Offer Expired…..
इस लेख में हम जानेंगे की MCent APP से पैसा कैसे कमाये? इन्टरनेट पर ऐसे एप्प्स मौजूद है जिनके द्वारे हम अच्छी आमदनी जमा कर सकते है। उसी तरह MCent App एक बहुत अच्छा एप्प्स है अच्छी कमाई करने के लिए।
आजकल ज्यादातर लोगों के पास Android Smartphone ही नजर आ रहे है, स्मार्टफ़ोन उपयोगकर्ताओं की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। MCent App सभी स्मार्टफोन पर प्रयोग कर सकते है।
MCent App क्या है
MCent एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो Google play store पर मौजूद है। यह एप्लीकेशन अपने उपयोगकर्ताओं को पैसा कमाने अवसर प्रदान करती है।
ये बहुत ही अच्छा एप्प्स है पैसा कमाने के लिए, इस एप्प्स से पैसा कमाना बहुत आसान है। हम इस एप्प्स से जितना पैसा कमाना चाहे कमा सकते है। आगे जाने MCent Apps के बारे में …
MCent Apps से पैसा कमाए
MCent App से पैसा कमाना बहुत आसान है, आगे जानिये Step By Step.
1. Download MCent यहाँ क्लिक करे। (MCent app download करे इसी लिंक्स से)
2. अब इस लिंक को ब्राउज़र में खोले।
3. अब हम सीधे गूगल प्ले पर पहुच जायेंगे।
4. अब डाउनलोड कीजिये इस एप्प्स को।
5. अब MCent App हमारे मोबाइल में Install हो गया होगा, अब उसे Open करे और Sign up पर क्लिक करे।
6. अब एक Form खुलेगा उसमे सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
जैसे….
1. Country में India डाले।
2. अपना मोबाइल नंबर डाले।
3. Language में English चुने।
4. Password में पासवर्ड बनाये और लिख के रख दे, बाद में लोग इन करने के लिए काम आएगा।
5. अब Signup बटन पर क्लिक करे। अब अपने मोबाइल पर एक SMS आएगा, अगर नहीं आये तो Resend पर क्लिक करे।
6. अब जो कोड आएगा वो mcent वेरिफिकेशन बॉक्स में डाले, और निचे Confirm पे क्लिक करे।
7. अब MCent पे हमारा अकाउंट बन गया है, अब आगे जाने Step By Step.
8. अब हमारे मोबाइल में जो एप्प्स Install होंगे उन अप्प्स Uninstall कर दे।
Note
एप्प्स Uninstall करने से पहले Mcent offer चेक कर लीजियेगा उसमे देखे कोण कोनसे एप्प्स दिख रहे है, जो एप्प्स दिख रहे वो एप्प्स अगर हमारे मोबाइल में है तो उन्हें Uninstall कर दीजिये।
9. अब अपने मोबाइल के Setting में जाये >> Apps With Usage और MCent को सुरु करे।
चित्र में देखे…
10. अब कोई भी एक एप्प डाउनलोड करे। (कम से कम एक एप्प्स डाउनलोड करना जरुरी है)
11. अब कुछ ही मिनट में अपने Mcent अकाउंट में कुछ रुपये जमा हो जायेंगे।
➲ अब Offer section में देखे कोनसे ऑफर सुरु है उस हिसाब से App download करके पैसा कमा सकते है।
➲ दोस्तों को Invite or refer करके पैसा कमा सकते है। १ दोस्त को Refer करने पर २० Rs. to 100 Rs तक मिल सकते है। (ये ऑफर बदलते रहते है)
➲ प्रतिदिन Login bonus भी मिलता है।
इस एप्प्स के जरिये बहुत पैसा कमाया जा सकता है। जैसा कभी कभी ऑफर आता है की, Download any 3 apps and get Rs 300 मतलब ३ एप्प्स डाउनलोड पर ३०० रुपये मिलते है।
ऐसे ऑफर बहुत बार आते रहते है और हम जितने ज्यादा फ्रेंड्स को अपने Referral link द्वारे Sign up करवाते है उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।
एक रेफेरल पे २० रुपये से १०० रुपये तक मिलते है। अब हम अंदाज़ा लगा सकते है की हम कितना पैसा कमा सकते है। ये काम इतना आसान भी नहीं है और नामुमकिन भी नहीं है।
MCent App से कमाए हुए पैसे से हम अपने तथा किसी के भी नंबर रिचार्ज कर सकते है।
दोस्तों, ये लेख अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेअर करना ना भूले। और Mcent के बारे अगर किसी का कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
Leave a Reply