आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण PAN card tips के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – PAN card active hai ya nahi kaise check kare : कैसे पता लगाए, आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं। पैन कार्ड एक जरुरी Document है, इसलिए इसकी एक बार जाँच अवश्य कर लेना चाहिए, की आपका PAN card active है या नहीं।
पैन कार्ड सुरु है या बंद कैसे चेक करे घर बैठे – Know Your Pan Card
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार की तरफ से 11 लाख से भी अधिक PAN card canceled किये गए है, उसमे कई हमारा पैन कार्ड तो शामिल नहीं है ना, यदि आप ऐसा सोच रहे है तो एक बार अपने पैन कार्ड की जाँच जरूर करे, हम आपको आगे बताने वाले है की, पैन कार्ड सुरु है या नहीं कैसे जाँचे, कैसे पता करे। How to find out if your PAN card is active.
जानकारी के अनुसार पिछले महीने में 27 जुलाई को 11.44 हजार पैन कार्ड रद्द किये गए है, पैन कार्ड रद्द करने की वजह थी, फर्जी पैन कार्ड। सरकार की एक जाँच के अनुसार कई हजार Fake pan card की पहचान कर ली गई थी, लोगो के पास एक से अधिक पैन कार्ड उपलब्ध थे, इसलिए मजबूरन सरकार को ये कदम उठाना पड़ा। यदि आपके पास भी एक से अधिक पैन कार्ड है तो आप Pan card online check कर सकते है की कौनसा कार्ड वैध है।
ऐसे पता करे, पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं, पैन कार्ड जाँच प्रक्रिया
1. PAN card की वैधता जानने के लिए Income tax e-filing website पर जाएं और Know Your Pan ऑप्शन पर क्लिक करें या डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करे।
- Click here : Know Your Pan Card Status
2. अब अगले पेज पर Name, status, gender, date of birth और Mobile number जैसे जानकारियां पूछी जाएंगी। मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जिसे आपने पैन कार्ड फॉर्म में दिया था। क्योंकि User Verification के लिए इसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
3. सभी जानकारी दर्ज कर देने के बाद आप Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें। उसके बाद अगले पेज पर वो OTP नंबर दर्ज करे जो आपके Registered phone number पर आया है।
4. अगर आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड रजिस्टर्ड हैं तो आपसे कुछ और सवाल पूछे जाएंगे, उन सवालो के जवाब दीजिये, यदि सिर्फ एक ही पैन कार्ड है तो रजिस्टर्ड हैं तो कोई सवाल नहीं किये जायेंगे।
5. मांगी गई जानकारियां देने के बाद आप अपने PAN Card’s Validity Status जांच सकेंगे। यहां अलावा उन पैन कार्ड का भी पता चलेगा जो एक्टिव हैं।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने पैन कार्ड की जाँच कर अपना PAN Card Active Or Inactive है पता लगा सकते है। यह पता कैसे करें कि आपका पैन कार्ड सक्रिय है या नहीं, यदि इस बारे में किसी को कुछ भी पूछना है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें अवश्य बताये।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Sir Apne Article me Bahut Useful jankari Share Ki Hai mene Mobilelatest aur apki Site me jakar is Article ko Padha Apne Pan Card Activation ke Bare me Best Detail Provide ki hai.
Thanks for visiting this site.
Mera PAN card active Hai Ki Nahin Kaise Pata Karen usmein Koi mobile number bhi entry nahin tha
is prakriya ke liye mobile number registered hona jaruri hai.