एसबीआई की इस लोन योजना की पूरी जानकारी (SBI Loan Details in Hindi)
अगर आप अपने बच्चो को उच्च शिक्षा देना चाहते है लेकिन आपके पास बच्चो की पढाई के लिए पैसे नहीं है ऐसे में आपकी भारतीय State Bank of India मदद कर सकता है। आप अगर भारत में अपने बच्चो को उच्च स्तर की शिक्षा देना चाहते तो State Bank of India आपकी मदद कर सकता है, ये Bank आपको 20 लाख रूपये तक का लोन दे सकता है।
इसके अलावा अगर आप अपने बच्चो को देश के बाहर अर्थात विदेश में पढाना चाहते है तो इसके लिए State Bank of India आपकी मदद कर सकता है। विदेश में पढाने के लिए आपको State Bank of India 1.5 करोड़ रुपयों तक का लोन दे सकता है। इस लोन से आप अपने बच्चो को अच्छी सी अच्छी शिक्षा कराकर अपना व अपने बच्चों का सपना पूरा कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की State Bank of India ने क्या कोई नहीं Scheme शुरू की है। अगर आप ऐसा सोच रहे हो तो बिलकुल सही सोच रहे हो। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक Scheme शुरू की जिसके माध्यम से Education Loan प्राप्त करना आसान हो गया है।
यह भी पढ़े :
- 15 lakh रुपये तक का लोन देगा यह एप्प
- 5 lakh का लोन चाहिए तो यह एप्प करे डाउनलोड
- मिनटों में मिलेगा इस एटीएम से लोन
- 25 lakh का लोन कैसे पाए जाने यहां
- यह एप्प दे रहा है 2 लाख का लोन
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कौनसी योजना शुरू की है (What is the Scheme of State Bank of India)
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने SBI Global Ed-Vantage Scheme नामक एक योजना शुरू की है जिसके जरिये आप बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपयों तक का Education Loan प्राप्त कर सकते है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे। यहां क्लिक करने के बाद आप सीधे SBI Global Ed-Vantage Scheme के पेज पर पहुँच जायेंगे। आप वहां से इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एसबीआई ग्लोबल एड-वेंटेज स्कीम के तहत आप भारत में पढाई के लिए अधिकतम 20 लाख रूपये तक का Education Loan प्राप्त कर सकता है और विदेश में पढाई के लिए अधिकतम 1.5 करोड़ रूपये तक का Loan प्राप्त कर सकता है। ख़ुशी की बात ये है की यह लोन आप 15 साल की लंबी अवधि के लिए ले सकते है।
ऑनलाइन अप्लाई करे (Apply online)
एसबीआई ग्लोबल एड-वेंटेज स्कीम के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आप Online Application कर सकते है, Online Apply करने के लिए यहां क्लिक करे। इस Education Loan के लिए Apply करने से पहले आपको इस लोन के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। जैसे.. इस लोन के लिए क्या क्या दस्तावेज जरुरी है, इस लोन ब्याजदर कितना लगेगा, प्रोसेसिंग फीस आदि सभी जानकारी। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
Related keyword : देश विदेश में पढाई के लिए लोन चाहिए तो यह बैंक देगा आपको लोन, इस योजना के तहत 20 लाख से 1.5 करोड़ का लोन प्राप्त कर सकते है, पढाई के लिए लोन चाहिए तो यह खबर जरुर पढ़े, यह बैंक देगा आपको 20 लाख से 1.5 करोड़ तक का लोन जाने प्रोसेस। SBI Education Loan Scheme in Hindi
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।