सिर्फ 1 रुपए में लखपति बन सकते हैं केवल 1 रुपया आपको अमीर बना सकता है, 1 रुपये में रातोरात लखपति बने, आगे जाने क्या है तरीका.
कैसे बन सकते है सिर्फ एक रुपये में लखपति, पढ़े पूरी जानकारी
दोस्तों, हम आपको कोई जादुई योजना नहीं बता रहे हैं. जहाँ आप रातों रात लखपति बन सकते हैं. बल्कि हम आपको कुछ ऐसी जानकारी से वाकिफ कर रहे जो आपको सच में लखपति बना सकती है. दरअसल, आज बाजार में पुरानी एंटीक वस्तुओं की मांग की जा रही है. जिसमे पुराने समय के बंद किये गए सिक्कों और नोटों की मांग अधिक है. बता दे कि वर्तमान में पुरानी मुद्रा का बाजार में काफी अच्छा मोल मिल रहा है.
सिर्फ 1 रुपए में लखपति बन सकते हैं (Become Lakhpati in only 1 rupee info in hindi)
एक रुपये की नोट को बंद हुए काफी समय हो चुका है. आज यह नोट पूरी तरह से दुर्लभ है. इस नोट की कल्पना करना भी मुश्किल है. आज, यदि यह नोट किसी के पास दिखाई देता है, तो कुछ लोग या कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट इस नोट के बदले में लाखो रुपये देने के लिए तैयार हो जाते है. बता दें कि अगर 786 का आंकड़ा इस नोट पर है, तो यह एक अच्छा मूल्य भी देता है. जानकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको इन नोटों को बेचकर लाखों रुपये कमाने का मौका दे रही हैं.
क्या है ई-कॉमर्स वेबसाइट (What is E-commerce website)
ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से, आज देश, विदेश के लोग घर बैठे ही ऑनलाइन के जरिये जरूरत का सामान खरीद लेते है. खरीदे गए सामान को सुरक्षित रूप से आपके घर तक पहुंचा दिया जाता हैं. आज, बड़ी संख्या में लोग इस तकनीक से जुड़े हैं.
ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए पुराने सिक्के और नोट बेचें (Ebay)
- बता दें कि अधिकांश नोटों की बोली ईबे (Ebay) पर लगाई जाती है.
- किसी नोट पर प्रिंट दौरान पेंट गिरा हो तों ऐसे नोट की अच्छी कीमत मिलती है.
- कोई नोट मिस प्रिंट हो उसकी भी अच्छी कीमत मिल जाती है.
- जिन नोटों के सीरियल नंबर 786 है या पूरे आंकड़े समान हो ऐसे नोट की भी अच्छी कीमत मिलती है.
- 5 रुपये के पुराने नोट, जिसमें पांच हिरण प्रिंट हैं, इस नोट की भी अच्छी खपत है.
- 10 रुपए का समान संख्या वाला नोट और 786 के नोट की भी बाजार में अच्छी मांग है.
- इसी तरह 100 रुपए का समान संख्या वाला नोट और 786 के नोट की भी बाजार में अच्छी मांग है.
- इसी तरह 500 रुपए का समान संख्या वाला नोट और 786 के नोट की भी बाजार में अच्छी मांग है.
- 1000 रुपए का समान संख्या वाला नोट और 786 के नोट की भी बाजार में अच्छी मांग है.
पुराने सिक्कों की अधिक मांग (The demand for old coins)
जानकारों के मुताबिक नोटों की तुलना में, लोग अधिकांश सिक्के एकत्रित करते हैं. सिक्को की बोली नोट की बोली से बहुत अधिक होती है. भारत में विभिन्न प्रकार के सिक्के पाए जाते हैं, जिसे हम कभी देख नहीं पाएंगे. भारत वर्ष के पुराने चलित सिक्कों की कीमत आज लाखो-करोड़ों में बताई जा रही है. कई दुर्लभ सिक्के हैं, जिन्हें शौकिया लोग लाखों रुपये में खरीदते हैं.
आइए कुछ ऐसे ही सिक्कों के बारे में बात करते हैं, जिनकी काफी मांग है
सबसे मंहगा सिक्का (The most expensive coin)
सबसे महंगा सिक्का राम और सीता का है जिसे मुगल सम्राट अकबर ने जारी किया था. इसे चार ग्राम सोने में बनवाया गया है. इस किस्म के दुनिया में सिर्फ दो ही सिक्के बचे है. जिसमे से एक न्यूयार्क के कॉइन डायरेक्टर के पास है और दूसरा सिक्का वियना के मुसियम में है. यह सिक्का 1988 में लंदन में 80 करोड रुपयों में बिका था ऐसा जानकारों का मानना है.
सन 1818 का सिक्का है जिसके आगे राम लक्ष्मण सीता और हनुमानजी बैठे है. उसी सिक्के की दूसरी ओर हनुमानजी संजीवनी बूटी की पहाड़ी लेकर जा रहे है. यह सिक्का चलती घडी को बंद कर देता है ऐसा दावा जानकार करते है. यह काफी दुर्लभ सिक्का है, इसकी बाजार में मुह मांगी कीमत मिल सकती है.
ब्रिटिश कालीन सिक्का (British Time Coin)
ब्रिटिश कालीन सिक्को की भी काफी डिमांड है. आप इन सिक्कों को भी बाजार में अच्छे खासे दाम में बेंच सकते है. इसमें रानी विक्टोरिया का सिक्का काफी लोकप्रिय है. एक आना वाले 1944 के सिक्को का भी अच्छा दाम आपको मिल सकता है.
कुछ अन्य जानकारी (Some other information)
दोस्तों आपको इस तरह के कोई भी सिक्के मिलते है तों उन्हें आप संभल कर रखे. उन्हें आप चाहे तों ज्यादा से ज्यादा दाम में बेच सकते है. कॉइन का बाजार भारत में काफी कम है. लेकिन चाइना और अमेरिकन बाजार में इन सिक्को की कीमत बहुत अधिक मिल जाती है. पीतल के 10 पैसे और 20 पैसे के सिक्कों की भी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. पीतल के 20 पैसे के सिक्के पर कमल का चित्र होना आवश्यक है. यह सिक्का 1968 में चलन में आया था. आप सिक्कों का कलेक्शन आज से ही शुरू करें, शायद आपको भी कोई सिक्का लाखों रूपये दे जाए.
बता दें कि पुराने एक के सिक्को की भी अच्छी खासी राशि हमें मिल सकती है. पुराना तीन पैसे का सिक्का भी हमें अच्छी रकम दे सकता है. इसके अलावा 786 मुद्रित सिक्के भी अच्छे भाव में बेचे जाते हैं.
पुराने सिक्कों का उपयोग (Use of old coins)
लोग विभिन्न तरीकों से पुराने सिक्कों का उपयोग करते हैं. कोई इन सिक्कों को शौकिया तौर पर संग्रहीत करता है. तो कोई इन सिक्कों से गड़ा हुआ धन या फिर सट्टे/लॉटरी का नंबर निकालने में इन सिक्को का इस्तेमाल करते है. इन सिक्कों के प्रति लोगों की अपनी अपनी भावनाएं हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: 1 रुपए में लखपति, 1 Rupaye me lakhpati bane in hindi, Opportunity to become lakhapati.
Ritesh Mukhrji says
Nice collection, bahut upyogi jankari.
MAmta says
Mere paas bhi 2 or 1 k purane sike hai
Tricks King says
हां आप उन्हें बेच सकते है, आपके सवाल का जवाब आपको यहां पर मिलेगा.
Poonamdevi says
My pas me poora naot to seeka hi
Tricks King says
आप उसे बेच सकते है..