बिना बैंक जाए बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करे? बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे? कैसे जोड़े? मोबाइल नंबर पंजीकृत (Bank me mobile number registered) करने का तरीका.
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें (Bank me mobile number registered kaise kare)
Bank me mobile number registered kare: अब आप बिना बैंक जाए अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड कर सकते हैं. अब आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते में लिंक करने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है. यह काम आप घर बैठे या एटीएम जाकर कर सकते है.
आज हम इस लेख में बताएंगे कि बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे पंजीकृत करे? बैंक खाते से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे? इसके लिए आपको क्या करना होगा? कहा से कर सकते हैं? आदि. बता दें कि बहुत से लोग इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी तलाशते रहते हैं, यह लेख उनकी मदद के लिए ही लिखा जा रहा है.
एसबीआई बैंक खाते (SBI Bank Account) में मोबाइल नंबर कैसे ऐड करे?
आज हम यहां पर एसबीई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो इस तरीके के बारे में नहीं जानते हैं, जो लोग एसबीआई बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, जो लोग एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है.
आपको बता दें कि एसबीआई बैंक खाते में केवल 3 तरीके से ही मोबाइल नंबर जोड़ा जा सकता है. पहला- बैंक शाखा में जाकर और दूसरा- एटीएम मशीन के जरिये और तीसरा- नेटबैंकिंग के जरिये. हम यहां पर एटीएम मशीन एवं नेटबैंकिंग के जरिये बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करे? इसके बारे में जानने वाले है.
बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए जरुरी बातें
बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए आपको इन बिंदुओं पर गौर करने की आवश्यकता है, जो निम्नलिखित है.
- जिस मोबाइल नंबर को आप अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं वह अनिवार्य है
- यह सुविधा केवल बचत खाताधारकों के लिए ही उपलब्ध है.
- आपका केवाईसी (Know Your Client) बैंक में अपडेट होना जरूरी है.
- आपका नया नंबर सही और वैध होना चाहिए.
- आपके पास एटीएम कार्ड या नेटबैंकिंग होना जरुरी है.
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के दो तरीके इन हिंदी
बैंक शाखा में जाने के विकल्प को छोड़कर, बैंक खाते से हम अपने मोबाइल नंबर को दो तरीकों से पंजीकृत कर सकते हैं. पहला- नेट बैंकिंग द्वारा और दूसरा- एटीएम मशीन द्वारा. आइए सबसे पहले जानते हैं कि नेट बैंकिंग से अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में कैसे पंजीकृत करते हैं? इसके बारे में.
नेट बैंकिंग के जरिये बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें?
- बैंक खाते ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Log in करना होगा.
- उसके बाद ऊपर दिए गए Profile आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद वहां आपको Personal details ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब वहां आपको क्लिक करना है और वहां Profile password डालना है.
- उसके बाद आपका प्रोफाइल डैशबोर्ड खुलेगा उसमे आपको कई आप्शन दिखाई देंगे.
- उसमे से आपको मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प दिखाई देगा.
- इसमें से आपको OTP / ATM / Contact Center ये वाला विकल्प चुनना होगा.
- अब आपको वहां अपना नया मोबाइल नंबर 2 बार डालकर Submit पे क्लिक करना होगा.
- फिर वहां आपको IRTA (ATM) वाला विकल्प चुनना होगा और Proceed पे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद वहां आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और Proceed पे क्लिक करना है.
- फिर वहां आपको आपका एटीएम नंबर और नाम दिखाई देगा, उसके सामने Proceed पर क्लिक करें.
- उसके बाद वहां आपको अपनी कार्ड डिटेल दर्ज करना होगा और उसे Submit करना होगा.
- अब कुछ समय बाद आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में जुड़ जाएगा.
- एसबीआई नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com यह है.
इस तरीके से आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है. आइये अब आगे, एटीएम मशीन जरिये बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें?इस बारे में जानते है.
एटीएम मशीन जरिये बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करें?
- जिस बैंक में आपका खाता है, उसी एटीएम मशीन का उपयोग करना है.
- पहले एटीएम कार्ड मशीन में डाले वहां आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे.
- वहां आपको Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद अपना एटीएम पिन नंबर डालना है.
- फिर आपको Mobile number registration विकल्प चुनना है.
- फिर वहां आपको New registration पर क्लिक करना होगा.
- अब आप अपना नया मोबाइल नंबर डालें और Correct का आप्शन चुने.
- उसके बाद फिर से अपना मोबाइल नंबर डालें और Correct का आप्शन चुने.
- अब आपकी पूरी प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पे एक Reference Number और OTP कोड भेजा जाएगा उसे 567676 पर भेजना होगा.
- उदाहरण: ACTIVATE 8 डिजिट का OTP कोड 13 डिजिट का Reference Number
- ऐसे लिखे: ACTIVATE 12345678 1234567891011
ऐसे लिखकर 567676 पर भेजना होगा. अब थोड़ी ही देर में आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ जाएगा. इस तरह, आप एटीएम मशीन के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं.
दोस्तों, ये दोनों परखे हुए तरीके हैं. आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने एसबीआई बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर आसानी से जोड़ सकते हैं. अगर आप इसमें थोड़ी भी गलती करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा.
इस तरीके से भी कर सकते है बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड
यदि आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो नहीं करना चाहते हैं, तो आप एसबीआई बैंक शाखा में जाए. वहां मोबाइल नंबर पंजीकरण का फॉर्म भरें और उस फॉर्म को वहीँ जमा कर दे. ध्यान रखें, फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर अच्छी तरह जांचकर भरें. कई लोग अपने हस्ताक्षर भी नहीं करते हैं, इस वजह से उनका फॉर्म खारिज कर दिया जाता है.
जब आप बैंक में खाता खोलने जाते हैं, उस दौरान खाता खोलने वाले फॉर्म पर आपके 3 – 4 जगह हस्ताक्षर लिए जाते है. उस हस्ताक्षर के साथ आपका यह हस्ताक्षर मैच होना बहुत महत्वपूर्ण है, तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाता है. तभी आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक किया जाता है. पढ़े: SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने Bank me mobile number registered kaise kare? इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
Tags: बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड, मोबाइल नंबर लिंक, मोबाइल नंबर पंजीकृत, Bank me mobile number registered.
Nice information, useful for me
Mera mobail number bank account se jodna he
किस बैंक में अकाउंट है आपका?
यूनियन बैंक
क्या आपके पास ATM है, यदि है तो आप ATM के माध्यम से अपने खाते में मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है.
Arunmaurya
ARUN जी कृपया अपना सवाल लिखे..
S b I
Branch beohari
कृपया अपना सवाल पूरा लिखे-
बैंक के नंबर बदलना है
कौनसे बैंक में अकाउंट नंबर है?
Account mein mobile number register
कौनसे बैंक में आपका अकाउंट है?
Very nice wave side
999021XXXX update
Karana hai purvanchal gramin bank branch 1111
Purvanchal bank mobile number registration होम ब्रांच जाकर कर सकते है. या Purvanchal bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको MOBILE BANKING/MISSED CALL ALERT, BALANCE ENQIRY/SMS ALERT के लिए एक APPLICATION FORM भरना होगा. जल्द ही हम इससे सबंधित एक लेख प्रकाशित कर सकते है.
Bank of India
Bank of india (BOI) Mobile Number registration के लिए आपको BOI ब्रांच में ही जाकर Mobile Number registration form fill up करना होगा. फिलहाल Online Mobile Number registration नहीं कर सकते है.
SBI
इस आर्टिकल में, SBI में Mobile number registration कैसे करे? इसके लिए ही प्रोसेस बताई गई है, उसे फॉलो करे.
Hamara bank union bank of India hai hme apna mobile no update karna hai Kaise kare
Union bank of India mobile number registration or update करने के लिए आपको UBI के होम ब्रांच में जाना होगा, और वहां mobile number registration form भरना होगा. या फिर आप UBI के ATM मसीन से भी कर सकते है.
State bank of india
आर्टिकल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे ऐड करे, इसके बारे में जानकारी दी गई है.
Bank of India me
Bank of india (BOI) Mobile Number registration के लिए आपको BOI ब्रांच में ही जाकर Mobile Number registration form fill up करना होगा. फिलहाल Online Mobile Number registration नहीं कर सकते है.
Rajasthan marudhara gramin bank
Rajasthan marudhara gramin bank mobile number registration के लिए आपको अपनी होम ब्रांच में जाकर KYC Form या मोबाइल नंबर Register करने के लिए एक application देना होगा.
Hame bank khate me mobail nambar dena he
आपका किस बैंक में अकाउंट है?
Punjab National Bank
इसके लिए केवल PNB ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर और वह फॉर्म बैंक में सबमिट करके ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है, इसके लिए बैंक में जाना होगा.
Allhabad bank me atm se mo. No. Add hoga kya aur kaise
शायद Allahabad bank me ATM se mobile number registered नहीं होगा, इसके लिए आपको ब्रांच ही जाना होगा, फिर भी आप एक बार ATM जाकर देख सकते है, हो सकता है अभी सुविधा शुरू की गई हो.
Bank of Maharashtra
There are 2 ways:
—————–
1) Go to bank branch and give one application to register or update mobile number with the bank account mentioning your 10 digit mobile number and full account number.
I want to add my grandfather mobile number into the bank account but he is neither go to the bank nor sign due to suffering from diseas how can i update the number
कौनसे बैंक में अकाउंट है?
Sir muje nya mobail mum add karna He to muje username or password kha se dalna hoga
अगर आपके बैंक अकाउंट में Net banking फैसिलिटी एक्टिव होगी तो user id – password आपके पास रहेंगे. अन्यथा आप ATM मशीन या बैंक जाकर अपना नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है.
Mera mobile number link karwana hai plz
आपका अकाउंट कौन से बैंक में है?
Mera Mobile number link karwana hai plz
आपका अकाउंट किस बैंक में है?
Central Bank of India
Central Bank off India mein number add karna hai 770690XXXX
आप रघुवीर माह्तो का कमेन्ट चेक कीजिये..
Sir jo log padhe likhe nhi hai.Na he
Unka ATM hai Aur na Netbanking .
Unka apne phona se ghar baithe mobile number kaise link kare
Baroda Gramid bank hai
अगर खाताधारक के पास Baroda gujarat gramin bank mobile number registration के लिए ATM या Net banking नहीं है, तो वह घर बैठे अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर सकता. उसे ब्रांच जाकर ही फॉर्म भरना होगा.
अगर खाताधारक के पास Baroda gujarat gramin bank mobile number registration के लिए ATM या Net banking नहीं है, तो वह घर बैठे अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर सकता. उसे ब्रांच जाकर ही फॉर्म भरना होगा.
Mera mobile number link karvana h
कौनसा बैंक है?
Mobile number register karna 808101XXXX
कौनसे बैंक में आपका खाता है?
Bank of Maharashtra me mobail nambar link karna hai mo nambar 900943XXXX
>> ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है.
>> ATM मशीन के जरिये मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है.
>> NET BANKING के जरिये मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है.
mother account BOI mobile number register karna h help me
BOI Mobile Number registration
इसके लिए आपको BOI ब्रांच में ही जाकर Mobile Number registration form fill up करना होगा. फिलहाल Online Mobile Number registration नहीं कर सकते है.
Mobile number jodna Bank khata ke sath
आपका कौन से बैंक में अकाउंट है?
Sir I binda mahto central bank of India me mob number regret
Visit the nearby CBI atm and swipe your ATM card.
Now enter ATM Pin to proceed ahead.
Next click on others option available at the bottom part of the ATM screen
Next click on Mobile Reg option.
Now enter the mobile number and click on confirm. You need to confirm the same mobile number again.
Your mobile number will be registered successfully.
Purvanchal Bank account number mein mobile number register karne
Purvanchal bank mobile number registration होम ब्रांच जाकर कर सकते है. या Purvanchal bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको MOBILE BANKING/MISSED CALL ALERT, BALANCE ENQIRY/SMS ALERT के लिए एक APPLICATION FORM भरना होगा.
Central bank of india me mobile number kaise link kare
कमेंट में Raghuveer जी का कमेन्ट देखे..
SIR MERE SBI BANK ME ACCOUNT HAI USME MOBILE NO. REGISTER KONSE HAI PATA KARNA VO KESE KARE BINA BANK JAYE
मतलब कि आपने मोबाइल नंबर अकाउंट में ऐड किया था, लेकिन आप भूल गए की कौनसा मोबाइल नंबर ऐड किया था.. क्या आप यहीं कहना चाहते है?
HAA SIR VO BHUL GYA HU AB PATA KESE KARU KYUKI MUJHE ATM PIN GENERATE KARNE HAI ISLIYE AB BINA BANK JAYE KESE PATA KARU
बिना मोबाइल नंबर के ATM पिन जनरेट नहीं होगा. अगर आपके पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर मौजूद है जो आपने बैंक में दिए थे तो आप उन मोबाइल से BALANCE INQUIRY नंबर पर MISCALL देकर पता कर सकते है. जिस नंबर पर आपको BALANCE की जानकारी प्राप्त होगी, वो मोबाइल नंबर आपका बैंक में REGISTERED है. यदि वो नंबर आपके पास मौजुद नहीं है तो आपको बैंक की ब्रांच में जाकर नया मोबाइल नंबर ऐड करना होगा.
Hum apna account mai apna number jorna chalatai hai gramin bank mai
बैंक की शाखा में जाकर अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है.
Account me mobile number link krana h
आपका अकाउंट किस बैंक में है?
Bob bank me mobile number judebana h
Aap 3 tarike se BOB me mobile number jod ya change kar sakte hai.
1. BOB ke kisi bhi branch me jakar
2. Bank Of Baroda net banking se..
3. Bank Of Baroda mobile banking se..
मैं अपना बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहता हूं
BOI ब्रांच में जाकर Mobile Number Registration FORM भरे हो जाएगा. या इसके लिए अप्लीकेशन लिखकर बैंक ऑफ़ इंडिया में Mobile Number Registration कर सकते है.
Mo. No .apdetig. 808518XXXX
Mobile number register karna chahte hain
कौनसे बैंक में आपका अकाउंट है?
बड़ौदा राजस्थान chytrý ग्रामीण बैंक
इसके लिए बैंक जाकर आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
Muje atm ka nbar chaye
इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.
Which bank do you have an account with?
बैंक ऑफ इंडिया
BOI ब्रांच में जाकर Mobile Number Registration FORM भरे हो जाएगा. फिलहाल दूसरा कोई तरिका नहीं है.
Mera kailash and fathar name DEVRAM hai
Ok, आप अपना सवाल लिखिए.
Bhai mera
कृपया आप अपना सवाल लिखिए.
Mobile change karna hai
कौनसे बैंक में आपका अकाउंट है?
Mobile number register karna hai kaise karen
कौन से बैंक में है आपका अकाउंट?
999021XXXX update karna ha
Purvanchal bank
आप बैंक ब्रांच जाकर या Purvanchal bank की वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते है.
. बीओआई में मुझे मेरी बीवी के खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराना है जो भी मोबाइल से ऑनलाइन
ऑनलाइन कैसे लिंक होगा कृपया मदद करें
Bank of india (BOI) Mobile Number registration
इसके लिए आपको BOI ब्रांच में ही जाकर Mobile Number registration form fill up करना होगा. फिलहाल Online Mobile Number registration नहीं कर सकते है.
Benk of badoda
Bank Of Baroda Mobile Number Registration के लिए आपको इसकी BOB के ब्रांच में ही जाना होगा, वहां आपको Mobile Number Registration Form भरना होगा.
State Bank of India me mobile no lagana h kaise lagaye
आर्टिकल में इसके बारे में जानकारी दी गई है.
ग्राम जल खेड़ा तहसील राजपुर जिला बड़वानी भारतीय स्टेट शाखा पलसूद
आर्टिकल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे, इसके बारे में जानकारी दी गई है.
Mera bank of Maharashtra ka account hai par mobile number link nhi hai kaise kare
इसके लिए आपके होम ब्रांच में जाना होगा और मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आवेदन करना होगा.
SBI account me mobile number add karna hai par mere pass ATM nahi hai phir bi mobile number add Kar sakte hai kya
हां बैंक खाते में मोबाइल ऐड कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बैंक जाना होगा.
Sir Bank account me mobile number register karna hai.kaise kare please bataye sir
कौनसे बैंक में है आपका अकाउंट?
Bob me sms k through mobile no register kaise krenge
BOB में SMS के Through Mobile Number Register नहीं कर सकते है.
Maharashtra bank mai account hai to ye account ka mobile number kai se badale
इसके लिए आपको Maharashtra Bank की होम Branch में ही जाना होगा. और वहां जाकर मोबाइल नंबर Change करने के लिए एक Application/ Letter देना होगा.
Sir mere sbi khta me Mobile number jodna he
SBI के लिए आर्टिकल में दिया ट्रिक फॉलो करे..
Mobile number attachment karna h
कैसे बैंक में आपका अकाउंट है?
SBI Bank registration coming contact number bhej raha hun 626522XXXX
आप क्या कहना चाहते है?
Bank account mobile se link kare
कौनसे बैंक में आपका अकाउंट है?
Mera mobile number register karwana hai yah add karwana hai aur iske liye aap mere par dhyan jarur dijiyega taki ki mera bank account register number ho jana
कृपया आप आर्टिकल में दिए तरीके फॉलो करे..
My mobile nember 956012XXXX line Keran hai
Mujhemobile nember lineklinek Keran hai account mhe
कौन से बैंक में आपका अकाउंट है?
Madhya Bihar gramin Bank me Hara khata hai mobile number register karna hai
Madhya bihar gramin bank में mobile number registration के लिए कोई ऑनलाइन तरिका नहीं है, आपको बैंक की ब्रांच में ही जाकर इसके लिए mobile number registration फॉर्म भरना होगा या Application देना होगा.
Mobile number link Karna hai
कौनसे बैंक में खाता है?
Mera account number hai
Bank of Baroda
Mujhe mobile number link karna hai kya online mobile se ho sakta hai
इसके लिए आपको Bank of Baroda बैंक में ही जाकर Mobile number registration फॉर्म भरना होगा, या फिर आप net banking के जरिये change or update कर सकते है.
ईस एकाउंनट ढिलीट करना है 43250201101XXXX
इसके लिए बैंक जाकर आपको Account cancellation form भरना होगा या Application देना होगा.
SBI Bank account se mobile number registration karvna hai
आर्टिकल में बताये गए तरीके आजमाए..