ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये, ऑनलाइन बनाये परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, (Permanent Driving License Kaise Banaye) ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जानकारी
आज हम इस लेख में सीखेंगे की, परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है? कई सारे ऐसे लोग है जिन्हे परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है इसकी जानकारी बिल्कुल भी नहीं होती है. इस स्थिति में वो एजेंट लोगो को अपनी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पैसे भी देते है. एजेंट परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अतिरिक्त पैसे वसूल कर लेते है.
आज जो हम जो जानकारी देने जा रहे है जिससे आप खुद ही अपनी ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे, तो चलिए “कैसे बनाई जाती है परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) इसके बारे में जानते है.
स्थायी लाइसेंस कैसे बनाये (Permanent Driving License Kaise Banaye)
- बता दें कि स्थायी लाइसेंस बनाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनाना होता है उसके बाद आप स्थायी लाइसेंस बना सकते है.
- लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाये ऑनलाइन : यह लेख पढ़िए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाई जाती है? इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.
स्थायी अर्थात परमानेंट लाइसेंस बनाना बहुत आसान है आप इसे दो तरीकों से सकते है. यदि आपने लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर लिया है तो उसके 1 से 6 महीने के बीच आप परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये?
ऑफलाइन प्रक्रिया: परिवहन कार्यालय में जाकर एक फॉर्म भरना होता है उसमे लर्निंग लाइसेंस के साथ दो आयडी और एड्रेस प्रूफ जोड़ना होता है और कुछ फीस देनी होती है वह सबमिट करने के बाद आपका ड्राइविंग टेस्ट होता है उसके बाद आप परमानेंट लाइसेंस प्राप्त कर सकते है.
बिल्कुल इसी तरह ऑनलाइन की भी प्रक्रिया होती है. सड़क परिवहन मंडल की वेबसाइट पर जाकर, New Driving License के लिए अप्लाई करना होता है. लर्निग लाइसेंस नंबर एंटर करके, एक फॉर्म फिलअप करके, उसमे डॉक्यूमेंट अटैच कर ऑनलाइन फीस जमा करके, अप्पोइन्मेंट लेकर परिवहन कार्यालय में जाकर, ड्राइविंग टेस्ट देकर स्थायी/परमानेंट लाइसेंस प्राप्त कर सकते है. इस तरह आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर कुछ ही दिनों में प्राप्त कर सकते है.
अगर “Permanent Driving License Kaise Banaye” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है.
यह लेख भी पढ़े:
Tags: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये, Permanent Driving License Kaise Banaye in Hindi, New Driving License in Hindi.
Agar mera learning licence expire ho Gaya hai to kya Karu .
Hamko fir se paper Dena hoga ya usi par parmanent DL ban jayega
उसी से हो जाएगा लेकिन कुछ फ़ोर्मालिटी करनी होगी. इसकी अधिक जानकारी आप अपने सिटी के RTO Office ले सकते हो.
Mujhr learning mil gayi h mujhe ab pakka licence banane ke liye car le jani hogi kya ?
जी हां जरुरी है, लेकिन कुछ कुछ लाइसेंस सेंटर में कार मौजूद होती है. आप वहां जाके पूछताछ करे.
Kitna din ma permanent licence ghar pa ata ha
45 दिनों के अन्दर मिल जाता है.
apply karte smay galti se moter scycle elect ho gya toh ab use kese lmv kre
Application submit हो गया या होने को है. आप किस वाहन के लिए लाइसेंस बना रहे है.
Mene kal permanent license apply kiya h to mujhe massage kab aayega mere dl ka mtlb mera dl ka number kitne din me online aa jayega
क्या आपने ऑनलाइन अप्लाई किया है?
Ha
कृपया आप अपना पूरा सवाल लिखे.
Learning jama karne ke bad. Kitane din me parmanent licence mil jata hai.
अधिकतम 45 दिनों के अन्दर मिल जाता है.
Mera learning licence mil gaya Lekin abi trail ka oppnment nahi aaya eskeliye kya karu 6 month hone wLa hai
इसके लिए आप डायरेक्ट RTO ऑफिस जाए और ट्राइल के लिए फॉर्म करे..
Larnig license permanent kaise kare
RTO ऑफिस जाकर ट्राइल के लिए form भरिये और ड्राइविंग टेस्ट दीजिये, हो जाएगा.
Bhai document fill krte vakt
Lerner licence k doc. No. M kya likhna hh?
Learning number dalo bhai
Maine learning license k baad fee b de Di or driving me b pass hogya Dl kitne Dino baad aata hai or
45 दिनों के अन्दर..
Mara paas learning licence nhi ha. . Ma kya karu . Direct parmanent licence nhi bana sakta kya.
Please fast reply.
And give me your contect number i want to ask you soms question.
Thanks.
नहीं, लर्निंग जरुरी है.
Mere pass liance hai light Jo ki Mai tr Karna Chahta Hu kause hoga aur kitana time lagega .
कृपया अपना सवाल स्पष्ट लिखे.. Light and tr
Mera LL lisense hai par jo agent bana raha tha o bhag gaya to muze DL kese mil sakta hai or Kitna pessa Jayga banane may piz bolo
हां मिल जाएगा. कौन सी व्हीलर का लाइसेस बना रहे है? उससे डिपेंड करता है कि कितना पैसा लगेगा.
bhai me driwing test de chuka hu ab kitne time lage ga mera licance aane me
45 दिनों के अन्दर मिल जाएगा.
mere pass Learning licence h jma kese hoga?
उसका नंबर एंड कॉपी अपलोड कर सकते है. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म भरते समय..
Bhai learning licence ke aane kr baad hum kitne din baad permanent licence ke liye apply kr sakte hai
Learning Licence मिलने के एक महीने बाद आप परमानंट Licence के लिए अप्लाई कर सकते है.
Permanent licence banana be ke kitna din Baad havy bantam hai
लर्निंग लायसेन्स के 1 से 6 महीने के बीच बना सकते है.
मेरा learning licence आए 35दिन हो गया है
अब मै perement licence ke liye apply
कर दिए है और फिस जमा कर दिए है
अब कितना दिन लगेगा आने मे perement licence
को
45 दिनों के अन्दर Permanent licence मिल जायेगी.
Two manth ho Gaya abhi tak Nahi Aaya permanent licence number
आप जिसके तहत ये लाइसेन्स बनाया था, उससे जाकर मिले.
Mujhe dl banwani hai kon si option sahi hai offline ya online
Offline ही बेस्ट है.
sie without test hum kaise kar sakte hai pass driving test
Without test नहीं होगा.
Sir parmnent kaise Kare hamare pass larning लाइसेंस है
उसके लिए आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा.
Bina padhe likhe ko lisence banvana ho to Kya Kare.?
अभी तो आठवी पास से कम पढ़े लोग भी ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है. सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आठवीं तक की पढ़ाई की अनिवार्यता हटा दी है.
2 and 4 weelar ka bana raha hu lisense
1500 रुपये तक हो जाएगा.
learning licence ki fees kya hoti hai permanent licence ki fees kya hoti haiParmanut licence kitne din mein a jaega
आप कौनसे वाहन की learning licence बना रहे है? 45 दिनों के अन्दर permanent licence मिल जाती है.
Online exam kaise hoti hai
कुछ जरुरी सवालो के जवाब चुनना होता है.
Mera learning kicense 12.12.2017 ko expire ho gaya…ab kya mujhe suru se learning banwana padega
Yes, apko fir se lerning banani hogi.
Second text (permanent) ke kitne din baad Driving licence bankar aa jata hai
45 दिनों के अन्दर Licence मिल जाता है..
Mujhe learning license bnana he kripya Meri madad kre sir
RTO ऑफिस जाकर आवेदन करे.
Sir mai LL valid khatm bad test diya hai kya mujhe dl milega
Ha milega.