MARCOS Commando Kaise Bane Jane Hindi Me, How To Become A MARCOS Commando, How to join MARCOS Commando, क्या है मार्कोस कमांडो, जाने- कैसे बनते है मार्कोस कमांडो.
मार्कोस कमांडो कैसे बने? – MARCOS Commando Kaise Bane? in Hindi
क्या है मार्कोस कमांडो? मार्कोस कमांडो कैसे बने? MARCOS Commando Kaise Bane? How To Become A MARCOS Commando? जाने- कैसे बनते है मार्कोस कमांडो, How to join MARCOS commandos? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
क्या है मार्कोस कमांडो? (What is MARCOS Commando)
“मार्कोस कमांडो” यह नाम आपके लिए नया नहीं होगा, शायद आपने कई बार सूना भी होगा या कहीं पढ़ा भी होगा. आज हम इस लेख में मार्कोस कमांडो क्या है और यह कैसे काम करता है? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होनेवाले है.
मार्कोस कमांडो या समुद्री कमांडो जिसे मरीन कमांडो फोर्स (MCF) भी कहा जाता है. यह इंडियन नेवी की एक ऐसी यूनिट्स है, जिसके नाम से ही दुश्मनों के पसीने छूट जाते है.
भारत के मार्कोस कमांडो को दुनिया की सबसे कुशल कमांडो में से एक माना जाता है. कुछ मामलों में तो इसे अमेरिकी नेवी सील (Navy SEALs) से भी बेहतर माना जाता है.
मार्कोस कमांडो केवल जल या समुद्र में ही नहीं, बल्कि हवा और जमीन पर भी एक जैसी दक्षता के साथ किसी भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं. मार्कोस कमांडो इतने कुशल होते है कि यह बिना ऑक्सीजन समंदर में 55 मीटर अंदर 15 से 30 मिनट तक दुश्मनों से लड़ सकते हैं.
यह कमांडोज हाथ पैर बंधे होने पर भी तैरने में माहिर होते हैं. यह कमांडो फोर्स समुद्री लुटेरों और आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है. इसलिए मार्कोस कमांडो को मगरमच्छ कमांडो के नाम से भी जाना जाता है.
मार्कोस कमांडो को खुफियां कमांडो भी कह सकते है, क्योंकि ये कमांडो हमेशा सार्वजनिक होने से बचते हैं, यहीं नहीं, उनके परिवार वालों को भी उनके कमांडो होने का पता नहीं होता है.
भारतीय नौसेना की इस स्पेशल यूनिट यानी मार्कोस कमांडो (MARCOS Commando) का गठन 1987 में किया था. इसके गठन का मुख्य उदेश्य समुद्र के रास्ते देश में घुसने वाले दुश्मनों, आतंकियों और समुद्री लुटेरों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए किया गया था.
मार्कोस कमांडो की ट्रेनिंग (Marcos Commando Training)
जो युवां मार्कोस कमांडो के लिए चुने जाते है उन्हें बहुत ही कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, तभी वे तरह तरह के ऑपरेशन को अंजाम देते है और इसलिए ये कमांडो भारत के सबसे खतरनाक कमांडो में गिने जाते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्कोस कमांडो की कठोर ट्रेनिंग लगभग 2.5 से 3 साल तक चलती है. जिसमे उन्हें कई तरह के कठिन रियाज़ से गुजरना पड़ता है, इसलिए कहा जाता है कि 1000 सैनिकों में से कोई एक ही मार्कोस कमांडो बन पाता है.
मार्कोस की कठिन चयन प्रक्रिया के दौरान ही 80 प्रतिशत आवेदक बाहर हो जाते है. रहे 20 प्रतिशत आवेदक. उनमे से कई आवेदक ट्रेनिंग छोड़कर भाग जाते है. क्योंकि मार्कोस की ट्रेनिंग होती ही है, इतनी खतरनाक.
कैसे होती है मार्कोस कमांडो की ट्रेनिंग?
चयन प्रक्रिया में चुने गए आवेदक पहले लगभग चार से पांच सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण से गुजरते हैं, जिसमे प्रशिक्षु (Trainee) को सोने की अनुमति नहीं होती है, उन्हें भूखा रखा जाता है और उनसे कड़ी मेहनत करवाया जाता है. जो आवेदक इसमें सफल होते हैं, केवल उन्हें ही असली ट्रेनिंग में जाने का मौका मिलता है, जो लगभग लगभग 2.5 से 3 साल तक चलती है.
इस ट्रेनिंग के शुरूआती दौर में जवानों को अपने कंधों पर 25 किलो वजन के साथ, जांघों तक भरी हुई कीचड़ में घुस कर 800 मीटर दौड़ लगानी पड़ती है, जो असहनीय और काफी दर्दनाक ट्रेनिंग का हिस्सा होता है.
इसके बाद, जवान HALO और HAHO Jump प्रशिक्षण से गुजरते हैं, जो बहुत ही जोखिम भरा होता है. HALO (High Attitude Low Opening) जंप में जमीन से 11 किलोमीटर ऊंचाई से जंप करना होता है और पैराशूट जमीन के नजदीक आकर खोलना होता है.
ठीक उसी तरह, HAHO (High Altitude High Opening) जंप में 8 किलोमीटर की ऊंचाई से जंप करना होता है और कूदने के बाद 10 से 15 सेकंड के भीतर ही पैराशूट को खोलना होता है.
फिर उसके बाद, जवानों सभी जरुरी प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, जिसमे गोताखोरी, चाकू और धनुष चलाना, स्नाइपर राइफल्स चलाना, हैंडगन चलाना, मशीन गन चलाना और बिना हथियार लड़ने का प्रशिक्षण आदि शामिल है.
बता दें कि मार्कोस की ज्यादातर ट्रेनिंग आईएनएस अभिमन्यू (INS Abhimanyu) में ही होती है. इसके अलावा, जवानों को अमेरिकी और ब्रिटिश सील्स के साथ भी कड़ी ट्रेनिंग करनी होती है, ताकि वे और भी कुशल हो सके.
मार्कोस कमांडो भर्ती (Marcos Commando Recruitment)
यदि आप मार्कोस कमांडो बनना चाहते है तो आपको पहले नौसेना (Navy) में शामिल होना होगा, इसके लिए कोई सीधी भर्ती नहीं है. यदि आप पहले से ही नौसेना में नौकरी कर रहे हैं और आपकी उम्र 20 वर्ष है, तो आप मार्कोस कमांडो बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मार्कोस कमांडो चयन प्रक्रिया (Marcos Commando Selection Process)
मार्कोस कमांडो की चयन प्रक्रिया भी मार्कोस प्रशिक्षण की तरह बहुत ही कठिन है, 80 प्रतिशत आवेदक इसमें असफल होते हैं और शेष 20 प्रतिशत में से कुछ आवेदक प्रशिक्षण छोड़ कर भाग जाते हैं.
बता दें कि मार्कोस कमांडोज के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 3 दिवसीय शारीरिक और लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जो काफी कठिन होता है, इसमें केवल योग्य आवेदकों का ही चयन किया जाता है.
इसके बाद चयनित आवेदक लगभग चार से पांच सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण से गुजरते हैं, जिसमे प्रशिक्षु (Trainee) को सोने की अनुमति नहीं होती है, उन्हें भूखा रखा जाता है और उनसे कड़ी मेहनत करवाया जाता है.
इसमें शारीरिक और बौद्धिक शक्ति का परिक्षण और प्रशिक्षण शामिल होता है, जो आवेदक इसमें सफल होते हैं, केवल उन्हें ही वास्तविक ट्रेनिंग में जाने का मौका मिलता है.
मार्कोस कमांडो बनने के लिए तैयारी कैसे करे?
सबसे पहले आपको एनडीए या सीडीएस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. यदि आप 12 वीं पास हैं तो आप एनडीए के माध्यम से नौसेना में शामिल हो सकते हैं. यदि आप स्नातक हैं, तो आप एनडीए और सीडीएस के माध्यम से नौसेना में शामिल हो सकते हैं.
- एनडीए क्या है, एनडीए की तैयारी कैसे करे
- सीडीएस क्या है, सीडीएस की तैयारी कैसे करे
- एनएसजी कमांडो कैसे बनें, जाने यहा
- जाने- इंडियन आर्मी में कमांडो कैसे बने
इंडियन नेवी में नौकरी कैसे पाए?
भारतीय नौसेना (Indian Navy) देश की प्रमुख रक्षा सेवा है. यह एक ऐसी सेना है जो भारत देश को जलमार्ग से, समुद्रमार्ग से होने वाले आक्रमणों से बचाती है. भारतीय नौसेना यह विश्व की पाचवी सबसे बड़ी नौसेना है.
आर्मी और वायुसेना की तरह नौसेना रक्षा बल भी देशसेवा का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आकर्षक और प्रतिष्ठित करियर के अवसर प्रदान करती है.
नौसेना में जॉब पाना आसान नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है. अगर आप थोड़ी सी मेहनत करते है तो यक़ीनन आप नेवी में नौकरी प्राप्त कर सकते है. इंडियन नेवी हर साल बेरोजगार उम्मीदवारों को जॉब ऑफर करती है, अगर आप इसके लिए थोड़ी तैयारी करते है तो यक़ीनन आपको भी नेवी जॉब मिल सकता है.
अगर आप भारतीय नौसेना बल में यानी इंडियन नेवी (Indian Navy) में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक पर जाए और जाने-
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “मार्कोस कमांडो कैसे बनते है? – MARCOS Commando Kaise Bane?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “मार्कोस कमांडो कैसे बनते है? – MARCOS Commando Kaise Bane?” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? नौकरी भर्ती
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- CISF में नौकरी कैसे पाए, पढ़े जरुरी जानकारी
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
## क्या है मार्कोस कमांडो? मार्कोस कमांडो कैसे बने? MARCOS Commando Kaise Bane? How To Become A MARCOS Commando? जाने- कैसे बनते है मार्कोस कमांडो, How to join MARCOS commandos?
I Love my india. mai navy join karke marcos commando banana chahta hu.
Best of luck..
Mujhe banna hai marcos commando. sir 12th ke bad Navy me naukri mil jayegi kya PCMB Science se padhai kar raha hu.
हां इसमें marcos commando बनने के लिए क्या करे इसी के बारे में जानकारी दी गई है. आप PCMB से NAVY में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
Kya 10 class ke bad first year se navy me join hokar Marcos commando ban sakte he aur ban sakte he to kaise
Ha, yadi aap pahle se navy me job kar rahe hai to chance hai aapke liye Marcos commando banne ka.