वन नेशन वन राशन कार्ड, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम के फायदे (One Nation One Ration Card Ke Fayade) आगे पढ़े इस योजना के बारे में पूरी जानकारी.

One Nation One Ration Card Ke Fayade

आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं जो आपके और आपके परिवार के लिए बहुत फायदेमंद होगी. क्योंकि भारत सरकार ने ऐसी योजना शुरू की है. जिससे आप कहीं से भी अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकेंगे. उस योजना का नाम है “वन नेशन वन राशनकार्ड” (One Nation One Ration Card) इस योजना की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

आज हम इस लेख में “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना” से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. इस कार्ड योजना से गरीब लोग क्या लाभ उठा सकते हैं? इसके बारे में जानकारी देने जा रहा है.

 

वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना जानकारी (One Nation One Ration Card Scheme information)

“वन नेशन वन राशन कार्ड” यह एक योजना है जिसे भारत सरकार ने पूरे भारत में चलाने का एक बड़ा फैसला लिया है. यह योजना भारत के कुछ राज्यों में पहले ही लागू की जा चुकी है. इस योजना को शुरू करने के लिए, खाद्य मंत्री श्री राम विलास पासवान ने खाद्य सचिवों की बैठक में इस योजना को जल्द से जल्द पुरे भारत में लागू करने का निर्णय लिया है. पासवान जी ने बताया कि इस योजना का मकसद लाभार्थियों को स्वतंत्रता देना है ताकि वे किसी भी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहें. इस योजना के शुरू होने के बाद लोगों को राशन के लिए ज्यादा जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा.

आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से आपको राशन कार्ड दिया जाएगा, इस कार्ड के माध्यम से आपको देश के किसी भी क्षेत्र में राशन मिलेगा. यदि आप महाराष्ट्र के निवासी हैं और किसी अन्य राज्य में रहते हैं, तो भी आप इस कार्ड के माध्यम से वहां से राशन प्राप्त कर सकते हैं.

 

यह कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा होगा (This card will be connected to the Aadhaar card)

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) के तहत आपको एक कार्ड मिलेगा, यह कार्ड आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़ा होगा. भारत सरकार ने दावा किया है कि इस कार्ड के लॉन्च के बाद किसी को भी पहले की तरह लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी.

एक बार यह कार्ड बन जाने के बाद, आप भारत के किसी भी राज्य में आसानी से राशन प्राप्त कर सकेंगे. इस कार्ड के लागू होने के बाद, आपको एक ही राशन की दुकान से जुड़ने की आवश्यकता नहीं होगी. मतलब, आप किसी भी राशन की दुकान से राशन का सामान खरीद सकते हैं. इस राशन कार्ड के शुरू होने से ज्यादातर दुसरे राज्य में रहकर जॉब करने वाले लोगो को फायदा मिलेगा. इसके अलावा राशन की दुकानों में होने वाली चोरी और हेराफेरी से लोगो को काफी राहत मिलेगी और इससे उन्हें अपने हक़ का राशन आसानी से प्राप्त होगा.

 

वन नेशन वन राशन कार्ड का स्वरूप (One Nation One Ration Card Format)

बता दें कि वन नेशन वन राशन कार्ड आपके आधार नंबर से लिंक हो जाएगा. यह कार्ड आपके आधार कार्ड से जुड़ा होने के कारण, राशन में आपके साथ कोई बेईमानी नहीं होगी. यह कार्ड बिल्कुल आपके एटीएम जैसा होगा. जिसका उपयोग करना बहुत आसान होगा. साथ ही, यह आपके बैंक खाते से भी जुड़ा होगा. ताकि मासिक राशन के अनुसार कैशलेस भुगतान आपके बैंक खाते में दिया जाएगा.

 

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के फायदे (One Nation One Ration Card Ke Fayade)

इस कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं. लेकिन विशेष करके यह गरीब लोगो के लिए बहुत ही लाभदायक होगा. आइये आगे जानते वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से होने वाले फायदे के बारे में.

  1. इस कार्ड स्कीम के शुरू होने से चोरी और हेराफेरी के मामलो से राहत मिलेगी.
  2. पहले राशन दूकान वाला राशन को छुपाकर रखता था, लेकिन इस कार्ड के कारण यह नहीं हो पायेगा.
  3. यह कार्ड आपके आधार से जुड़ा होने के कारण सभी को अपने हिस्से का राशन मिलेगा.
  4. यह कार्ड बनने के बाद लाभार्थी किसी भी राज्य में रहकर अपने हिस्से का राशन वही पा सकता है.
  5. इस योजना का उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं.
  6. यह कार्ड भारत में एक राज्य के लिए एक ही होगा, यह कार्ड सभी के लिए समान होगा.
  7. पहले जैसे एपीएल, बीपीएल और पिला कार्ड ऐसे अलग अलग कार्ड नही दिए जाएंगे.
  8. इस कार्ड योजना के माध्यम से आप किसी भी दूकान से बंधे नही रहेंगे.
  9. अब राशनकार्ड धारक देश में किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकान से राशन खरीद पाएगा.
  10. दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी.
  11. इस कार्ड के शुरू होने से राशन विभाग में बढ़ने वाली भ्रष्टाचारी पर भी भारी लगाम लगेगी.

 

कब तक होगी यह योजना लागू (How long will this scheme apply)

यह योजना भारत सरकार की ओर से लागू किया जा रहा है और इसे पुरे भारत में जल्द से जल्द लागु करने का निर्णय केंद्र सरकार एवं खाद्य मंत्रालय द्वारा लिया गया है. यह योजना अभी कुछ राज्यों में लागू है. वह निम्नलिखित है. बाकि राज्यों में भी जल्द ही लागू की जायेगी.

  1. केरल
  2. महारष्ट्र
  3. राजस्थान
  4. आन्ध्र प्रदेश
  5. गुजरात
  6. कर्णाटक
  7. हरियाणा
  8. त्रिपुरा
  9. तेलगाना

 

इस योजना का वितरण ऑनलाइन ऑनलाइन होगा (The distribution of this scheme will be online online)

इस योजना में सभी लेवा-देवा ऑनलाइन किया जाएगा. क्योकी भारत के कुछ प्राइवेट गोदामों और भण्डारो में 6.12 करोड़ टन का अनाज कुछ 81 करोड़ लाभार्थियों को ही दिया जाता था. इसी धुंधलेपन को मिटाने के लिए सरकार ने इस योजना का वितरण ऑनलाइन कर दिया है. ताकि अनाज की खरीदी से लेकर उसकी बिक्री तक का सारा हिसाब और उसकी सूचि सरकार तक पहुच सके.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों इस लेख में हमने आपको “वन नेशन वन राशन कार्ड(One Nation One Ration Card) से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दी है. यदि फिर भी इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पुछ सकते है.

Author: Sagar

यह भी जरुर पढ़े

Tags: वन नेशन वन राशनकार्ड, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के फायदे, One Nation One Ration Card Ke Fayade, Benefits of One Nation One Ration Card Scheme.

7 thoughts on “वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम से मिलेंगे यह फायदे – One Nation One Ration Card”
  1. Rishbh Kumar Maurya says:

    फ्रॉड राशन दुकानदारों को सीधा जनता के हवाले कर देना चाहिए.

  2. Vishakha Gautam says:

    Ration dukan wale garib logo ka ration black me bech dete hai. inko saja milni chahiye.

  3. Dinesh chandra says:

    Am I make rashan card online

  4. बहुत कम राज्यों में यह सुविधा उपलब्ध है.

  5. Gomati Mishra says:

    Is card ko banana ke liye apply kaese karein

  6. Shriniwash Mishra says:

    वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
    किसी भी राशन कार्ड धारक को वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है सभी राज्य तथा केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंग करेगी इसके पश्चात इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आंकड़ों को उपलब्ध कराएगी तथा सभी पात्र नागरिकों को राज्य के तथा देश के किसी भी हिस्से से अपने हिस्से का राशन लेने के लिए पात्र बनाएगी .

  7. Jila bharatpur tehsil divas post mein doli nagla basohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *