Abletricks.com मे आज नया बैंकिंग ट्रिक्स लेकर आया है । हम आज इस लेख मे भारतीय बॅंक के कस्टमर केयर नं की जानकारी जानने वाले है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण लेख है, समय पर इस लेख की जरुरत हर किसी को पड सकती है। इस लेख को लिखने का कारण लोगों की मदद करना है, इस लेख द्वारे लोगों को सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी देना है।
बैंक के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी सभी लोगो को मालूम नही होती लेकिन समय पड़ने पर इसकी ज़रूरत सबको पड़ सकती है, इसीलिए हमने यह लेख लिखना ज़रूरी समझे।
.
बैंक के कस्टमर केयर नंबर की ज़रूरत कब और क्यो पड़ सकती है ?
१) जब भी हमे बॅंक अकाउंट सबंधी कोई समस्या हुई तो हम कस्टमर केयर मे संपर्क करके अपने समस्या का समाधान कर सकते है।
२) बॅंक की किसी भी योजनाओं के बारे मे जानकारी जानने के लिए हमे कस्टमर केयर नंबर की ज़रूरत पड़ सकती है।
३) बॅंक से जुड़े सभी समस्याओं के समाधान के लिए हमे कस्टमर केयर नंबर की ज़रूरत पड़ सकती है।
.
भारतीय बैंक के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी
Toll Free Number
State Bank Of India
Customer care no. 1800 425 3800
Bank Of india
Customer care no. 1800 22 0229
ICICI Bank
Customer care no. 1800 102 4242
Canara Bank
Customer care no. 1800 425 0018
Union Bank
Customer care no. 1800 22 22 44 अथवा 1800 208 2244
Central Bank Of India
Customer care no. 1800 200 1911
Bank Of Baroda
Customer care no. 1800 102 4455
HDFC Bank
Customer care no. 1800 227 227
IDBI Bank
Customer care no. 1800 200 1947
Punjab National Bank
Customer care no. 1800 122 222
Axis Bank
Customer care no. 1800 419 5959
Indian Bank
Customer care no. 1800 4250 0000
Uco Bank
Customer care no. 1800 103 0123
Federal Bank
Customer care no. 1800 420 1199
Yes Bank
Customer care no. 1800 2000
हम इन नंबर का प्रयोग करके बैंक से जुडी सभी समस्याओं का निराकरण कर सकते है। ऊपर दिए गए सभी Customer Care Number में समय के साथ बदलाव किया जा सकता है एव ऊपर दिए गए सभी Customer Care नंबर टोल फ्री है।
- फ़ेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए सभी फ्रेंड्स को एक साथ कैसे आमंत्रित (Invite) करे
- फ़ेसबुक ग्रूप मे सभी फ्रेंड्स को एक साथ कैसे जोड़े
- Uc union की सभी जानकारी हिंदी में
- फ़ेसबुक के सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट 1 क्लिक मे स्वीकार करे
- फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में कैसे Change करे
उपरोक्त सभी बड़ी सावधानी के साथ लिखी गई है, फिर भी जानकारी में अगर कोई त्रुटि है तो आप हमें आपका बहुमूल्य सुझाव जरूर दे, हम उसमे सुधारना कर देंगे।
अगर यह लेख आपको पसंद आये तो इस लेख को अपने सभी मित्रो में शेअर जरूर करे। और अगर इस लेख से जुड़ा कोई कुछ भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
Leave a Reply