एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें? बिना बैंक जाए ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे? ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्थानांतरित करने का तरीका.
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के अकाउंट होल्डर है, तों आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकते है. आप अपना खाता एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है. आइये आगे जानते है, इसके बारे पूरी जानकारी.
एसबीआई बैंक खाता (SBI BANK ACCOUNT) ट्रांसफर करने की जानकारी
यदि आप किसी ट्रान्सफरिंग जॉब में है तों आप अक्सर चिंतित होते होंगे कि आपका बैंक खाता किसी दूसरे शहर के बैंक ब्रांच में ट्रांसफर कैसे होगा? लेकिन अब आपको ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है, अब आप आसानी से अपना बैंक खाता किसी दूसरे शहर के एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है.
भारतीय स्टेट बैंक ने उपभोक्ता की इस समस्या को दूर करने के लिए एक बहुत अच्छा ऑनलाइन तरीका शुरू किया है, जिससे आप बिना बैंक जाये अपना बैंक अकाउंट घर बैठे ही भारतीय स्टेट बैंक की किसी दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर सकते है.
बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए जरूरी बातें- Things needed for account transfer
- भारतीय स्टेट बैंक ने यह सुविधा केवल बचत खाता (saving account) होल्डर के लिए ही शुरू की है.
- इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है.
- आपका KYC (Know Your Client) बैंक में अपडेट होना आवश्यक है.
- इन सब चीजों के बाद आप अपने बैंक खाते को ऑनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं.
एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें? जाने तरीका
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें- Follow steps:
- ऑनलाइन बैंक खाते को स्थानांतरित करने के लिए, आपको SBI की वेबसाइट पर जाना होगा.
- सर्वप्रथम आप वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाए और पर्सनल बैंकिंग में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
- उसके बाद आपको पेज पर e services का विकल्प नजर आएगा, उस पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपको Transfer of savings account के आप्शन पर क्लिक करना है.
- आप जिस शाखा में ट्रांसफर करना चाहते हैं तों उसका कोड डालें और पुष्टि करले.
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर आने वाला OTP नम्बर दर्ज करे और सुब्मिट करे.
- बैंक आपसे कुछ दिनों का समय लेगी और आपका बचत खाता स्थानान्तरित हो जायेगा.
यह काफी सरल तरीका है आपके बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानान्तरित करने का. इस बात की ओर ध्यान दे कि बैंक खाता ट्रांसफर होने के बाद आपका खाता नम्बर वही रहेगा किन्तु IFSC का कोड बदल जायेगा.
इस पर जरुर धयान दे
- इस बात की ओर ध्यान अवश्य दे की जब आप ऑनलाइन प्रोसेस कर रहे हो, इस बीच अगर आपको कोई कॉल आये और वह व्यक्ति आपसे आपके बैंक संबंधित किसी भी किस्म की जानकारी मांगे तों आप इसे इग्नोर करे, उसे बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी न दे. एसबीआई भी इस बारे में कई बार अपने खाताधारकों कों अलर्ट करते रहती है. ऐसे फेक कॉल-मैसेज से सावधान रहने के लिए.
दोस्तों इंटरनेट के इस्तेमाल से हम काफी सारी काम घर बैठे ही कर सकते है, बस हमे थोड़ी सी इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए. आज की व्यस्त जिन्दगी में अगर कोई भी काम ऐसे ही आसानी से होते रहे तों हमे आगे अन्य कोई भी काम करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी.
हमारे घर में आज भी सभी सदस्य अपने कामों में व्यस्त रहते है. ऐसे में हमे जिम्मेदारी वाले काम ऑनलाइन के माध्यम से करने में काफी मदत हो जाती है. आपको इंटरनेट की जानकारी काफी आवश्यक है. आप गूगल के सहारे भी कई सारे काम सीख सकते है. कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी आप घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: ek branch se dusri branch me bank account transfer kaise kare? online bank account transfer kaise kare? bina bank jaye account number transfer karne ka tarika.