बैंक अकाउंट में Aadhar card link करना अनिवार्य हो गया है, ये तो आप जान ही चुके होंगे। अगर Bank account में Aadhar number link नहीं है तो आपका Bank account निरस्त हो सकता है। इसलिए जल्द से आप अपने बैंक खाते मे अपना Aadhar number link कराये।
बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में आधार कार्ड नंबर लिंक करने के 3 आसान तरीके
Bank of India : How to link Aadhaar Card to Bank of India Account
जैसे की आप सभी जानते होंगे की, Government अपने सभी Important document को Digital बनाना चाहती है ताकि कोई Bogus document ना बना पाए। वर्तमान समय में एक जांच के अनुसार पता चला है की कई लोग फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर रहे है और उनके माध्यम से गलत काम कर रहे है, इसी को रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है, क्योंकि कार्ड पूरी तरह Digital और verified है।
आज हम इस आर्टिकल आपको बताएँगे की कैसे घर बैठे Bank account में Aadhar card number link कर सकते है, इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट में घर बैठे Aadhar card number link करने का आसान तरीका बताने वाले है। हम बिना बैंक जाए, अपने घर से ही आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक कर सकते है, शायद ये आप भी जानते होंगे लेकिन कैसे करते है ये आपको पता नहीं होगा। कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Bank account में Aadhar card number link करने की पूरी Process step by step बताने वाले है।
Read :ICICI Bank account me aadhar card number link करने के 2 तरीके, जानिये
Read :ICICI Bank account me aadhar card number link करने का सबसे आसान तरीका
Bank of India : How to link Aadhaar Card to Bank of India Account in Hindi
Bank of India Account Aadhaar Number Link करने के 3 आसान तरीके
पहला तरीका :
ATM Card से बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक ऐसे करे : इस लिंक पर जाए और जाने !
दुसरा तरीका :
Internet Banking से बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक ऐसे करे : इस लिंक पर जाए और जाने !
तीसरा तरीका
ऑफलाइन तरिका बैंक में आधार कार्ड नंबर लिंक करने का
Follow steps :
– सबसे पहले आप बैंक पासबुक, आधार कार्ड झेरोक्स, 1 पासफोटो एवं ओरिजनल आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जाए !
– अब वहां पर किसी अधिकारी को बैंक खाते में आधार लिंक करने का फॉर्म मागे !
– अगर बैंक में फॉर्म उपलब्ध नहीं है तो निचे दी हुई लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है !
Download aadhar linking form to BOI
– अब उस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जैसे – अपना नाम, अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि !
– उसके बाद उस फॉर्म में फ़ोटो चिपकाए और आधार कार्ड कॉपी के साथ बैंक में जमा करे, फॉर्म जमा करते समय ओरिजनल आधार कार्ड देखा जा सकता है !
– जब आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड सबमिट होगा तो आपके Registered mobile पर Aadhaar linking का मेसेज मिल जाएगा ! उस मेसेज में आपका बताया जाएगा की आपका आधार नंबर
आपके Bank of India में लिंक हुवा या नहीं या फिर कितना समय लगेगा आदि।
Read : Sms ke jariye bank account me aadhar number link इस तरह करे
Read : Internet banking se bank account me aadhar number link इस तरह करे
Read : SBI bank account me aadhaar card number
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Sir mere sister ka account b o I (dist)ramgarh jharkhand me 10 years pahle open hua tha or lagbhag 3 years pahle tak ATM se paise lenden hue ab WO apne sasural shift ho gai or unka kyc nahi hua account bank dwara band ho gaya hai us samay unka name ragini kumari tha fir jab adhar card or pan card bana to title change hokar ragini pathak ho gaya avi ek Chek tata steel se mila hai Jo ragini kumari ke name se hai ab kya karu kuch samajh nahi aa raha plz help me sir my mob number 9122034085
आप बैंक में जाए और इसके बारे में मेनेजर से बात करे ! मेनेजर आपको सही मार्गदर्शन करेगा !
Hello
Such a great and informative article.
My wife bank account link
आर्टिकल में तरीके बताये गए है, उन्हें फॉलो करे.