प्रधानमंत्री से ज्यादा वेतन है इन कर्मचारियों का, (PM Se Jyada Salary Pane Wale Karmchari), इन सरकारी कर्मचारियों को मिलती है पीएम से ज्यादा सैलरी. आगे पढ़े, पूरी जानकारी.
प्रधानमंत्री से ज्यादा है इन कर्मचारियों का वेतन (PM Se Jyada Salary Pane Wale Karmchari)
भारत में प्रधानमंत्री का पद भारतीय संघ के शासन प्रमुख का पद है. प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यपालिका का प्रमुख होता है और सरकार के कार्यों के प्रति संसद को जवाबदेह होता है. भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद् का प्रमुख और राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है.
“प्रधानमंत्री” हमारे देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पद हैं. कई लोग कहते है, जितना बड़ा पद उतनी अधिक सैलरी. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार के कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी है जो प्रधानमंत्री से भी अधिक सैलरी प्राप्त करते है. क्योंकि सातवा वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के सैलरी में वृद्धि हुई है.
कई लोग अंदाजा लगाते होंगे कि प्रधानमंत्री देश के प्रमुख व्यक्ति है, इसलिए उनका वेतन सबसे ज्यादा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है, कई सरकारी कर्मचारी प्रधानमंत्री से भी ज्यादा वेतन प्राप्त करते है. क्या आप जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कितना वेतन लेते है? यदि नहीं तो यहां जाने–
प्रधानमंत्री का वेतन (Prime Minister’s salary)
जुलाई 2013 में एक आरटीआई के जरिए मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री की कुल सैलरी 1 60,000 रुपए प्रतिमाह है.
- प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50,000 रूपये है.
- व्यय भत्ता 3000 रूपये.
- रोजाना भत्ता 2000 x 31 = 62,000 मासिक रूपये.
- निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000 रूपये.
इस हिसाब से हमारे देश के प्रधानमंत्री एक महीने में केवल 160,000 रुपये ही वेतन लेते है. लेकिन कई ऐसे सरकारी कर्मचारी है जो प्रधानमंत्री से दुगना वेतन प्राप्त करते है. आइये उन सरकारी कर्मचारियों के बारे में जानते है, जिनकी सैलरी देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है.
से ज्यादा है इन कर्मचारियों का वेतन (PM Se Jyada Salary Pane Wale Karmchari)
- केंद्रीय कैबिनेट सचिव (Union Cabinet Secretary)
- मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)
- मुख्य लेखा परीक्षक (Lead auditor)
- आरबीआई के गवर्नर (RBI Governor)
- रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor of Reserve Bank)
- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Supreme Court)
- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of High Court)
- हाईकोर्ट के न्यायाधीश (High Court Judge)
1. केंद्रीय कैबिनेट सचिव का वेतन
वर्तमान में, केंद्रीय कैबिनेट सचिव का मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन 90 हजार रुपए प्रति माह था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
2. मुख्य चुनाव आयुक्त का वेतन
वर्तमान में, मुख्य चुनाव आयुक्त का मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन इतना नहीं था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
3. मुख्य लेखा परीक्षक का वेतन
वर्तमान में, मुख्य लेखा परीक्षक का मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन इतना नहीं था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
4. आरबीआई के गवर्नर का वेतन
वर्तमान में, आरबीआई के गवर्नर का मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन 90 हजार रुपए प्रति माह था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
5. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का वेतन
वर्तमान में, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन 80 हजार रुपए प्रति माह था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
6. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का वेतन
वर्तमान में, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का मासिक वेतन 2.8 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन इतना नहीं था, लेकिन अब 2.8 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
7. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का वेतन
वर्तमान में, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन इतना नहीं था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
8. हाईकोर्ट के न्यायाधीशो का वेतन
वर्तमान में, हाईकोर्ट के न्यायाधीशो का मासिक वेतन 2.5 लाख रुपए है. सातवां वेतन आयोग लागू होने से पहले इनका वेतन इतना नहीं था, लेकिन अब 2.5 लाख रुपए प्रति माह हो गया है.
- इसके अलावा देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का वेतन भी देश के प्रधानमंत्री से कई ज्यादा है.
- यहीं नहीं, देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विधायको का वेतन भी प्रधानमंत्री से ज्यादा ही है.
अंतिम शब्द (Last Word) PM Se Jyada Salary
दोस्तों, इस लेख में हमने, “प्रधानमंत्री से ज्यादा है इन कर्मचारियों का वेतन” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “PM Se Jyada Salary Pane Wale Karmchari” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी
- मुख्यमंत्री की नियुक्ति, वेतन और कार्य
- मोदी सरकार के नए कैबिनेट मंत्री
- नवनिर्वाचित राज्य मंत्रियों की सूची
- प्रधानमंत्री का मासिक वेतन
- प्रधानमंत्री को लेटर कैसे लिखे
- नरेन्द्र मोदी जी से संपर्क कैसे करे
- देवेन्द्र फडनविश जी से संपर्क कैसे करे
- योगी आदित्यनाथ जी से कैसे संपर्क करे
- सभी सरकारी योजनाओं की सूची
Tags: प्रधानमंत्री से ज्यादा वेतन है इन कर्मचारियों का, (PM Se Jyada Salary Pane Wale Karmchari ), इन सरकारी कर्मचारियों को मिलती है पीएम से ज्यादा सैलरी.
Rina Gupta says
The PM of our country is the best PM of the world.
Ashu Goshwami says
Government employees should not pay this much salary, it should be less than PM.
Garima Pandey says
PradhanMantri se jyada salary kisi ko dene ki jarurat nahi hai. Kisi ko bhi 1 lakh se jyada salary nahi dena chahiye.
Mere khayal se 1 lakh rs salary walo ko 50,000 se jyada salary dena chahiye. Aur jinki salary 5,0000 hai unhe 25,000 dena chahiye. Unhi paiso se sarkar jyada logo ko job dila sakti hai. Isase berojgari bhi kam ho jayegi. 1lakh logo ki jagah 2 lakh logo ko naukri mil jayegi.
Shivanand Patil says
Sahi kaha Garima ji aapne. Agar govt employees ki salary 50% ki jaye to 5 lakh logo ki jagah 10 lakh logo job milega. Aur 20 lakh ki jagah 40 lakh logo ko job milega. Bahut achcha idea h.