How To Apply Online Mudra Loans in Hindi – मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे? कैसे आवेदन करे? मुद्रा लोन कैसे पाए? प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन कैसे ले? इन सारे सवालो के जवाब जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़े.
मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करे पूरी जानकारी (How to Get Mudra loans in Hindi)
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश देशवासियों को अपना खुद का व्यापार शुरू करने में सहयोग करना है। इस योजना का शुभारंभ श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। हमारे देश में देशवासियों के फायदों के लिए ऐसी कई योजनाये शुरू की गई है, उसमें से एक यह मुद्रा लोन योजना है। देश तरक्की करे, देशवासी तरक्की करे यह इस योजना का मुख्य उद्देश है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत नागरिकों को खुद का बिजनस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से 70 प्रतिशत मदद के रूप में उचित दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। उदाहरण के लिए.. अगर आपको बिजनेस के लिए 10 लाख रुपयों की आवश्यकता है पर आपके पास सिर्फ 3 लाख रुपये ही है तो आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 7 लाख रुपये दिए जायेंगे।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में अधिक जानकारी 1800 180 1111 & 1800 11 0001 इन टोल फ्री नंबर पे कॉल करके पता कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता देते है की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के 3 प्रकार है, आप अपने जरुरत के अनुसार कोई भी प्लान-प्रकार चुन सकते है, जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है।
मुद्रा लोन योजना के प्रकार (Types of Mudra Loan)
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के 3 प्रकार है, शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। इसमें से आप अपनी जरुरत के अनुसार से लोन ले सकते है।
- शिशु लोन के अंतर्गत आप 50,000 रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
- किशोर लोन के अंतर्गत आप 50,000 से 5 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
- किशोर लोन के अंतर्गत आप 5 लाख से 10 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
मुद्रा लोन योजना से लेने के लिए पात्रता (Mudra Loan Eligibility)
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक भारतीय होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- मुद्रा योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।
- जिस कारोबार के लिए आप लोन ले रहे है, उसका स्थापना प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए।
मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Mudra Loan)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बिजनेस प्रमाण पत्र
- जरुरत के अनुसार बैंक डिटेल्स
- आयु प्रमाण पत्र
मुद्रा लोन लेने के फायदे (Benefits of taking Mudra loans)
आजकल सभी जानते हैं कि सरकार की किसी भी लोन योजना से अगर आप लोन लेते हैं तो उसे फायदे जरूरी होते हैं, तो चलिए अब उन फायदों के बारे में जानते है।
- इस लोन योजना के तहत आप 5 वर्ष की अवधि के लिए लोन ले सकते है।
- आवेदक को यह लोन बिना किसी ग्यारंटर के मिल सकता है।
- इस लोन योजना अंतर्गत आपको कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी लेकिन इसमे आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी।
- किसी दुसरे बैंक के ब्याज से कम ब्याज में यह लोन मिल जाएगा।
मुद्रा लोन के ब्याज दर (Mudra Loan Interest Rate)
Mudra.Org.in – के सामान्य प्रश्नों अनुसार
ब्याज-दरें विनियमन-मुक्त कर दी गई हैं और बैंकों को सूचित किया गया है कि वे भारतीय रिज़र्व बैंक के व्यापक दिशा-निर्देशों के अधीन रहते हुए उचित ब्याज दरें लगाएँ। मुद्रा लोन पर भारतीय रिज़र्व बैंक के व्यापक दिशा-निर्देशों के अनुसार ही ब्याज लगाया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी आपको बैंक से प्राप्त हो जायेगी।
मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज (Document For Mudra Loans)
Mudra.Org.in – के सामान्य प्रश्नों अनुसार
ऋण के निबंधन और शर्तें ऋण देनेवाली संस्था और भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के दायरे में रहकर निर्धारित की जाएँगी। आवश्यक दस्तावेज़ों के संबंध में आप अपने इलाके की किसी भी ऋणदात्री संस्था से मार्गदर्शन ले सकते हैं।
ऐसा इसलिए बताया गया है क्योंकि सभी बैंकों की लोन बाटने की प्रक्रिया अलग अलग होती है, कुछ बैंक कुछ अडिशनल डॉक्यूमेंट भी मांग सकते है। इसलिए इसकी जानकारी उसी जगह से प्राप्त करे जिस जगह से आप मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते है।
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे (How To Apply For Mudra Loans in Hindi)
>> सबसे पहले आप यह डिसाइड करे कि आप मुद्रा लोन के 3 प्रकार के लोन में से कौन सा लोन लेना चाहते है।
>> उसके बाद आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाए।
>> वहां जाकर मुद्रा लोन के बारे में पूछताछ करें, सभी जानकारी हासिल कर ले, इस लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, लोन पे ब्याज दर कितना लगेगा आदि।
>> उसके बाद बैंक मेनेजर से बात करे, आप किस काम के लिए लोन ले रहे है, उसका पूरा विवरण बैंक मेनेजर को दे।
>> लोन कैसे चुकायेंगे इसकी भी जानकारी बैंक मेनेजर को जरुर दे।
>> जानकारी प्राप्त करने के बाद अब आप बैंक से मिली जानकारी के अनुसार स्टेप बाय स्टेप आगे बढे।
ध्यान रहे – यह लोन मिलने में थोडा समय लग सकता है, कृपया बैंक में पूछताछ करते रहे। इस लोन से सबंधित सभी सामान्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
- मुद्रा लोन योजना की वेबसाइट : https://www.mudra.org.in
- कस्टमर केयर में पूछताछ करने के लिए Toll Free No : 1800 180 1111 & 1800 11 0001
- संपर्क ईमेल : [email protected]
Kafi achhi jankari. Mudra loan kaise le ke bare me.
Hello sir mere Ko mudra loan chahiye Jensen Ko vhi mil Sakta he keya
pan card p lon haryanà mewat
Online Kaise apply kar sakte hain Mudra Yojana ko online link send karo
Very nice gaidlains