Online Business Start Kaise Kare Jane Hindi Me, How to Start Your Online Business Details in Hindi, Apna Online Business Shuru Kare, आगे पढ़े- अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे, इससे जुड़ी जानकारी.
अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? टिप्स इन हिंदी
जो लोग Online Business Start करना चाहते है या जो अपने व्यापार को ऑनलाइन करना चाहते है, उनके लिए यह लेख काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
जब बात Online Business Start करने की आती है तो हमारे मन मे Amazon, Flipkart, eBay, Paytm आदि ऑनलाइन स्टोर के नाम पहली लिस्ट में आ जाते है. क्योंकि ये सबसे Famous Online Store है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में लाखो लोग बिजनेस करते है और उन सभी का बिजनेस करने का तरिका भी अलग अलग है. क्योंकि हर कोई अपने बिजनेस को अपने ही तरीके से करना चाहेगा, चाहे फिर उसे फायदा हो या नुकसान.
हालाँकि अगर उसे किसी का बिजनेस करने का तरिका पसंद आता है तो वह उसे एक बार जरुर आजमाता है, चाहे वह तरिका Online Business Start करने का हो या फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का क्यों न हो, वह उसे आजमाता जरुर है.
समान बिजनेस (Same business) को अलग अलग तरीके से किया जाता है, क्योंकि सबका बिजनेस करने का तरिका अलग अलग होता है, इसलिए उस बिजनेस में किसी को फायदा तो किसी को नुकसान होता है.
उदाहरण के लिए, आप Reliance Jio को ही देख लीजिये, इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि पाने वाली यह पहली टेलिकॉम कंपनी है. जिसने ढाई-तीन साल में जो कर दिखाया, वो काम अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने 10 साल में भी नहीं किया है.
अगर आप एक Businessman है या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आपको हमेशा एक बात याद रखनी होगी कि बिजनेस को डेवलप करने के लिए केवल पैसा ही नहीं बल्कि एक जबरदस्त आयडिया भी होना चाहिए.
क्योंकि “बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आयडिया से बड़ा होता है”. इसे सिर्फ एक फिल्म का डायलॉग न समझें, बल्कि इसे गंभीरता से लें.
यहां जाने- Online Business Start करने के फायदे
वर्तमान में, कई लोग अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे है. अगर आप भी Online Business Start करना चाहते है या अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन करना चाहते है, तो बेशक कीजिये.
क्योंकि इसके कई फायदे है. जी हां, आप बहुत ही कम पैसो में अपना Online Business Start कर सकते है या अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन करके अपना Business develop कर सकते है.
इसमें सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि अगर आप Online Business Start करते हैं, तो आपको किसी खास जगह या ऑफिस की जरूरत नहीं है, यह काम आप अपने घर से भी कर सकते हैं.
वर्तमान में, किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए इंटरनेट का बहुत बड़ा हाथ है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, एप्पल, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ईबे, पेटीएम, वॉलमार्ट, जबोंग, मिन्त्रा, शॉपकलुएस, बिगबास्केट, लेंसकार्ट जैसी कई कंपनियां इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बिजनेस कर रही हैं. क्योंकि वह Online Business Start करने के फायदे जानती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप Without investment के भी कई तरह के Online Business Start कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ जरुरी जानकारी होनी चाहिए. जैसे-
- आपको कंप्यूटर और इंटरनेट सर्फिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- आपको अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- बिजनेस को शुरू करने एवं बढ़ाने आपके पास एक अच्छा आयडिया होना जरुरी है.
अगर आपको Online Business Start करना है, तो आपको इन तीन चीजो का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. तभी आप Online Business Start कर सकते है या अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन करके अपना बिजनेस डेवलप कर सकते है.
आप कौन कौन से Online Business Start कर सकते है?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस डिजिटल जमाने में, आप लगभग हर बिजनेस को ऑनलाइन शुरू कर सकते है. बस आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप कौन सा बिजनेस करना चाहते है? और जो भी बिजनेस आप शुरू करना चाहते है, क्या उस बिजनेस के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी है? क्या आप उस बिजनेस को अच्छी तरह से कर सकते है? इन बातों पर थोड़ा विचार करने के बाद, आपको आगे की योजना बनानी चाहिए.
अगर आप सोच रहे हैं कि आप धीरे-धीरे बिजनेस करना सीख जाएंगे, तो यह सोच आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि कुछ बिजनेस में आपको अधिक नुकसान नहीं होगा, जिसमे में कुछ निम्नलिखित सूची में शामिल है. नीचे दी गई Online Business List देखे और आप कौन सा Online Business Start करना चाहते है, उसका चयन करे.
यह बिजनेस आप ऑनलाइन शुरू कर सकते है-
- अपने खुद के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच कर पैसे कमाने का बिजनेस
- दूसरों के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचे- Affiliate Marketing Business
- Online Blogging Business कर सकते है.
- Online Photography Business कर सकते है.
- Social Media Marketing Business कर सकते है.
- Email Marketing Business कर सकते है.
- Online Advertising Business कर सकते है.
- YouTube Video Marketing Business कर सकते है.
- Web development Business कर सकते है.
- Online Ticket booking Business कर सकते है.
- Online Recharge Business कर सकते है.
- Web development Business कर सकते है.
- Online Coaching Business कर सकते है.
- Online Yoga, Fitness Training Business कर सकते है.
इसके अलावा भी आप कई तरह के Online Business Start कर सकते है, बस आपको उस बिज़नेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी जरुरी है, जिस बिजनेस को आप शुरू करना चाहते है.
क्योंकि जो बिजनेस आप करना चाहते है, उसके बारे में यदि आपको सम्पूर्ण जानकारी नहीं होगी तो आप उस बिजनेस को बेहतर तरीके से नहीं कर पायेंगे.
किसी भी बिजनेस को डेवलप करने के लिए सबसे जरुरी है कि आपको उस बिजनेस के बारे में Complete information होना, साथ ही उस बिजनेस को डेवलप करने के सबसे Best ideas आपके पास होना.
तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? (How to start your online business information in hindi) के बारे में जरुरी जानकारी.
अपना खुद का Online Business Start कैसे करे?
अगर आपको किसी बिजनेस के बारे में अच्छी खासी जानकारी है या आपको लगता है कि आप वह बिजनेस अच्छे से कर पायेंगे तो आप उस बिजनेस को शुरू करने के लिए आगे कदम बढ़ा सकते है.
जानकार और सफल लोग कहते हैं कि आपको एक ऐसी फील्ड चुननी चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो. तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आप कैसे अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू सकते है या अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन कर सकते है इसके बारे में जरुरी जानकारी.
- सबसे पहले आप यह तय करे कि आप कौन सा Online Business Start करना चाहते है, जो आप बेहतर कर सकते है.
- अब उस बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करे, इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है.
- उसके बाद उससे रिलेटेड बिजनेस की 10 वेबसाइटो पर जाए और देखे कि कैसे क्या कुछ सेटअप किया हुआ है.
- उसके बाद किसी अच्छे डेवलपर से मिले, और उसे अपने प्लानिंग के हिसाब से वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए कहे.
- अगर आपका बिजनेस विडियो से संबंधित है तो एक YouTube channel भी जरुर बनाए.
- साथ ही आपको जरुरी सोशल साइट्स पर अपना अकाउंट भी बनाना चाहिए.
- उस डेवलपर से सभी जरुरी काम पूरा कर ले, खुद भी उस वेबसाइट या ब्लॉग या चैनेल को हैंडल करना सीखे.
अब अपना काम शुरू कर सकते है, यानी आप अपना Online Business Start कर सकते है. यहीं नहीं, आप अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए भी उपरोक्त बातों पर अमल करे क्योंकि यहीं बातें उसके लिए भी आवश्यक है.
अब आपको अपने प्लानिंग के मुताबिक अपने बिजनेस को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. जिसके लिए नीचे दी गई कुछ जरुरी बातों पर अमल करे.
किसी भी बिजनेस को डेवलप के लिए जरुरी बातें
- सबसे पहले प्लानिंग करे कि कैसे आप एक बेहतर तरीके से अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकते है.
- इसके लिए इंटरनेट पर रिसर्च करते रहे, इंटरनेट आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है.
- हर दिन खुद को अपडेट करते रहे कि आप बिजनेस सही तरह से कर रहे है या नहीं, यदि नहीं तो क्या मिसिंग है वह देखे.
- बिजनेस करने की प्रकिया में क्या क्या मिसिंग उसकी लिस्ट बनाए और उसकी पूर्ति करते जाए.
- एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपना 100 प्रतिशत लगा दे.
- आत्मविश्वास और धीरज के साथ अपना कार्य करते रहे है, खुद को विश्वास दिलाये कि आप यह कर सकते है.
इन बातो पर यदि आप अमल करते है तो यकीनन, आप एक दिन एक सफल बिजनेसमैन बनेंगे और अपने बिजनेस को अच्छी तरह से विकसित करने में सक्षम होंगे. दोस्तों, किसी भी बिजनेस के सफलता के पीछे दो ही कारण होते है पहला कारण- आपकी मेहनत और दूसरा कारण- एक बेहतर आयडिया.
इसलिए कहते कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है और एक बेहतर आइडिया आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति के लिए रास्ता दिखाता है. अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते है, तो आपको इन दो बातों पर भी अमल करना चाहिए.
अगर आप सफल होना चाहते है तो आपको संदीप महेश्वरी की सफलता की कहानी एक बार जरुर पढनी चाहिए और अरुणिमा सिन्हा की कहीं बातों पर भी अमल करना चाहिए.
साथ ही आपको चाणक्य की महत्वपूर्ण 3 बातों पर भी अमल करना चाहिए. इसके लिए आप हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित मोटीवेशनल स्टेटस भी पढ़ सकते है. धन्यवाद.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Online Business Start Kaise Kare? tips in hindi यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
इस लेख में प्रकाशित की गई जानकारी
अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? टिप्स इन हिंदी (Online Business Start Kaise Kare? tips in hindi), ऑनलाइन व्यापार शुरू कैसे करे? (How to start your online business information in hindi) हाउ टो स्टार्ट ऑनलाइन बिज़नेस इनफार्मेशन इन हिंदी.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- टिकटोक एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Online business shuru karna chahta hu. Digital marketing ka, kaisa rahega? chalega ya nahi..
अच्छा है, बिल्कुल चलेगा.
Iske liye blog banana chahiye kya?
हां, बना लीजिये.