बिना एग्जाम-इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी (Railway Job without exam-interview) रेलवे में सीधी भर्ती, बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी पाए. आगे पढ़े पूरी जानकारी.


Railway Job without exam-interview

बिना एग्जाम-इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी (Railway Job without exam-interview)

क्या आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं? क्या आप रेलवे एग्जाम और इंटरव्यू में असफल हो जाते हैं? यदि हाँ, तो यह जानकारी आपके लिए ही है. क्योंकि अब आपको “रेलवे में बिना परीक्षा और साक्षात्कार के” नौकरी मिल सकती है. जीं हां, यह बिलकुल सच है, अब आप बिना एग्जाम और इंटरव्यू दिए रेलवे में नौकरी पा सकते है, जिसके लिए अभी कुछ दिनों पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

बहुत से लोग रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखते हैं, रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी भी करते हैं, लेकिन फिर भी वे रेलवे परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, ऐसे में इस सुवर्ण अवसर को गवाना उनके लिए नुकसान दायक हो सकता है, क्योंकि ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है और यह सुवर्ण अवसर काफी सीमित समय के लिए ही है. इसलिए देर न करे और जल्द से जल्द नौकरी के लिए आवेदन करे.

अब आपके सामने, बिना एग्जाम और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका है. अब आप रेलवे में डायरेक्ट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और बिना परीक्षा और साक्षात्कार का सामना किये रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते है. बता दें कि रेलवे में हर साल भर्ती होती है, लेकिन रेलवे में बिना परीक्षा और साक्षात्कार के भर्ती बहुत कम होती है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह मौक़ा आईटीआई होल्डर, 10 वीं पास, 12 वीं पास बेरोजगार, जो रेलवे नौकरी के इच्छुक है, उन उम्मीदवारों के लिए है. साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 3584 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमे नीचे दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

 

बिना परीक्षा-साक्षात्कार के रेलवे में नौकरी (Railway Job without exam-interview)

बिना परीक्षा और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है, दक्षिण मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 3584 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 2019 के अंत तक है, यानी 31 दिसंबर, 2019 तक है.

 

रेलवे भर्ती की जानकारी (Railway recruitment information)

  • ये भर्तियां कैरिज वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए की जा रही है.
  • भर्तियां फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक रेफ्रिजेशन, एसी, पास्सा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कारपेंटर, वेल्डर, मेडिकल लैब टेक्निशियन, वायरमैन जैसे पदों पर निकली हैं.
  • कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208 पद.
  • सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 पद.
  • सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 पद.
  • यह डायरेक्ट भर्ती टोटल 1208 + 723 + 1654 = 3584 पदों के लिए हो रही है.
  • जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

 

रेलवे नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • इस रेलवे भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • 12वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • कुछ पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं, 12वीं विज्ञान विषय से पास होना चाहिए.

 

कैरिज वर्क्स पेरम्बूर भर्ती

  • फ्रेशर्स के लिए 80 पद, MLT की 20 पद और एक्स-आईटीआई कैटेगरी में 1108 खाली पद हैं.
  • उम्मीदवार विज्ञान वर्ग से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई होने चाहिए.
  • आयु 15 से 24 वर्ष तक. फ्रेशर्स के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष तक और एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 वर्ष तक है.
  • यहां क्लिक करके भर्ती अधिसूचना देखे.

 

सेंट्रेल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक भर्ती

  • पोनमलाई में फ्रेशर्स और ITI वालों के लिए 308 पद.
  • त्रिचुरापल्ली डिवीजन में ITI उम्मीदवारों के लिए 259 पद.
  • मदुरै डिवीजन के लिए 100 पद.
  • इसके लिए उम्मीदवार 50% के साथ 10वीं पास एवं ITI पास होना चाहिए.
  • आयु 15 से 24 वर्ष तक. फ्रेशर्स के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष तक और एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 वर्ष तक है.
  • यहां क्लिक करके भर्ती अधिसूचना देखे.

 

सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप भर्ती

  • पोडानुर में 1654 पदों के लिए भर्ती हो रही है.
  • इसमें उम्मीदवार 50% के साथ 10वीं एवं ITI पास होना चाहिए.
  • आयु 15 से 24 वर्ष तक. फ्रेशर्स के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष तक और एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 वर्ष तक है.
  • यहां क्लिक करके भर्ती अधिसूचना देखे.

 

आवेदन कैसे करें (How to apply)

  • नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन 01/12/2019 से 31/12/2019 तक कर सकते है.
  • इच्छुक उम्मीदवार https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Railway Job without exam-interview

 

चयन कैसे होगा (How will the selection)

  • उम्मीदवारों का चयन योग्यता सूची, मेरिट सूची के आधार पर होगा. 
  • निम्नलिखित लिंक जाकर भर्ती अधिसूचना देख सकते है और इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex

 

अंतिम शब्द (Last Word) Railway Job without exam-interview

दोस्तों, इस लेख में हमने, बिना एग्जाम-इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Railway Job without exam-interview यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.



यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: बिना एग्जाम-इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी (Railway Job without exam-interview) रेलवे में सीधी भर्ती, बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी पाए.

Keyword: Bina exam-interview ke railway me naukri paye, Railway Job without exam-interview, direct job, sidhi bharti.

4 thoughts on “बिना एग्जाम-इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी | Railway Job without exam-interview”
  1. Rishikesh Gondwane says:

    Bina exam/pariksha aur interview ke railway naukri. ye to good news hai. lekin isme job pana itna aasan nahi hoga. bahut se aavedan kiye jayenge. mai bhi apply kar raha hu. meri age 20 years hai, mai 12th pas hu pcm se, kya mai eligible hu.

  2. Shakti Deshpande says:

    Kya sach me exam aur interview ke bina job mil jayegi. mai 2 bar railway exam fail ho chuka hu. is bar bhi apply kar raha hu. mai Graduate hu. apply kar sakta hu na.

  3. हां, आप आवेदन कर सकते है, आप पात्र है.

  4. हां, आप आवेदन कर सकते है, आप पात्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *