UAN Registration And UAN Activation Kaise Kare In Hindi
EPFO पोर्टल पर सबसे जरुरी संख्या अर्थात UAN Number है। इस नंबर के बहुत से फायदे है.. जो आप आगे जानने वाले है। आप अभी UAN Registration And UAN Activation Kaise Kare In Hindi यह आर्टिकल पढ़ रहे है.. इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन UAN Registration-UAN Activation कैसे करते है यह सीखेंगे.. लेकिन उससे पहले हम UAN Number क्या है यह जान लेते है।
.
क्या है UAN Number व UAN Number का उपयोग कैसे और कहा होता है
सभी पीएफ खातेदारों को उनके पीएफ खाते का युएएन नंबर पता होना चाहिए। UAN अर्थात Universal Account Number यह 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है जो बिल्कुल आधार नंबर जैसा होता है। 2013 के बाद अर्थात 2014 में जिन जिन लोगों ने पीएफ अकाउंट खोले है उन्हें यह नंबर दिया गया है।
यह एक डिजिटल नंबर है जो की किसी भी समय अपने द्वारा किये गए निवेष की जानकारी देता है। यह नंबर आपके सैलरी स्लिप में भी लिखा होता है। यदि आपको यह नंबर मालूम नहीं है तो आप इसे EPFO web portal से भी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप इसे अपने नियोक्ता से भी प्राप्त कर सकते है।
पीएफ खाते को एक अलग पहचान देने के लिए EPFO एक व्यक्तिगत खाते की सरूवात की है। इसके द्वारे अलग अलग युएएन आधारित सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके लिए एक अलग सदस्य पोर्टल भी बनाया गया है। इसकी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए पीएफ खातेदारक को अपना UAN Activation करना जरुरी होता है।
तो चलिए अब देर ना करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है की.. EPFO Portal Par UAN Registration And UAN Activation कैसे करते है –
.
UAN Registration And UAN Activation कैसे करे.. जाने स्टेप बाय स्टेप
युएएन एक्टिवेशन करना बहुत आसान है पर युएएन एक्टिवेशन करते समय आपके पास कुछ चीजे होना आवश्यक है, जिसकी लिस्ट इस तरह है –
- पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड किया हुवा मोबाइल नंबर
- युएएन नंबर (Uan number)
- एपीएफ मेम्बर आयडी (EPF member id)
- अगर युएएन नंबर, एपीएफ मेम्बर आयडी नहीं है तो आधार या पैन होना जरुरी है जो आपने PF account ओपन करते समय दिया था।
.
चलिए अब आगे जानते है युएएन एक्टिवेशन कैसे किया जाता है इस बारे में –
फॉलो स्टेप्स
1. सबसे पहले आप EPFO-Unified Portal वेबसाइट की वेबसाइट पर जाए।
2. अब Member e-Sewa सेक्शन में Activate UAN ऑप्शन पे क्लिक करें।
3. अब एक EPFO Portal वेबसाइट की एक विंडो खुलेगी, जैसे निचे दिए चित्र में दिखाई दे रही है।
जरुरी बात :
अगर आपको UAN number मालुम है तो UAN सिलेक्ट करे अगर नहीं है तो PF account की member id वाला आप्शन सिलेक्ट करे अगर ये भी मालुम नहीं है तो आधार या पैन सिलेक्ट करे जो आपने PF account ओपन करते समय दिया था।
4. उसके बाद उस फॉर्म में अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें। अगर आप Member id दर्ज नहीं करते है तो आपको स्टेट और पत्ते की जरुरत नहीं पड़ेगी, लेकिन बाकी जानकारी आपको सही सही भरनी है।
5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Get Authorization Pin ऑप्शन पे क्लिक करे।
6. अब आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP code आएगा, उस OTP code को दर्ज करे और Validate OTP And Activate UAN ऑप्शन पे क्लिक करे।
7. अब आपका UAN Activation हो गया है, आपके मोबाइल नंबर पर UAN Number और उसका का पासवर्ड आ जाएगा।
इस तरह आप UAN activation करके पासवर्ड प्राप्त कर सकते है, यह प्रॉसेस बहुत आसान है, आप एक बार ट्राय अवश्य करे।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
7665447918
No
laxminarayan
सर आप अपना सवाल पूरा लिखे
sar mera mobile not rajister bata raha hai
आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की आवश्यकता है.
Pf account me number registered nahi hai to kaise kare aur uan number
आप अपने नियोक्ता से कहे या फिर PF ऑफिस जाकर REGISTERED करवाए.
Uan registration nambar
Epfo mein mera name galat ho gaya hai iske liye kay kare
क्या आपके Epf खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है.
Sir maI Ramesh kumar UAN no.1011146147XX hai 3 years thermo Engineer Jaipur R.J. me Kam kiya tha sir mera company uan 1011146147XX dene ke baab Mobile: 841905XXXX nhi Joda gya hai plz koi upay battay jisse document Jud jaay .
thainkyou
आप PF ऑफिस में details, Documents सबमिट कर सकते है. या अपने नियोक्ता से संपर्क करके डाक्यूमेंट्स जोड़ सकते है.
sir pf account me mobil number add nahi rahega to kya mai khud nahi kar skta hu
नहीं सर.. आप नहीं कर सकते.
Sir Epf ka register MO. Name. Kho gaya hain. And aadhar&pan link nahi hain koi upay batay
क्या आपका UAN रजिस्ट्रेशन हो गया है?
Ramendrakumar Yadav hublal AIRAHO misurpur kannauj 209728 UAN 10053004XXXX AC 76151011000XXXX IFSCBKID0007615 mo902792XXXX ADD kar da
कृपया अपनी जरुरी डिटेल पब्लिकली ना करे, आर्टिकल में दिया हुआ तरिका फॉलो करके आपको UAN REGISTRATION करना होगा.
Sir mera pf 20 year phle ka h or uska uan number nhi h sirf account number h 7digite ka h Kya pf nikal jya ga
हाँ जी, निकल जाएगा.