महिलाओं के लिए करियर विकल्प (Career options for women info in Hindi) महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर, संभावनाएं.
महिलाओं के लिए करियर के विकल्प (Career options for women info in Hindi)
आज की महिलाएं पुरुषों की तरह ही काम करने में सक्षम हैं. समय के साथ, महिलाओं का स्तर भी सफलता के मामले में बहुत अच्छा है. आज हर व्यक्ति करियर के मामले में महिलाओं के संदर्भ में शाब्दिक है. विकास की दिशा में यह पहल बहुत अच्छी और प्रभावी साबित हो रही है. आज देश की महिला कमजोर नहीं है और इससे बेहतर कोई चीज नहीं हो सकती.
महिलाओं के लिए करियर के आप्शन (Mahilaon ke liye Career ke vikalp)
आज देश में ऐसे कई सरकारी और निजी विभाग हैं जहाँ महिलाएँ आसानी से काम कर सकती हैं, जहाँ महिलाएँ अपना करियर बना सकती हैं. इससे संबंधित बहुत ही उपयोगी जानकारी नीचे दी गई है. कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
बीपीओ जॉब (BPO Job)
बीपीओ का अर्थ है “बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्स” बीपीओ को व्यापार मंडल के अनुसार वर्गीकृत किया गया है. आप साक्षात्कार में, अपनी रुचि के अनुसार काम करने के लिए विभाग चुन सकते हैं. जैसे प्रशासनिक विभाग, खरीद विभाग, बेच विभाग, कॉल सेंटर, बैक कार्यालय आदि कई विभागों में महिलाएं काम कर सकती है.
बता दें कि बीपीओ में, कर्मचारी को ग्राहक से सीधे वॉयस कॉल के माध्यम से समझाना होता है. नॉन-वॉयस कॉल में, बीपीओ कर्मचारी क्लाइंट के साथ मेल या डॉक्यूमेंट के जरिए कॉन्टेक्ट करता है. महिलाएं यह काम अच्छे से कर सकती है.
डिजाइनिंग (Designing)
जो महिलाएं डिजाइनिंग में रूचि रखती हैं, वे डिजाइनिंग का काम करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं. चाहे वह कपड़े का डिजाइन हो या ज्वेलरी डिजाइनिंग या फर्नीचर डिजाइन का काम, यह काम हर जगह किया जाता है. महिलाएं घर बैठे यह काम कर सकती हैं. यह काम आपकी आय का एक अच्छा स्रोत बन सकता है.
काउंसलिंग (Counseling)
महिलाएं बहुत विचारशील और संवेदनशील होती हैं. वे धैर्य के साथ किसी भी वस्तु की स्थिति को समझने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में वह एक अच्छी काउंसलर बन सकती है. आज व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में इनकी काफी डिमांड है.
अकाउंट (Account)
अकाउंट्स का काम यह महिलाओं के लिए सबसे अच्छा काम है. इससे अच्छी आमदनी होती है. यदि आपने कॉमर्स कोर्स किया है, तो आप किसी भी C.A के यहां एकाउंटेंट के पद के लिए काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक जैसे वित्तीय संस्थान में भी नौकरी पा सकते हैं.
खिडकी एवं दरवाजे के परदे (Window and door curtains)
खिड़की और दरवाजे के डिजाइन परदे एवं पायदान तैयार करना भी एक अच्छा काम है. इन दिनों डिजाइनिंग परदे और पायदान बनाने का काम काफी लोकप्रिय हैं. हर कोई अपने घर में अच्छे पर्दे लगाना चाहता है, अच्छी पायदान रखना चाहता है. घरेलू महिलाएं यह काम अच्छे से कर लेती है. इस काम के जरिये भी महिलाये अच्छी कमाई कर सकती है.
महिलाओं के लिए 15 बेहतर करियर के ऑप्शन (15 better career options for women)
- महिलाएं एयर होस्टेस के रूप में करियर बना सकती हैं, महिलाओं के बीच यह बहुत ही लोकप्रिय करियर विकल्प है
- महिलाएं फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकती हैं, यह महिलाओं के पसंदीदा कामो में से एक है.
- महिलाओं के लिए पत्रकारिता में करियर बनाने का सबसे अच्छा विकल्प है, जिसमे महिलाये रुचि भी रखती है.
- अगर आपकी रुचि पढ़ाने में है, तो आप शिक्षिका बनकर उसमें अपना करियर बना सकती हैं.
- महिलाएं मेडिकल और नर्सिंग में भी अपना एक बेहतर करियर बना सकती हैं.
- टीचिंग में रुचि रखने वाली महिलाएं होम ट्यूशन के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकती हैं.
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड महिलाओं के लिए भी बहुत अच्छी है, महिलाएं इसमें करियर बना सकती हैं.
- बैंक की नौकरियां भी महिलाओं के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है, आमतौर पर महिलाएं भी इसमें दिलचस्पी लेती हैं.
- जो महिलाएं कम पढ़ी-लिखी हैं और जिन्हें खाना बनाने का शौक है, वे कैटरिंग और टिफिन सर्विस के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकती हैं.
- महिलाएं ब्यूटीशियन बनकर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं, आजकल इसका काफी ट्रेंड चल रहा है.
- पढ़ी-लिखी महिलाएं कंटेंट राइटिंग का काम करके भी अच्छी कमाई कर सकती हैं, कई न्यूज़पेपर, मैगज़ीन और वेबसाइटे इस काम के लिए अच्छी-ख़ासी सैलरी देते हैं.
- कंप्यूटर वर्क में रूचि रखने वाली महिलाएं डेटा एंट्री वर्क कर सकती हैं, कई फ्रीलांस वेबसाइटे यह काम देती है.
- कॉरपोरेट लॉ, टैक्सेशन लॉ, आईपी लॉ में भी महिलाएं करियर बना सकती है, यह भी एक अच्छा आप्शन है.
- महिलाएं इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी अपना कौशल दिखा रही है, यह भी महिलाओं के लिए एक आप्शन है.
- महिलाएं गिटार बजाने, सिंगिंग करने, डांसिंग करने या योगा जैसे हॉबी क्लासेस खोलकर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Career options for women info in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से महिलाओं के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: महिलाओं के लिए करियर विकल्प (Career options for women info in Hindi) महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर, संभावनाएं.
Nikita Gautam says
“महिलाओं के लिए करियर के विकल्प” के बारे में आपने काफी अच्छी और उपयोगी जानकारी दी है भैया आपने. थैंक्स अगेन भैय्या.
Tricks King says
Thanks Nikita..
Rasmi Thakur says
Thanks girls, women’s ke liye ye article kafi useful hai.
Tricks King says
Thanks Rashmi..
Anupama Saulanki says
Mere liye ye lekh bahut kam ka hai, itni jankari to kahi bhi nahi milegi.
Tricks King says
Thanks Anupama..
Anya singh says
Sir mujhe story likhna bahut Pashand hai….Kyun ki Maine apni life me bahut straggle Kiya…
Tricks King says
ओके, क्या आप हिंदी अच्छी तरह से लिख सकती है, कहने का मतलब, ऑफिसियल हिंदी, यूजर फ्रेंडली हिंदी, जिसे पढ़कर आसानी से समझा जा सके..