SBI Net Banking Registration Kaise Kare, Internet Banking Activate Kaise Kare, How to Register Online SBI Net Banking in Hindi, एसबीआई नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करें.
दोस्तों यदि आप भारतीय State Bank of India यानी SBI के खाते धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि यह लेख केवल उन्ही लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो लोग घर बैठे यानी Online SBI Net Banking Registration या SBI Internet Banking Activation करना चाहते है.
SBI Net Banking Registration कैसे करे – SBI Internet Banking Activate कैसे करें
इस डिजिटल जमाने में अधिकतर लोग Online banking का इस्तेमाल करना चाहते है, और कर भी रहे है, यह आप भी भली भांति जानते है. क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर छोटे-मोटे कामों के लिए बैंक में जाना और घंटो लाइन में खड़े रहना हर किसी को पसंद नहीं है.
इसलिए अधिकांश लोग Online banking का इस्तेमाल करना पसंद करते है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आप Online banking के इस्तेमाल से अपना काफी सारा समय बर्बाद होने से बचा सकते है. क्योंकि Online banking की मदद से आप कई सारे काम घर बैठे कर सकते है. जैसे-
- ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिये घर बैठे Online money transfer कर सकते है.
- इंटरनेट बैंकिंग के जरिये घर बैठे अपना Bank statement check कर सकते है.
- ऑनलाइन स्टोर (App or website) से ऑनलाइन खरीदी कर सकते है.
- घर बैठे Mobile-DTH Recharge या कई तरह के Bill payment कर सकते है.
- अपने बैंक अकाउंट के हर छोटी-मोटी (Balance debit-credit) एक्टिविटी पर ध्यान रख सकते है.
- लगभग सभी तरह की बैंकिंग से रिलेटेड सुविधाओं का घर बैठे आनंद ले सकते है.
किसी भी बैंक की Net Banking Activate करने का हमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि बैंक में आने-जाने और घंटो लाइन में खड़े रहने का हमारा समय बच जाता है.
क्योंकि वर्तमान में लगभग सभी लोगों के Bank account open हो चुके है, इसलिए बैंकों में काफी मात्रा में भीड़ होती है, जिस वजह से हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है.
अगर आप SBI Net banking registration करते है और उसका इस्तेमाल करते है तो यकीनन आप अपना 80% समय बचा सकते है, और यह वह समय है जो आपको बैंक में आने-जाने और घंटो लाइन में खड़े रहने में गवाना पड़ता था.
SBI Internet Banking से जुड़ी जरुरी बातें
- जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आप SBI Net banking registration घर बैठे कर सकते है.
- इसके अलावा SBI Net banking registration करना भी बहुत ही आसान है.
- एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है.
- कोई भी वह व्यक्ति SBI Net banking registration कर सकता है, जिसका SBI में Account है.
- आप SBI Internet Banking का इस्तेमाल अपने निजी Computer या Smartphone में कर सकते है.
- ज्वाइंट खाताधारक SBI की इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं, उन्हें नेटबैंकिंग शुरू करने के लिए SBI की शाखा में जाना होगा.
SBI Net Banking Registration के लिए जरुरी 3 चीजे
- ATM Card / Debit Card
- Registered mobile number
- Bank account passbook
दोस्तों, यदि आप घर बैठे SBI Net banking registration or Activation करना चाहते है, तो आपके पास एसबीआई एटीएम / डेबिट कार्ड, बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की पासबुक होनी जरुरी है.
अगर यह तीन चीजे आपके पास मौजुद नहीं होगी तो आप घर बैठे SBI Net banking registration नहीं कर पायेंगे, इसमें तीनो चीजो की विशेष आवश्यकता होती है.
अगर यह तीनो चीजे अभी आपके पास मौजुद है तो चलिए Step by step आगे जानते है कि SBI Net Banking Registration कैसे करते है या SBI Internet Banking Activation कैसे करते है, इसके बारे में जरुरी जानकारी.
SBI Net Banking Registration कैसे करे?
Step – ❶ – SBI Net Banking Registration Kaise Kare
1. सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ इस वेबसाइट पर जाए. यह एसबीआई नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट है.
2. उसके बाद उस पेज में Personal Banking सेक्शन में New User Registration बटन पर क्लिक करे.
3. उसके बाद एक पॉपअप विंडो में मेसेज आएगा और लिखा होगा कि यह सेक्शन Retail customers के लिए है, तो वहां आपको Ok बटन पर क्लिक करना होगा.
4. फिर उसके बाद एक विंडो ओपन होगी, उसमें आपको New User Registration सिलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करना होगा.
Step – ❷ – SBI Net Banking Registration Kaise Kare
5. फिर उसके बाद User Driven Registration – New User यह फॉर्म ओपन होगा, उसमे आपको आपके खाता सबंधी जानकारी मांगी जायेगी. जैसे- Account number, CIF number, Branch code, Country, Registered mobile number आदि. साथ ही आपको Facility Required में वह आप्शन चुनना होगा, जो आप चाहते है. आप इसमें Full transaction rights, Limited transaction rights या View rights चुन सकते है. अगर आप SBI net banking के लिए Full transaction rights यह आप्शन चुनने है, तो अधिक अच्छा होगा, क्योंकि इसमें आपको अधिक आप्शन मिलेंगे.
6. इस फॉर्म में आपको आपके खाता सबंधी सभी जरुरी जानकारी सही और बैंक खाता पासबुक से जांच कर दर्ज करनी होगी, उसके बाद अंत में कैप्चा बॉक्स में Captcha code दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
7. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी और आपके बैंक खाते में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर एक OTP आएगा. वह OTP ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
8. अब फिर से एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको 2 आप्शन मिलेंगे, उसमे से पहला आप्शन यानी “I have my ATM card” यह आप्शन चुनना होगा, दूसरा जो आप्शन है वह बैंक से इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेशन करने के लिए है. इसलिए पहला आप्शन चुने और Submit बटन पर क्लिक करे.
9. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे अपने SBI ATM / Debit Card की डिटेल दर्ज करनी होगी. जैसे Card number, Card expire date, Card holder name, ATM pin और Captcha code आदि. फिर उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है.
Step – ❸ – SBI Net Banking Registration Kaise Kare
10. अब आपको एक टेम्पररी यूजरनेम दिया जाएगा, अब आपको टेम्पररी लॉग इन पासवर्ड बनाना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको बताया जाएगा कि आपने सक्सेसफुल्ली SBI Net banking registration कर लिया है, यूजरनेम और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर मिल जाएगा.
Step – ❹ – SBI Net Banking Registration Kaise Kare
11. फिर उसके बाद आपको https://www.onlinesbi.com/ इस वेबसाइट पर जाकर टेम्पररी यूजरनेम और टेम्पररी पासवर्ड के साथ लॉग इन करना है. वहां आपको New permanent username बनाने के लिए कहा जाएगा, वहां आपको अपने पसंद का New username बनाना है. जो यूजरनेम आप बना रहे हो, वो अवैलेबल है या नहीं यह भी जरुर देखना है, इसके लिए Check username availability बटन पर क्लिक करना. फिर उसके बाद “I accept Terms and Conditions” बॉक्स को टिक करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.
12. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होती है, उसमे आपको New Permanent Login Password बनाने के लिए कहा जाता है, वहां आपको अपने पसंद का New Login Password बनाना है, और Confirm बटन पर क्लिक करना है.
13. फिर उसके बाद और एक नई विंडो ओपन होती है, उसमे आपको प्रोफाइल सेट करना है, जिसमे आपको Profile password सेट करना है, जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Profile password यानी Transaction password है. उसके बाद Hint Question और Hint answer सेट करना है. फिर उसके बाद जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और अंत में Submit बटन पर क्लिक करना है.
14. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपको एक मेसेज दिखाई देगा कि आपने Profile password सक्सेसफुल्ली सेट कर लिया है. अब आप अपने SBI Net banking का इस्तेमाल कर सकते है.
दोस्तों इस तरह आप बिना बैंक जाए यानी घर बैठे, SBI Internet banking activate कर सकते है और उसका इस्तेमाल करके अपना काफी सारा समय बर्बाद होने से बचा सकते है.
SBI Internet banking के बारे में सावधानियां
- एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए अपना निजी कंप्यूटर या अपना निजी स्मार्टफोन इस्तेमाल करे.
- अपने एसबीआई खाते, एटीएम / डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
- विशेष रूप से ट्राझेक्शन करते समय जो OTP आपके मोबाइल पर आता है, वो किसी के साथ साझा न करें.
- कोई भी फ़ोन करके या ईमेल पर आपको आपके एसबीआई खाते, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी मांगे तो उसे न दे.
- जो मोबाइल नंबर आपके एसबीआई खाते में रजिस्टर है वो मोबाइल नंबर किसी को न दे, वो हमेशा अपने पास रखे.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “SBI Net Banking Registration कैसे करे – SBI Internet Banking Activate कैसे करें” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरिका
- एसबीआई बैंक में घर बैठे अकाउंट कैसे खोले
- बैंक नौकरी के लिए तैयारी कैसे करे
- एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे
- बैंक में नौकरी पाने के लिए टिप्स
- गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो क्या करे
- बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक कैसे करे
- बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे
- आपके खाते से सारे पैसे गायब कर सकता है यह वायरस
- आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं कैसे पता करे
## SBI Net Banking Registration Kaise Kare, Internet Banking Activate Kaise Kare, How to Register Online SBI Net Banking in Hindi, एसबीआई नेट बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करें.
sir SBI account me mobile number register nahi hai, to Kya internet banking active nahi hogi.
जी नहीं, आप पहले अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल रजिस्टर कर लीजिये, उसके बाद Try करे.
BOI (Bank of India Me Mera Net Banking Hai Sir Lekin Mere ID Password Dalne Par Net Banking Open Nahi Ho raha Hai To Kya Karna Chahiye Abhi Bank Bhi Bhid Rahati Hai.
जब आप यूजरनेम-पासवर्ड डालते है तो क्या Error आता है?