आज हम इस आर्टिकल में एक दिलचस्प फेसबुक टिप्स के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है – Single Name Facebook Account Kaise Banaye : सिंगल नेम फेसबुक खाता कैसे बनाये अर्थात आपके फ्रेंड्स को सिर्फ आपका नाम ही दिखेगा, अंतिम नाम नहीं दिखेगा।

Single Name Facebook Account Kaise Banaye

आजकल लोग फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है इसका कारण फेसबुक से मिलने वाली बेहतरीन निशुल्क सुविधाएं हो सकती है। हर कोई अपनी अपनी हिसाब से फेसबुक पर समय गुजरता है, कोई मनोरंजन के लिए फेसबुक पर आता है तो कोई बिज़नेस को प्रमोट करने लिए। हर किसी का उद्देश्य अलग अलग होता है, फेसबुक के नई नई निशुल्क सुविधाओं ने लोगों के दिलो पर राज कर लिया है।

फेसबुक पर लोगो की अधिक ट्रैफिक होने की वजह से बड़े बड़े बिज़नेस भी फेसबुक पर प्रमोट किये जाते है। Business Promote करने के लिए Facebook Group तथा Facebook Page की Free service उपलब्ध कराई गई है। फेसबुक पर लोगों की भारी संख्या होने से बिज़नेस प्रमोट करने के लिए आसानी होती है।

मनोरंजन के लिए तथा अपने मित्र परिवार से जुड़े रहने के लिए Free Chat, Facebook Group सर्विस उपलब्ध कराई गई है। उसी तरह फेसबुक पर हम अपनी फोटो की जगह किसी ओर की फोटो अपलोड करना, Status, photo, audio-video शेयर करना, मित्रों को अपने किसी भी पोस्ट में टैग करना यह सब मनोरंजन को बढ़ावा देते है। उसी तरह आज हम इस पोस्ट में एक मनोरंजन भरा नया ट्रिक सीखने वाले है, तो चलिए आगे जानते इस ट्रिक के बारे में !

 

Facebook Account Se Apna Last Name Kaise Hide kare, Kaise Chhipaye

हम इस ट्रिक में अपने फेसबुक खाते का अंतिम नाम कैसे छुपाते है यह सीखेंगे। इस ट्रिक से हमारा फेसबुक खाता Single Name Account बन जायेगा। आपके किसी भी Facebook Friends को आपका अंतिम नाम नहीं दिखेगा, सिर्फ उसे आपका नाम ही दिखेगा।

Follow Step :

➛ सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।

➛ अब Setting विकल्प में जाएं।

➛ अब Language विकल्प में जाएं।

Facebook Par Apna Last Name Kaise Hataye

➛ अब Which Language Do You Want To Use Facebook In : में तमिल Language सिलेक्ट करें।

➛ उसके बाद Save Change पे क्लिक करें।

➛ अब General Setting में जाएं।

➛ उसके बाद Name विकल्प से बाजु में Edit पे क्लिक करें।

Facebook Par Apna Last Name Kaise Hataye

➛ अब वहां से Last Name डिलीट करें।

➛ उसके बाद Review Change पे क्लिक करें।

➛ अब आपको वहां पर Password के लिए पूछा जायेगा, वहां पर अपना Facebook Password दर्ज करें।

➛ अब आपका फेसबुक खाते से Last Name Hide हो चूका है, आप देख सकते है।

➛ अब फिर से Language विकल्प में जाएं और अपनी मनपसंद Language सेट करें, हिंदी, इंग्लिश कोई भी।

इस तरह हम बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक खाते से अंतिम नाम छिपा सकते है या हटा सकते है।

अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस Article संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

.

 Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *