Ration card ko aadhar se kaise jode? Ration card aadhar link kaise kare? How to link ration card to Aadhaar? Details in Hindi. राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे? राशन कार्ड को आधार से कैसे जोड़े? ये जानने के लिए, आगे पढ़े-

Ration Card Aadhar Link कैसे करे? जाने- क्या है तरिका
वर्तमान में, Ration card important documents में से एक है. जो Subsidy rate पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनाज और ईंधन का लाभ उठाने के लिए लोगों को दिया जाता है. राशन कार्ड देश में निवास का सबसे पुराना प्रमाण है और इसका आयडी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि अब राशन कार्ड को सरकार ने आधार से जोड़ने यानी आधार से लिंक करने का आदेश जारी किया है.
इससे पहले भारत सरकार द्वारा सभी प्रमुख दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, बैंक खाते, पीएफ खाते इत्यादि के साथ आधार कार्ड को लिंक करने आदेश जारी किया गया था. उसी तरह अब Ration card Aadhaar link करने का आदेश जारी किया गया है.
अब राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. यदि आपका Ration card Aadhaar link नहीं है, तो इसे जल्द से जल्द आधार लिंक करवा ले, क्योंकि इसके बिना अब आपको राशन भी नहीं मिलेगा. इसलिए राशन कार्ड को जल्द से जल्द आधार से लिंक करना जरुरी है.
राशन कार्ड के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय ने सभी राशन कार्डों को आधार अधिनियम के तहत आधार से जोड़ने का आदेश जारी किया है. सरकार का कहना है कि राशन कार्डों को आधार से जोड़ने के बाद फर्जी गतिविधियों को रोका जा सकता है.
आज हम इस लेख में, Ration Card Aadhar Link कैसे करे? राशन कार्ड को आधार से कैसे जोड़े? इसके बारे में आवश्यक जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं. निश्चित रूप से, यह लेख कई राशन कार्ड धारकों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े
- आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं, ऐसे जाने
- बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करने के तरीके
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- आधार कार्ड सिक्योर करने के तरीके के बारे में जाने
- आधार कार्ड के जरिये ऐसे ले 15 लाख रुपये का लोन
राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ओरीजनल राशन और उसकी फोटोकॉपी
- आपके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- आपके परिवार के मुखिया की पासपोर्ट आकार का फोटो
- बैंक खाता आधार लिंक नहीं होने पर बैंक खाते के पासबुक की एक फोटोकॉपी
Ration Card Aadhar Link कैसे करे? जाने- क्या है तरिका
यदि आप राशन कार्ड को आधार से जोड़ना चाहते है, लिंक करना चाहते है तो निम्नलिखित तरीकों का पालन करे-
>>> राशन कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी और परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर अपने गांव के पीडीएस केंद्र या राशन की दूकान पर जाएं.
>>> यदि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो अपने बैंक अकाउंट के पासबुक की एक फोटोकॉपी भी साथ लेकर जाए.
>>> यूआईडीएआई ने कहा है कि जब आप राशन की दुकान पर जाएंगे, तो वहां आापको बायोमेट्रिक मशीन पर फिंगरप्रिंट के लिए कहा जा सकता है. इसके जरिये वह आपकी जानकारी और आधार में दी गई जानकारी को मैच कर सकते हैं.
>>> यह प्रोसेस होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज मिलेगा, फिर उसके बाद राशन कार्ड से आधार लिंक होने पर एक और मेसेज आपके नंबर पर भेजा जाएगा.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Ration Card Aadhar Link कैसे करे ?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “How to link ration card to Aadhaar?” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां
Tags: Ration card ko aadhar se kaise jode? Ration card aadhar link kaise kare? How to link ration card to Aadhaar? Details in Hindi.
नमस्कार मी नाशिक पिंपळगाव बसवंत येथील आहे मला रेशन कार्ड नोंदणी करणे आहे सुनील वेरूळे फोन नंबर 982302XXXX
सुनील जी, आपण आपल्या सह्रराच्या त्या ठिकाणी जा जिथे राशन कार्ड चे काम केले जाते. आणि त्या नंतर तिथे राशन कार्ड करिता Apply करा.
Hamare gao ka rashan dukandar ekdam anadi hai, use kuch bhi nahi aata. wo bol raha hai. ye sab mujhe nahi aata bol raha hai.
उसे पूछे कि अगर आप नहीं करोगे तो कौन करेगा?
Anil Kumar
कृपया आप अपना सवाल लिखिए..
Mobile number link ration card
637698XXXX
यह प्रोसेस आपको ही करना होगा..
सर जी अगर हम अपने मोबाइल से ही राशन कार्ड पर मोबाइल नं लिक करना है तो उसे कैसे करे प्लीज हमे कोई इन्फृोमेशन बतइये
आप कौन से राज्य के रहने वाले है?
सर मेरा आधार नम्बर किसी ओर के अपडेट हो मेरे राशन कार्ड मे मेरा आधार नम्बर केसे अपडेट किया जाए
आप कौन से राज्य के निवाशी है?
Sir mera rasan card bahut purana hai beech mai ration card mahilao ke nam par hua tha par mai nhi karwa paya sir please btao ab kya karna pdega
क्या आप राशन कार्ड को अपने घर की महिलाओं के नाम पर कराना चाहते है?