Kuware baap banenge salman khan, Baap banane wala hai salman khan : सलमान खान हंगामा न्यूज़ हिंदी
हाल ही में Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के बारे में एक सनसनी न्यूज़ का बड़ा खुलासा हुवा है। सलमान खान के फैन्स के लिए एक नई खुसखबरी आई है। अब अपने दबंग भाई सलमान खान बिना शादी किये पिता बनना चाहते है, सलमान भाई भी बच्चो के बाप बनना चाहते है। इस न्यूज़ से सलमान खान के फैन्स में एक खुसखबरी की लहर सी दौड़ गई है।
एक न्यूज़ में वान्टेड भाई अभिनेता सलमान ने अपने बहुमूल्य जीवन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है की, अब उनकी उम्र काफी हो चुकी है यदि अभी भी वो शादी नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में उन्हें काफी दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है। किन्तु परन्तु अपने सुल्तान भाई शादी नहीं करना चाहते है, वो एक प्लानिंग Surrogacy के जरिये पिता बनना चाहते है।
एक था टाइगर के टाइगर भाई सलमान खान को बच्चो से बेहद लगाव है, इसलिए वो इस कमी को दूर करने के लिए यह फैसला ले रहे है, साथ ही सलमान खान के पैरेंट भी उनके बच्चो का मुह देखना चाहते है, उम्मीद करते है सलमान के इस फैसले से उनके परिवार से साथ साथ उनके फैन्स को भी खुसी होगी।
बॉलीवुड में प्लानिंग सरोगेसी की बात करे तो तुषार कपूर, करन जोहार और शाहरुख़ जैसे अभिनेता भी Surrogacy जरिये पिता बन चुके है, उसी तरह सलमान खान भी बिना शादी किये पिता बनना चाहते है।
Salman Khan also wants to be a father of children, Salman Khan wants to be a father without marriage, Salman Khan wants to be a father through surrogacy, Bina shadi ke baap banenge salman khan !
———-
➲ इस गेम के वजह से जा रही है बच्चों की जान, जानिए क्या है सच
➲ अब होने जा रहा है डायरेक्ट सरपंच चुनाव
अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Leave a Reply