Youtube pe offline video kaise dekhe

 

आज हम इस आर्टिकल में Youtube tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है – यूट्यूब पर बिना इंटरनेट वीडियो कैसे देखे, बिना इन्टरनेट यूट्यूब पर विडियो कैसे देखे। Youtube pe bina internet video kaise dekhe, Youtube pe offline video kaise dekhe !

कई सारे लोग यूट्यूब के इस फीचर का लाभ ले रहे है और ऑफलाइन विडियो देख रहे है। इससे आपके  इन्टरनेट डेटा की भी बचत होगी और आप फ्री में यूट्यूब पर मूवी, विडियो सॉंग ट्रेलर, कॉमेडी विडियो आदि बहुत ही आसानी से देख सकते है। यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मौजूद है, आप अपने स्मार्टफोन में बिना इन्टरनेट के भी यूट्यूब पर विडियो आसानी देख सकते है।

आप एक विडियो को बार बार, कितनी भी बार देख सकते हो वो भी बिना विडियो लटके। लेकिन First Time आपको इन्टरनेट डेटा खर्च करना होता है, उसके बाद आप उस विडियो को कई भी, कितनी भी बार बिना इन्टरनेट देख सकते है। चलिए आगे जानते है इसकी सभी प्रक्रिया।

.

यूट्यूब पर बिना इंटरनेट वीडियो कैसे देखे (How to Watch Videos Without Internet on YouTube)

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऑफलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करे। आप यह एप्लीकेशन निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Download Offline YouTube यहाँ से यूट्यूब की ऑफलाइन एप्लीकेशन्स इन्स्टाल करे।

2. उसके बाद उस एप्लीकेशन्स को मोबाइल में ओपन करे और उसके सर्च बॉक्स में अपना कोई भी पसंदीदा सॉंग सर्च करे।

3. विडियो ओपन करने के बाद उसके निचे एक डाउनलोड आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक करे।

4. अब वह विडियो आपके मोबाइल में ऑफलाइन सेव होना सुरु हो जाएगा, विडियो सेव हो जाने के बाद इन्टरनेट डेटा ऑफ कर दे।

5. उसके बाद यूट्यूब ऑफलाइन एप्लीकेशन ऑफ ऑन करे, उसके बाद जो विडियो सेव हुवा है उसे ऑफलाइन देख सकते हो। लेकिन इस विडियो की वैलिडिटी सिर्फ 2 दिन ही रहती है, आप इस विडियो को 2  दिन में कितनी भी बार देख सकते है।

कई लोग इस ट्रिक्स को सबसे बेकार ट्रिक्स कहते है, हमारे हिसाब से ये ट्रिक सच में बहुत ही बेकार है। लेकिन कई लोगों को यह ट्रिक बहुत अच्छा लगा है, ना जाने उन लोगो को इसमें से क्या पसंद आया। हमने तो यह ट्रिक सिर्फ जानकारी के लिए शेयर किया है।

.

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *