp ke bare, WhatsApp Ke Bare Me Rochak Bate, WhatsApp Ke Bare Me Interesting Fact, WhatsApp Ke Bare Me Kuch Aisi Bate Jo aap nahi jante.

दोस्तों, आज हम इस लेख में WhatsApp Tips के बारे में जाननेवाले है। इस लेख का टॉपिक है – व्हाट्सएप्प  के बारे में कुछ रोचक बाते, जो शायद आप नहीं जानते है। व्हाट्सएप्प के संस्थापक और उससे जुडी जरुरी बाते हम इस लेख में जानने वाले है। WhatsApp Ke Bare Me Rochak Bate : Some Interesting Things About WhatsApp.

WhatsApp Ke Bare Me Rochak Bate

व्हाट्सएप्प के बारे में कौन नहीं है, Google, Facebook के बाद सबसे लोकप्रिय WhatsApp ही है। आज हर स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप्प का उपयोग करता है। फेसबुक यूजर्स की तरह रोजाना व्हाट्सएप्प यूजर्स की संख्या भी बढ़ते जा रही है। व्हाट्सएप्प में फेसबुक जैसे फीचर्स ऐड किये जा रहे है, Best featurs and best service की वजह से भारी संख्या में व्हाट्सएप्प यूजर्स भी बढ़ रहे है।

व्हाट्सएप्प के संस्थापक Jan Koum और Brian Acton ने मिलकर जनवरी 2009 में WhatsApp को लॉन्च किया था।व्हाट्सएप्प सुरुवात से ही अच्छी उपलब्धी कर रहा है। मार्केट में उसकी किंमत अरबो डॉलर की हो गई थी। व्हाट्सएप्प को खरीदने के लिए अच्छे अच्छे ऑफर्स आ रहे थे और 2014 में व्हाट्सएप्प को फेसबुक ने खरीद ही लिया। यह बाते तो आजकल सभी लोग जानते है, लेकिन आज हम इस लेख में कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जो शायद आप जानते ही नहीं है।

 व्हाट्सएप के बारे मे १० रोचक तथ्य : 10 Interesting Facts about Whatsapp

1. क्या आप जानते है – WhatsApp के संस्थापक Jan Koum और Brian Acton पहले Yahoo के लिए काम करते थे। उन्होंने व्हाट्सएप्प निर्माण के लिए अपनी जॉब छोड़ दिया था।

2. जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप्प के सबसे ज्यादा यूजर इंडिया में है जो की 70 मिलियन है।

3. जानकारी के अनुसार अप्रैल 2015 में व्हाट्सएप्प के 800000000 यूजर थे।

4. क्या आप जानते है – फेसबुक से पहले व्हाट्सएप्प को खरीदने के लिए गूगल ने भी प्रस्ताव भेजा था लेकिन गूगल का सौदा व्हाट्सएप्प को नहीं भाया।

5. क्या आप जानते है – Whatsapp बनाने वाले Jan Koum याहू में जॉब करने से पहले दुकान में सफाई और पोछा लगाने का काम करते थे।

6. क्या आप जानते है – Whatsapp टीम में 55 Engineers काम करते हैं और एक इंजीनियर 18 मिलियन उपयोगकर्ता हैंडल करता है।

7. क्या आप जानते है – फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने Whatsapp को 2014 में वेलेंटाइन डे के दिन 1182 अरब रुपए में खरीदा है, जो अब तक के सबसे महंगी डील रही है। लेकिन व्हाट्सएप्प में Jan Koum की 45 फीसदी हिस्सेदारी है।.

9. जानकारी के अनुसार 1 अरब से अधिक लोग 180 से अधिक देशों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

10. व्हाट्सएप की प्रोग्रामिंग Erlang Language में की गई है। व्हाट्सएप्प में कुल 53 भाषाए में उपलब्ध है।

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
One thought on “व्हाट्सएप के बारे मे कुछ रोचक बाते | WhatsApp Ke Bare Me Rochak Bate”
  1. Good information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *