AbleTricks.Com

Something New Every Day

AbleTricks.Com

Something New Every Day

Jobs and Career

जीवनी: सारा तेंदुलकर के बारे में रोचक बातें – Sara Tendulkar ki Jivani

सारा तेंदुलकर जीवनी, सारा तेंदुलकर बायोग्राफी, सारा तेंदुलकर के बारे में रोचक तथ्य, जाने सारा तेंदुलकर के बारे में, सारा तेंदुलकर के जीवन से जुडी कुछ ख़ास बाते. Sara Tendulkar ki Jivani in Hindi.

Sara Tendulkar ki Jivani

सारा तेंदुलकर प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी है. सारा तेंदुलकर उन सेलिब्रिटी बच्चों में से एक हैं जो लाइम लाइट से बहुत दूर रहती हैं. लेकिन कई बार उन्हें फिल्मों की स्क्रीनिंग में देखा गया है. इससे ऐसा लगता है कि सारा को फिल्मों का बहुत शौक है. इसके अलावा सारा को मां अंजलि के साथ इवेंट्स में भी कई बार देखा जाता है.

 

The biography of Sara Tendulkar

  • Real Name:  Sara Tendulkar
  • Father Name:  Sara Sachin Tendulkar
  • Mother Name:  Anjali Tendulkar
  • Brother:  Arjun Tendulkar
  • Hometown:  Mumbai, India.
  • Sara Tendulkar Date of birth:  12 October 1997
  • Sara Tendulkar Height:  163 cm – In Feet 5.4
  • Sara Tendulkar School:  Dhirubhai Ambani International School, Mumbai
  • Sara Tendulkar College:  University college of london

आइये अब आगे जानते है सचिन जी की बेटी सारा तेंदुलकर के जीवन से जुडी कुछ ख़ास बाते, रोचक तथ्य तथा रोचक जानकारी. Sara Tendulkar ki Jivani, Interesting fact about Sara Tendulkar.

 

सारा तेंदुलकर के बारे में रोचक बातें – Sara Tendulkar ki Jivani

🔘 सारा का पूरा नाम सारा सचिन तेंदुलकर है. सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई, भारत में हुआ है.

🔘 सारा के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है. जो एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर है. जिन्हें क्रिकेट के भगवान और रिकॉर्ड पुरुष भी कहा जाता है.

🔘 सारा तेंदुलकर की माँ का नाम अंजलि तेंदुलकर है और भाई का नाम अर्जुन तेंदुलकर है. अर्जुन सारा से 2 साल छोटा है.

🔘 जानकारी के लिए आपको बता दे कि सारा तेंदुलकर की मां अंजलि तेंदुलकर एक डॉक्टर हैं.

🔘 सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

🔘 सारा तेंदुलकर ने अपनी स्कूली शिक्षा “धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई” से पूरी की है और कॉलेज की पढ़ाई “युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन” से की है.

🔘 जानकारी के लिए आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है.

🔘 वर्ष 2018 में, सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और डिग्री भी हासिल की है.

🔘 उसके बाद उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिसकी वजह से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. सोशल मीडिया पर सारा की फोटोज को काफी पसंद किया गया था.

🔘 आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर सारा को 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और दिन-ब-दिन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

🔘 सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें उन्हें लोकप्रिय बना रही हैं, सोशल मीडिया पर उनकी छवि सेलिब्रिटी जैसी ही है.

🔘 खबरों के मुताबिक, सारा को नियमित रूप से मॉडलिंग के ऑफर भी मिलते हैं, लेकिन इस तरफ अभी तक सारा का कोई झुकाव सामने नहीं आया है.

 

यह भी जरुर पढ़े:

Tags: Interesting Fact about Sara Tendulkar, Sara Tendulkar ki Jivani, Sara Tendulkar Biography, Age, Date of birth, Height, Education

Related keyword: सारा तेंदुलकर जीवनी, सारा तेंदुलकर बायोग्राफी, सारा तेंदुलकर के बारे में रोचक तथ्य, सारा तेंदुलकर के जीवन से जुडी कुछ ख़ास बाते. Sara Tendulkar ki Jivani in Hindi.

यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े

देशभक्ति से जुड़े 5 डायलॉग जो आपके दिल में देशभक्ति जगा देंगे यह 10 फ़िल्मी डायलॉग जो आपको सफलता की ओर खीचते है
नासा के बारे में 10 रोचक तथ्य, जाने यहां माँ काली के बारे में 11 रोचक बाते, जो बहुत से लोग नहीं जानते
शेर माँ दुर्गा का वाहन कैसे बना, जाने यहां माँ दुर्गा की उत्पत्ति कैसे हुई, जाने यहां
महाभारत के अर्जुन के बारे में कुछ रोचक बाते महारथी कर्ण के बारे में कुछ रोचक बाते
भगवान् शिव शंकर के बारे में रोचक

इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।

पूजा एस

यह, एबलट्रिक्स डॉट कॉम के लिए नौकरी और शिक्षा से संबंधित लेख लिखती हैं. इन्हें पढ़ने-लिखने का बहुत शौक है. यह लंबे समय से एबलट्रिक्स डॉट कॉम के साथ जुड़ी हुई है. इनके लगभग सभी लेख पाठकों द्वारा पसंद किए जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *