Facebook se banega Voter ID Card, Voter Card banega Facebook se, Voter Id Card Banaye Facebook Ke Jariye, Facebook Banakar dega Apka Election Card, Facebook Se Banega Aapka Matdan Card.

Facebook se banega Voter ID Card

Facebook Se Banaya Jayega Aapka Voter Id Card

अब वोटर आयडी बनाना हुवा आसान। हम घर बैठे, अपने घर पर ही फेसबुक के द्वारे अपना वोटर आयडी कार्ड बना पाएंगे। फेसबुक पर 18 की उम्र वाले जिनके पास वोटर आयडी कार्ड नहीं है उन्हें वोटर आयडी बनाना बहुत जरुरी है। यदि फेसबुक यूजर्स के पास वोटर आयडी नहीं होगा तो फेसबुक टीम उस यूजर्स का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर देगी।

निर्वाचन आयोग के फेसबुक के साथ हाथ मिलाया है। फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने वालो वालों अब संभल जाओ क्योकि अभी फेसबुक अकाउंट को वोटर आयडी के द्वारे वेरीफाई किया जायेगा। अगर आपके पास Unverified Facebook अकाउंट है तो उन्हें किसी आयडी प्रूफ से वेरीफाई करें वर्ना आपके Unverified Facebook अकाउंट ब्लॉक किये जा सकते है।

जानकारी के अनुसार हमारे देश में फेसबुक पर हर उम्र के लोग जुड़े हुए है उनमे से अधिक बच्चे ही है। फेसबुक 18 साल के होने वाले बच्चों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया करेगा। बार बार फेसबुक यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजते रहेगा। जिनका अभी तक वोटर आयडी नहीं बना है उन्हें फेसबुक वोटर आयडी कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक भेजेगा। उस लिंक के माध्यम से फेसबुक यूजर्स अपना वोटर आयडी कार्ड बना सकेंगे।

.

भारतीय चुनाव आयोग और फेसबुक का हुवा मिलाप 

यह फैसला भारतीय चुनाव आयोग और फेसबुक इन दोनों का है। भारतीय चुनाव आयोग ने 18 साल के होने वाले बच्चों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान सुरु किया है। इस अभियान में फेसबुक चुनाव आयोग की सहायता करेगा। इस अभियान से फेसबुक में फेक अकाउंट बनना बंद हो जायेंगे और फेसबुक के पास रियल फेसबुक अकाउंट ही आएंगे। इस अभियान से भारतीय चुनाव आयोग और फेसबुक इन दोनों का ही फायदा है।

फेसबुक का वोटर आयडी कार्ड बनाने के लिए रिमाइंडर 1 जुलाई 2017 से सुरु होगा। यह रिमाइंडर को 13 भाषाओं में भेजेगा। इनमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया शामिल हैं। इसके लिए फेसबुक register now बटन शुरू करेगा. इस बटन पर क्लिक करते ही यूजर को www.nvsp.in पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। उसके बाद वहां पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की तरफ निर्देशित किया जाएगा। यहां  उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के लिए निर्देश दिया जाएगा।

इस तरह फेसबुक के माध्यम से जिनका वोटर आयडी कार्ड नहीं बना है तथा जो बच्चे 18 की उम्र वाले है उनका Voter ID Card बनाया जायेगा।

.

रिलेटेड आर्टिकल

➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

.

One thought on “अब फेसबुक से बनाये अपना वोटर आयडी कार्ड | Facebook Se Banaye Apna Voter Id Card”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *