आज हम इस आर्टिकल एक मोबाइल Calling tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की, किसी को एक बार में ही 100-200-500-1000 मिस्ड काल कैसे भेजे अर्थात 1 क्लिक में होगी मिस कॉल की बरसात। अपने किसी दोस्त के नंबर पर एक ही समय में 100 से लेकर 1000 तक मिस कॉल कर सकते है।

Ek click me 200 miss call kaise kare

बढ़ते Technology के ज़माने क्या नामुमकिन है, कुछ भी हो सकता है। हर दिन नई नई टेक्नोलॉजी अमल में आ रही है। टेक्नोलॉजी दिनों दिनों बढ़ने की वजह Well education तथा Internet facility ही है। हमारी इस वेबसाइट में विभिन्न विषय पर लेख जरूर लिखे जाते है लेकिन उसमे टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल अधिक होते है। हमारे वेबसाइट पर Technology related आर्टिकल चेक करने के लिए Tips And Tricks – Categories में जाएं।

इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की कैसे किसी के नंबर पर एक ही बार में 100, 200, 500, 1000 मिस्ड काल करें। यह सच है, शायद यह बात आपको मजाक लग रही होंगी, किसी को भरोसा भी नहीं होता होगा, लेकिन यह बात 100 प्रतिशत सच है। तो चलिए हम आगे जानते है की – Kaise Kisi Ke Mobile Number Par Miss Call Ki Barsat Kare : एक ही बार 1000 तक मिस कॉल कैसे करें।

 

100 To 1000 Miss Call Kaise Kare Sirf 1 Hi Click Me 

Follow Steps :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Browser में Google Search ओपन करें। अब उसमे Tak Zang सर्च करे। अब उसे डाउनलोड करें। यह एप्प Google Play Store पर मौजूद नहीं है इसलिए हमें इस एप्प की Apk File डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है तथा Settings में Unknown sources को Enable करना होगा।

2. अब इस एप्प को ओपन करें। Continue पे क्लिक करें।

3. अब एक खुलेगी उसमे कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमे Start पे क्लिक करें।

4. अब एक विंडो खुलेगी उसमे उस व्यक्ति का Mobile number डालना है जिसे हम मिस कॉल करना चाहते है। आप चाहे तो Contact से भी कोई नंबर सिलेक्ट कर सकते है। उसके बाद निचे दिए गए Next ऑप्शन पे क्लिक करें।

5. अब एक विंडो खुलेगी उसमे कितनी बार मिस कॉल करना है वो डिजिट दर्ज करें। 100, 200, 500, 1000 आदि। इसमें आप 1 से लेकर 999 तक उसके बाद निचे दिए गए Next ऑप्शन पे क्लिक करें।

6. अब एक विंडो खुलेगी उसमे Miss Call Duration दर्ज करना है 8 या 10 सेकंड। उसके बाद निचे दिए गए Start ऑप्शन पे क्लिक करें।

7. अब एक विंडो खुलेगी उसमे Stop Process ,touch here or turn the screen off – पे क्लिक करें। अब जो नंबर आपने दर्ज किये थे उस नंबर पर Automatic  मिस कॉल जाने सुरु हो जायेंगे।

इस तरह हम बहुत ही आसानी से किसी के भी नंबर पर एक ही क्लिक में जायेंगे 1000 मिस कॉल तक भेज सकते है, मिस कॉल की बरसात कर सकते है।

ध्यान रहे : बिना वजह किसी के मोबाइल नंबर पर यह ट्रिक प्रयोग ना करें। वर्ना आप मुसीबत में भी फस सकते है।

Tag :Ek click me 1000 miss call kaise kare, Miss call ki barsat kaise kare, Ek hi bar me 100, 200, 500, 1000 kaise bheje, Ek sath 100 se bhi jyada miss call kaise kare in hindi.

दोस्तों उपरोक्त जानकारी यदि पसंद आये तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करें तथा किसी का इस लेख संबंधी कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें टिप्पणी कर जरूर बताये।

.

रिलेटेड आर्टिकल

➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
3 thoughts on “एक ही क्लिक में जायेंगे 1000 मिस कॉल | अपने दोस्त के नंबर पर मिस कॉल की बरसात करें”
  1. Wow bahut hi badhiya jankari share ki hai aapne. its working

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *