Link mobile number in ration card, Ration card me mobile number add kaise kare? Kaise change or update kare ration card me mobile number? राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, कैसे लिंक करे? इससे जुड़े सभी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

Read in English


Link mobile number in ration card

Link Mobile Number in Ration Card – राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? जाने तरिका

क्या आप अपने Ration card में अपना Mobile number register करना चाहते है? क्या आप अपने राशन कार्ड में अपना Mobile number link करना चाहते है या राशन कार्ड में Mobile number add or update करना चाहते है? यदि हां तो यह लेख आपके लिए ही है.

जानकारी के लिए बता दें कि अब आप अपने राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते है. क्योंकि कई राज्यों ने मोबाइल नंबर को राशन कार्ड से लिंक करने की सुविधा शुरू कर दी है. हालांकि, कुछ ही राज्यों में यह सुविधा शुरू की गई है.

आज हम इस लेख में दिल्ली और बिहार क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों के लिए यह जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं. निश्चित रूप से, यह जानकारी Delhi & Bihar region के Ration card holders के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें? इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी.

 

कृपया ध्यान दे..

अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपने राशन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो आपका राशन कार्ड आधार लिंक होना चाहिए. यदि आपका राशन कार्ड आपके आधार नंबर से लिंक नहीं है, तो पहले इसे लिंक करा ले, उसके बाद निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करे. अगर आप राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करना चाहते है तो यहां क्लिक करे.

 

यह भी पढ़े

 

  1. आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं, ऐसे जाने
  2. बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करने के तरीके
  3. वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
  4. आधार कार्ड सिक्योर करने के तरीके के बारे में जाने
  5. आधार कार्ड के जरिये ऐसे ले 15 लाख रुपये का लोन

 

Link Mobile Number in Ration Card – राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? जाने तरिका

राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए, आप अपने मोबाइल नंबर को राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं. आज हम यहां पर Delhi ration card और Bihar ration card में Mobile number link करने के तरीके से संबंधित जानकारी से परिचित करा रहे हैं.

 

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या बदले? या कैसे लिंक करे?

How to add or change mobile number in Delhi Ration Card? Follow the steps below-

>>> सबसे पहले https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx इस वेबपेज पर जाए. अब आप सीधे “e खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट” पर पहुंच जायेंगे. वहां आपको “Update Your Registered Mobile Number” पेज दिखाई देगा.

How to add or change mobile number in Delhi Ration Card

>>> वहां सबसे पहले आपको अपने घर के मुखियां का आधार नंबर दर्ज करना होगा. (इसके लिए जरुरी है राशन कार्ड आधार लिंक होना)

>>> उसके बाद, राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है.

>>> फिर उसके बाद, घर के मुखियां का वो नाम लिखना है जो राशन कार्ड में मेंसन है.

>>> उसके बाद, मोबाइल नंबर दर्ज करना है. अगर आप नया मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है या जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना चाहते है वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है.

>>> उसके बाद अंत में “Save” बटन पर क्लिक करना है.

>>> अगर आपके राशन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी मैच हो जायेगी तो आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड में ऐड किया जायेगा. इस प्रक्रिया को अधिकतम 15 से 30 दिन भी लग सकते है.

यदि आप दिल्ली के राशन कार्ड धारक है तो इस तरह अपने राशन कार्ड में अपना नया मोबाइल अपडेट या मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है.

 

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या बदले? या कैसे लिंक करे?

How to link mobile number in Bihar Ration Card? Know way. Follow the steps below-

>>> सबसे पहले http://sfc.bihar.gov.in/citizenRegistration.htm इस वेबपेज पर जाए. अब आप सीधे “बिहार सरकार की राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट” पर पहुंच जायेंगे. वहां आपको “Citizen Registration for PDS Alerts” पेज दिखाई देगा.

How to link mobile number in Bihar Ration Card?

>>> अब आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है.

>>> उसके बाद अपना ब्लाक सिलेक्ट करना है.

>>> फिर उसके बाद, अपना राशन दूकान सिलेक्ट करना है.

>>> फिर उसके बाद, राशन कार्ड धारक का नाम लिखना है. घर के मुखियां का वो नाम लिखना है जो राशन कार्ड में मेंसन है.

>>> उसके बाद, आप जो मोबाइल नंबर राशन कार्ड में लिंक करना चाहते है वो दर्ज करना है.

>>> उसके बाद, चेक बॉक्स को टिक मार्क लगाना है.

>>> अंत में Register बटन पर क्लिक करना है. कुछ ही दिनों में आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड में ऐड किया जाएगा. इस प्रक्रिया को अधिकतम 15 से 30 दिन भी लग सकते है.

यदि आप बिहार राज्य के राशन कार्ड धारक है तो इस तरह अपने राशन कार्ड में अपना नया मोबाइल अपडेट या मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, “राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “How to link mobile number in ration card?” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


यह भी जरुर पढ़े

Tags: Ration card me mobile number add kaise kare? Link mobile number in ration card in hindi, Kaise change or update kare ration card me mobile number?

39 thoughts on “राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े – Link Mobile Number in Ration Card”
  1. Kirtan Sarnagat says:

    दिल्ली और बिहार राज्यों के राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे डाले, इसके बारे में आपने काफी अच्छी जानकारी शेयर की है.

  2. dhanni Devi says:

    Hamara ration card mein Naam jode Khushbu Devi Rahul Nayak Dhanya Devi Shamli Uttar Pradesh Karuna on p

    anthapura

  3. यह काम आप राशन कार्ड सेण्टर में जाकर ही कर सकते है.

  4. Rajasthan ki link kya hai

  5. राजस्थान में आप ईमित्रा से कर सकते है- emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/RationCard.html

  6. Binod Poddar says:

    बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत ही उपयोगी है ।

  7. Mohammad sajiyan says:

    Mujhe mere ration card mai mobile number update karna h kaise kare I am from Rajasthan jaipur

  8. Vishal Kumar says:

    Sir g haryana ke ration card me mobile number kaise register krenge….?

  9. Rajasthan ration card mobile number change/update ईमित्रा सेण्टर से कर सकते है.

  10. Haryana ration card mobile number registration पहले hr.epds.nic.in/HRY/epds इस वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते थे, लेकिन अभी इस वेबसाइट पर वह आप्शन नहीं आ रहा है. तो अब आपको PR Center OR CSC OR Atal Sewa Kendra में जाकर इसके बारे में पूछना होगा, शायद वह यह कर सकते है.

  11. Mukesh Kumar says:

    Ration card me number kese jodte hai

  12. आप कौन से राज्य के रहने वाले है?

  13. Vishal Kumar says:

    Ok thank you sir g …sir in future agar online registration hoga to aap mujhe inform KR dena. Thank you.

  14. Veerpal singh says:

    राशन कार्ड चेंज मोबाइल नंबर

  15. आप कौन से राज्य के रहने वाले है?

  16. Jaheer Ahmed says:

    Mera ration card 11/02/2017 se pending me hai please help me sir me delhi se hu kya kare

  17. Satyendar says:

    Mera ration card Maharashtra mein hai online nahi dikhara hai

  18. शायद आपका आवेदन कर दिया अस्वीकार किया गया होगा, इतने दिनों तक कोई भी आवेदन पेंडिंग नहीं रह सकता है. आप फिर से आवेदन करे.

  19. ration card me mobile link karne and cheng karna hai rajasthan

  20. Rajasthan में यह काम emitra से कर सकते है.

  21. BINA MJDOOR DAIRY KE NFSA (GEHU) KESE START KRVAYE RAJASTHAN ME NAHI KOI AUR CERTIFICATE HE SIR

  22. आपके कहने का मतलब राजस्थान में राशन कार्ड नहीं है? क्या यही है.

  23. Sandeep Kumar says:

    Utter Pradesh Faizabad ke district ka mobile number link karn ago to kaise kare

  24. फिलहाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा ऑनलाइन नहीं है.

  25. Bihar Ka ration card me mobile number change karna hai kaise Hoga battao

  26. जो मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोसेस की जाती है, वही प्रोसेस अप्लाई करे.

  27. Rajasthan ration kard me mobail no.kese jode

  28. आप ईमित्रा की साइट से जोड़ सकते है.

  29. KAILASH MEGHVANSHI says:

    No avilbel number

  30. आप कौनसे राज्य के रहने वाले है?

  31. क्या हम अपने राशनकार्ड से मोबाइल नंबर जान सकते है ?तो कैसे सर प्लीज़ मेरा दोस्त खो गया है उसका राशनकार्ड मैंने देखा है प्लीज़ ये बताए उसके घर या उसके कोटेदार से हम कैसे बात कर सकते ह प्लीज़ सर

  32. Chhattisgarh ke ration card me mo number add kaise karein

  33. जल्द ही इससे संबंधित एक लेख शेयर किया जाएगा.

  34. Amit pandey says:

    Sir mei delhi mei Arjun park rahta hu mere ration card ka register mobile no hamesa ke liye band ho gaya hai mujhe new mobile no register karwana hai sir mei kaya karu aur ration card mei mujhe apne bacho ka Naam jorna hai kripya help kare

  35. आप अपने सिटी के राशन कार्ड सेण्टर जाए, वहाँ से आप यह दोनों काम कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *