तुला राशि के अनुसार लड़कियों के नाम (Names of Libra Girls, Tula Rashi Ki Ladkiyo Ke Nam), र- से शुरू होनेवाले नाम, त- से शुरू होनेवाले नाम.
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि का स्वामी सुक्र है, और यह राशिचक्र में सातवी राशि है. इस राशि के जातकों का पंचमेश शनि होता है. तुला राशि के जातकों को बनने संवरने, संगीत, चित्रकारी और बागवानी जैसे शौक होते हैं. इस राशि के जातकों का शरीर दुबला पतला और अच्छे गठन वाला होता है. इनके लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार बताए गए हैं, तथा शुभ रंग नारंगी, श्वेत और लाल तथा शुभ अंक एक व दस हैं.
इस राशि के लिए रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या तुला राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
तुला राशि की लडकियों के नाम (Names of Libra Girls)
अगर आपके बेटी/लड़की का जन्म तुला राशि में होता है तो आप अपने बेटी/लड़की का नामकरण रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
र- से शुरू होनेवाले नाम
त- से शुरू होनेवाले नाम
सबंधित लेख
- तुला राशि की अनुसार लड़को के नाम
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे
Mere upar kis Grah ki Dasha chal rahi hai mujhe vistar se bataiye aur mere pass uska Samadhan bataiye
माफ़ कीजिये यहां यह जानकारी उपलब्ध नहीं है.