आज हम इस लेख में PenDrive tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – PenDrive Bootable Kaise Banaya Jata Hai : पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने का सबसे आसान तरीका।

Bootable PenDrive

Bootable PenDrive की जरुरत कब होती है?

When is the need for Bootable PenDrive : कई कंप्यूटरों / लैपटॉप में सीडी / डीवीडी रोम नहीं होता है अथवा ख़राब हो जाता है ऐसे स्थिति में यदि हमें Computer Format करना रहता है तब हमें Bootable PenDrive की आवश्यकता हो सकती है।

Computer में New Window Install करने के लिए Bootable PenDrive की आवश्यकता हो सकती है। Computer में Operator system परिवर्तन करने के लिए Bootable PenDrive की आवश्यकता हो सकती है।

PenDrive को Bootable बनाना बहुत आसान है। वैसे तो PenDrive को Bootable बनाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम इस लेख में PenDrive को Bootable बनाने का सबसे आसान तरीका जाननेवाले है। आप इस ट्रिक को फॉलो करके बहुत ही आसानी PenDrive को Bootable बना सकते है।

 

PenDrive को Bootable बनाने का सबसे आसान तरीका

The easiest way to make PenDrive Bootable : जैसे की हमने ऊपर बताया है की पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के कई सारे तरीके है। उसी तरह हम आज यहां पर एक अनोखा तरीका जानने वाले है PenDrive को Bootable बनाने का, जिससे हम बहुत ही आसानी अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बना पाएंगे। आगे जानिए कैसे बनाया जाता है पेन ड्राइव को बूटेबल।

 

PenDrive को Bootable बनाये इस आसान तरीके से

Make PenDrive Bootable In This Easy Way : पेन ड्राइव बूट करने योग्य बनाने के लिए आपके पास कम से कम 8 GB PenDrive होना आवश्यक है तथा Window ISO File भी जरुरी है।

यदि आपके पास Window ISO File नहीं है तो आप अपने किसी मित्रो से मांग लीजिये अथवा इंटरनेट से डाउनलोड भी कर सकते है, नीचे इसके लिंक्स दिए गए है। इस फाइल का साइज 4 GB तक रहता है, इसलिए यह फाइल आप अपने मित्रो से भी मांग सकते है।

 

पेन ड्राइव बूट करने योग्य बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

Follow the steps below :

–> सबसे पहले Rufus Software डाउनलोड करें।

–> यहा से Rufus Software डाउनलोड करे।

–> अब इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ओपन कर लीजिये।

–> उसके बाद पेन ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

–> अब उस सॉफ्टवेयर में सबसे ऊपर Device विकल्प में PenDrive सिलेक्ट करें।

–> उसके बाद Format option से Create a bootable disk using में ISO Image सिलेक्ट करें।

–> उसके बाद उसी के बाजू में अर्थात Create a bootable disk using में ISO Image के बाजु में CD आइकॉन पर क्लिक कर अपने कंप्यूटर से Window ISO File सिलेक्ट करें।

–> अब निचे दिए हुए Start विकल्प पर क्लिक कीजिये।

–> अब कुछ मिनट इन्तजार करें, आपका पेन ड्राइव बूटेबल हो जायेगा।

दोस्तों, इस तरह हम उपरोक्त तरीकों का प्रयोग करके कुछ ही मिनट PenDrive को Bootable बना सकते है।

इस ट्रिक से Pen Drive को Bootable बनाने में यदि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

 

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
2 thoughts on “PenDrive को Bootable कैसे बनाये | Bootable PenDrive बनाने का तरीका”
  1. KISHOR SHARMA says:

    Great article brother. I'm your fan.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *