पढ़ाई के लिए लोन (Loans for studies) लेना चाहते है तो जरुर पढ़े, पढ़ाई के खर्चो के लिए मिलेगा लोन (Loan to get education expenses) देश विदेश में पढ़ाई करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो यह खबर सुन आप खुश हो जायेंगे।
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
पढ़ाई के लिए लोन चाहते है तो इसे जरुर पढ़े (Loans for studies)
“खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब” ये कहावत आप बचपन से ही सुनते आ रहे है होंगे। कई बच्चे और उनके माता-पिता इसपे अमल भी करते है, जैसे की, माता पिता अपने बच्चो को अधिक खेलने कूदने में और समय व्यर्थ समय गंवाने से मना करते है, वहीँ कुछ बच्चो में समजदारी तो जैसे बचपन से ही आ जाती है, वो खेलने कूदने में व्यर्थ समय न गंवाते हुए सिर्फ पढ़ाई पे ही फ़ोकस करते है।
यहां तक तो सब ठीक है, लेकिन आज के समय में यदि अच्छी शिक्षा (Good education) लेने के लिए लाखों रुपयों (Millions of rupees) की आवश्यकता होती है। आम लोगों को इतना पैसा जुटा पाना काफी मुस्किल भरा सफ़र होता है। इस वजह से कई बुद्धिमान बच्चे भी अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है। आप ऐसे कहीं बच्चे अपने अड़ोस-पड़ोस में देखते भी होंगे जिन्होंने पैसो के तंगी के वजह से, उनकी आर्थिक स्थिति (Economic condition) सही न होने की वजह अपनी पढाई रोक दी है।
दोस्तों ये समस्या सिर्फ एक घर या एक गाव में नहीं है बल्कि यु कहे तो यह समस्या पुरे देश में है। कोई देश में ही अच्छी शिक्षा (Good education) लेना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है, कोई विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। पैसा ही समस्या है, पैसे वालों के लिए लाखो-करोड़ो रुपये जमा करना मिनटों का काम होगा लेकिन एक गरीब मनुष्य के लिए इतना पैसा जमा करने में पूरी जिन्दगी कम पड़ सकती है।
अब ऐसे में गरीब माता-पिता अपने बच्चो को उच्च शिक्षा कैसे दिला पायेंगे, अब ऐसे में जो बच्चे विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहता है वो कैसे कर पायेंगे.. इसी नतीजे को देखते हुए ये आर्टिकल साझा किया जा रहा है, ताकि ये जानकारी कई लोगो के लिए उपयोगी साबित हो सके। खासकर, ये जानकारी उनके लिए अधिक उपयोगी हो सकती है, जो लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा (Well education) दिलाकर एक काबिल इंसान के रूप में देखना चाहते है।
वैसे बता दे की, हर माता-पिता अपने बच्चो को काबिल इंसान (Capable person) के रूप में देखना चाहते है और वो उन्हें इसके लिए सहायता भी करते है, उनके तरफ से जितना हो सके उतना संभव प्रयास करते है। लेकिन आज के समय में अच्छी और उच्च शिक्षा (High education) के लिए इतना खर्चा लग जाता है की उतना पैसा जुटा पाना आम इंसान के बस की बात नहीं है।
आइये, अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है आपको बताते है की, यदि आप देश-विदेश में पढ़ाई करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आपको पैसे कैसे और कहां से मिलेंगे, क्या आपको इसके लिए किसी योजना के तहत लोन या आर्थिक सहायता मिल सकती है, आगे पढ़े इसके बारे में पूरी जानकारी।
>>> आगे पढ़े
यह भी जरुर पढ़े :
- बिजनेस के लिए लोन मिलेगा इन योजनाओं के तहत
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना से लोन कैसे ले
- कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले
- PMEGP योजना से लोन कैसे ले
Tags : Education loan, Study loan, education expenses loans, Scheme loans, Sbi education loan schemes, Loan for Foreign Studies.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।