हमारा आज का टॉपिक है, FACEBOOK पर अकाउंट कैसे बनाये ? – How to creat facebook account?
दोस्तों सबसे पहले हम यह जानते है की फेसबुक क्या है ? इस पर अकाउंट बनाने से क्या लाभ क्या नुकशान होता है ?
फेसबुक क्या है ?
दोस्तों फेसबुक एक सोसल नेटवर्किंग साइट है। जिसके जरिये हम अपने दोस्तों से रिस्तेदारों से और अपने परिवार वालों से बातचीत कर सकते है। इस साइट से फोटो, वीडियो शेअर कर सकते है।
यह नेटवर्किंग साइट ४ फरवरी २००४ को सुरु की गई है। इसके अलग अलग मुख्यालय है, जैसे पालो ऑल्टो, कैलीफोर्निया
डबलिन, आयरलैंड – यूरोप, अफ्रीका एवं मध्य-पूर्व के लिये अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय, और सिओल, दक्षिण कोरिया के लिये एशिया का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय। सुरुवात के समय इसका नाम द फेसबुक था। इसको सुरु करने वाले व्यक्ति का नाम मार्क जुकेरबर्ग है।
२००५ को द फेसबुक के जगह पर फेसबुक नाम रखा गया। फेसबुक में हिंदी भाषा के साथ विस्व की सभी भाषा का समावेश किया गया है। जिससे इसमें रजिस्टर करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है।
इन दिनों फेसबुक पर पुरे विस्व में १०० में से ९०% लोगो के अकाउंट फेसबुक पर है। आज फेसबुक ने सबके दिलो पर राज कर लिया।
फेसबुक पर अकाउंट बनाने से क्या लाभ होता है ?
दोस्तों फेसबुक पर अकाउंट बनाने से हम कुछ सुविधाओं का लाभ फ्री में उठा सकते है। जिनकी सूचि निचे दी गई है।
अपने मित्रो, परिवार और परिचितों से निशुल्क सम्पर्क कर सकते है।
अपने मित्रो, परिवार और परिचितों में फोटो वीडियो शेअर कर सकते है।
अपने नेटवर्किंग बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए फेसबुक से अच्छा कोई तरीका नहीं। अगर आपको किसी नेटवर्किंग बिज़नेस को पुरे विस्व में प्रमोट करना है तो उसकी ऐड फेसबुक लगा दो आपके बिज़नेस में लोग आटोमैटिक जुड़ना सुरु हो जाएंगे।
फेसबुक पर अकाउंट बनाने से नुकसान
दोस्तो जैसा की मैने उपर बताया की फ़ेसबुक से क्या क्या फ़ायदे हो सकते है. लेकिन हम अभी फ़ेसबुक चलाने ने से क्या क्या नुकशान हो सकते है उसके बारे जानकारे देखने वाले है।
दोस्तो मार्क जुकेरबर्ग ने यह साइट मनोरजन एव बिज़्नेस प्रमोशन के लिए बनाया है। लेकिन इसका उपयोग ग़लत तरीक़ो से भी किया जाता है .
1) फ़ेसबुक हॅक हो जाती है
2) अपने फोटो डाउनलोड करके एडिट किए जाते है .
3) किसी फ्रेंड्स द्वारा अडल्ट पोस्ट मे टॅग होना
ऐसे बहुत सारे कारण है जिससे हमे नुकशान हो सकता है .
अब हम जानेंगे की फेसबुक कैसे बनाते है – How to creat facebook account?
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में www.facebook.com डाले
फिर आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर इस तरह का एक पेज खुलेगा
जैसे फुल नेम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर , पासवर्ड और जन्म तारीख। सभी जानकारी ठीक से भरे और sign up पे क्लिक करे।
उसके बाद आपके मोबाइल पे एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। वह कोड वेरिफिकेशन बॉक्स में डाले, बस हो गया आपका फेसबुक अकाउंट तैयार।
दोस्तों अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कीजिये।
Leave a Reply