उद्योग आधार कैसे बनाते हैं, How to make udyog aadhaar, how to apply for udyog aadhaar number, “उद्योग आधार नंबर” क्या है, उद्योग आधार नंबर की क्या जरूरत है, जानिए सभी जानकारी हिंदी में :

दोस्तों, आज हम इस लेख में उद्योग आधार कार्ड के बारे में जानने वाले है। उद्योग कार्ड क्या है , उद्योग आधार कार्ड कैसे बनाते हैं, उद्योग आधार कार्ड की क्या जरूरत है, उद्योग आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और खर्चा।

क्या है उद्योग आधार नंबर | What is udyog aadhaar number

Udyog aadhaar number एक ऐसा साधन है जो छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन पंजीकरण करने की जो सुविधा दी गई है उसे “उद्योग आधार” नाम दिया गया है। उद्योग आधार संख्या प्राप्त करने पर MSME के लिए कारोबार करना आसान हो जायेगा एवं छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों को उनकी व्यापार में मदद करने के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा सकती है। MSME मंत्रालय ने इस योजना को देशभर लागू किया गया है।

उद्योग आधार संख्या 12 अंक का होगा, MSME पर “उद्योग आधार संख्या” प्राप्त करने के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। MSME में व्यापारियों को पंजीकरण कराने पर कोई शुल्क नहीं होगा, यह निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

.

उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे | How to get ‘Udyog aadhaar number
अथवा
उद्योग आधार का रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे | How to register for udyog aadhar

उद्योग आधार नंबर के लिए व्यापारी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। उद्योग आधार नंबर ऑफलाइन आवेदन के लिए जिला उद्योग केंद्र में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। और ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदन करने के बाद व्यापारी को उसके ईमेल आईडी पर यूनिक उद्योग आधार क्रमांक भेजा जाएगा।

उद्योग आधार का पंजीकरण मोबाइल पर भी कर सकते हैं। उद्योग आधार का पंजीकरण फॉर्म सिर्फ एक पृष्ठ का होता है, जो मोबाइल पर आसानी से भर सकते हैं। उद्योग आधार नंबर के लिए व्यापारियों को MSME मंत्रालय की वेबसाइट www.msme.gov.in पर “उद्योग आधार ऑप्शन” में जाकर अपनी आवश्यक दर्ज करनी होगी, जिसके बाद ऑनलाइन ही उद्योग आधार क्रमांक मिल जाएगा।

.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया | Process of online application

1. उद्योग आधार नंबर प्राप्त करने के लिए MSME की वेबसाइट पर जाए।

Msme website यहां क्लिक करें –

2. अब इस पेज में निचे की ओर देखे, और उस फॉर्म में अपना आधार नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करें।

3. अब Validate and Generate otp पे क्लिक करे।

4. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है।

5. अब जो मोबाइल पर Otp आएगा है उसे उसे दर्ज करके वेरीफाई करे।

नोट : यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में पंजीकृत नहीं है, तो कृपया पॉप अप विंडो पर दिए गए निर्देशों का पालन करें, और Step by step आगे बढ़े।

6. अब आपको वहां पर ऑनलाइन ही उद्योग आधार नंबर दिया जायेगा, साथ ही ईमेल मोबाइल नंबर पे भी इसका कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।

दोस्तों, इस तरह से हम आसानी से अपना उद्योग आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं, बहुत आसान है उद्योग आधार नंबर प्राप्त करना।

इन्हें भी जरूर पढ़े :

1. Computer Users अपने आखों की देखभाल इस तरह करे

2. चश्मा हटाये और अपनी आँखों की रोशनी बढ़ाएं

3. गंजेपन का सफल इलाज

4. बाल झड़ने और टूटने से रोकने के 10 घरेलू उपाय

5. पेट का मोटापा दूर करे इन १० तरीकों से

6. पेट का मोटापा कम करे सिर्फ कुछ ही दिनों में

7. लम्बाई बढ़ाने के कुछ आसान उपाय

दोस्तों, उपरोक्त “उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे” यह जानकारी अगर आपको पसंद आये तो इस लेख अधिक से अधिक लोगों तक साझा करे, ताकि उन सभी भारतीयों को यह जानकारी मिल सके जो उद्योग आधार नंबर प्राप्त करना चाहते हैं। तथा इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी प्रश्न है तो वो हमें कमेंट कर पूछें।
.

9 thoughts on “उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे | Udyog aadhaar kaise banaye, Info in Hindi”
  1. Pranali Sharma says:

    Aadhaar is a unique Identification number issued by UIDAI to individuals for the purpose of establishing the unique identification of every single person. Aadhaar is actually a 12-digit number which is unique for every individual who enroll or apply to get his/her Aadhaar number.

  2. Uam no क्या है? क्या आप उद्योग आधार नंबर प्राप्त करना चाहते है?

  3. Mukesh kumar says:

    Sir muje udhog aadhar number chahiye

  4. आप आर्टिकल में दिए तरीके को फॉलो करके आधार नंबर प्राप्त कर सकते है.

  5. Raj Kumar Pandey says:

    Sir ajj hi meine udyog aadhar number mobile se online apply aur payment kiya hai aur success v huwa lekin print out nahi nikal paye.

    Please help me.sir

  6. आप अपने ईमेल पर चेक कीजिये, कोई ईमेल मिला होगा.

  7. Yogendra Singh says:

    Sir maine udhyog adhar ke liye apply kiya tha aur sir mujhe registration no mila h kewal
    Abhi udhyog adhar no nhi mila pls help me sir
    Mai apna uam no kaise pa sakta hu

  8. Chitra Goswami says:

    यह तुरंत मिल जाता है. आप अपना ईमेल chek करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *