रेलवे नौकरी, ग्रेजुएट रेलवे जॉब-नौकरी, रेलवे भर्ती (Railway Jobs for Graduate) रेलवे सरकारी नौकरी (Railway Naukri) स्नातक रेलवे नौकरी.
भारतीय रेलवे विभाग देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है. अगर आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है. लेकिन इस विभाग में भी बहुत प्रतिस्पर्धा है, इसलिए आपको इस विभाग में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. बता दें कि रेलवे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके ही आप रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते है. रेलवे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.
रेलवे में ग्रेजुएट के लिए नौकरी (Job for Graduate in Railways)
आज के समय में, अगर आप किसी भी सरकारी विभाग में बड़े पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है, चाहे वह रेलवे विभाग हो या पुलिस विभाग या फिर बैंकिंग क्षेत्र क्यों न हो, ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है. बता दें कि ग्रेजुएट के लिए नौकरी के अवसर अधिक होते है. पिछले लेख में, हमने बताया था कि किन किन सरकारी विभागों में स्नातकों को नौकरी मिल सकती है. यदि आपने वह लेख नहीं पढ़ा है तो आप यहां क्लिक करके वह लेख पढ़ सकते है.
ग्रेजुएट के लिए रेलवे नौकरियां (Railway Jobs for Graduate)
आज हम इस लेख में “ग्रेजुएट के लिए रेलवे नौकरियां” (Railway Jobs for Graduate) कौन कौन सी है? इसके बारे में जानने वाले हैं. जैसे कि हमने उपर बताया कि ग्रेजुएट के लिए नौकरी के अवसर अधिक ही होते है, क्योंकि 10 वीं और 12 वीं के लिए होनेवाली सभी भर्ती में भी ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इसलिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर अधिक होते है.
बता दें कि इस वेबसाइट पर “10 वीं पास के लिए रेलवे नौकरियां” “12 वीं पास के लिए रेलवे नौकरियां” यह दोनों लेख पहले से प्रकाशित है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वो लेख पढ़ सकते है.
आइये अब आगे जानते है कि रेलवे भर्ती पात्रता के अनुसार ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए रेलवे में कौन सी नौकरियां है? इससे जुडी जानकारी.
आप ग्रेजुएट हैं तो रेलवे में आपके लिए यह है नौकरियां
- कमर्शल अप्रेंटिस (Commercial apprentice)
- ट्रैफिक असिस्टेंट (Traffic Assistant)
- ट्रैफिक अप्रेंटिस (Traffic apprentice)
- क्लर्क कम टाइपिस्ट (Clerk-cum-typist)
- अकाउट्ंस असिस्टेंट कम टाइपिस्ट
- गुड गार्ड (Good guard)
- असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (Assistant Station Master)
- पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police sub inspector)
इन पदों के अलावा, ग्रेजुएट उम्मीदवार 10 वीं, 12 वीं के बाद भर्ती किये जाने वाले पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आइए आगे जानते हैं कि उपरोक्त पदों के अलावा, स्नातक उम्मीदवार किन किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं? इसके बारे में.
ग्रेजुएट इन पदों के लिए भी आवेदन कर सकते है
- रेलवे टिकट कलेक्टर (Railway ticket collector)
- स्टेशन मास्टर (Station Master)
- रेलवे कॉन्स्टेबल (Railway constable)
- रेलवे क्लर्क (Railway Clerk)
- इंजन ड्राइवर (Engine driver)
- लोको पायलट (Loco Pilot)
- असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot)
- टाइपिस्ट (Typist)
- कमर्शल क्लर्क (Commercial Clerk)
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
- टिकट एग्जामिनर (Ticket examiner)
- ट्रेन क्लर्क (Train clerk)
- जूनियर क्लर्क (Junior clerk)
- ट्रैक मैन (Track man)
- रेलवे गेटमैन (Railway gateman)
- हेल्पर (Helper)
- पॉइंट्समैन (Pointsman)
- रेलवे स्वीपर (Railway sweeper)
- हॉस्पिटल अटेंडेंट (Hospital attendant)
- स्टोर कीपर (Store keeper)
- गुड गार्ड्स (Good guards)
- सिग्नल मेंटेनेंस (Signal maintenance)
ग्रेजुएट उम्मीदवार रेलवे में इन सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं. चाहे वे फिर किसी भी शाखा से ग्रेजुएट क्यों न हो, वे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. रेलवे में नौकरी कैसे पाए? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने ग्रेजुएट के लिए रेलवे नौकरियां (Railway Jobs for Graduate) इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: रेलवे नौकरी, ग्रेजुएट रेलवे जॉब-नौकरी, रेलवे भर्ती (Railway Jobs for Graduate) रेलवे सरकारी नौकरी (Railway Naukri) स्नातक रेलवे नौकरी.
Ajit Maurya says
बाप रे रेलवे में इतने सारे पद होते है क्या? आज पता चला इसलिए रेलवे बार बार Vacancy निकालता है. इतनी काम की जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद.