वृश्चिक राशि के अनुसार लड़कियों के नाम, (Names of Girls of Scorpio zodiac, Vrushchik Rashi Ki Ladkiyo Ke Nam, Scorpio Rashi Girl Name), न- से शुरू होनेवाले नाम, य- से शुरू होनेवाले नाम.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
इस राशि का स्वामी मंगल है, और यह राशिचक्र में आठवी राशि है. यह स्त्री प्रधान, फलदायक, उग्र और हिंसात्मक राशि है. इस राशि के जातक उग्र, आत्मविश्वासी, बुद्धिमान और चतुर होते हैं. इस राशि के जातक काफी परिश्रमी होते है, वे किसी भी काम को अधूरा नहीं छोड़ते है. इनका बात करने का अंदाज काफी अलग होता है, वे काफी सोच-समजकर बात करते है, उनके हर एक शब्दों का सकारात्मक अर्थ होता है.
इस राशि के लिए तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या वृश्चिक राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
वृश्चिक राशि की लड़कियों के नाम (Names of girls of Scorpio zodiac)
अगर आपके बेटी/लड़की का जन्म वृश्चिक राशि में होता है तो आप अपने बेटी/लड़की का नामकरण तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
“न” से शुरू होनेवाले नाम
“य” से शुरू होनेवाले नाम
सबंधित लेख
- वृश्चिक राशि के अनुसार लड़को के नाम
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे
Priyanka says
D.O.B 18/4/1995
Time 9:32 pm
Place – Sirsa , Haryana, India
Tricks King says
इस जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि वृश्चिक है.