आज हम इस लेख में Learning driver license tips के बारे में जानने वाले है। ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, Online learning driving license बनाने की सरल प्रक्रिया एवं उससे जुडी सभी जानकारी, हम इस लेख में जानने वाले है। How to make a Learning Driving License online, in Hindi.
.
आसान है लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाना (How To Create Learning Driving License Online)
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to create a Learning Driving License)
.
ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया
(The process of creating an online learning driving license)
.
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे….सबसे पहले सड़क परिवहन मंडल की वेबसाइट पर जाये। आप इस वेबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस सबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे ही आप इस वेबसाइट पर प्रवेश करते है, वैसे ही आपको निचे दिया गया जैसा ही स्क्रीनशॉट दिखाई देगा, अर्थात वह सभी ड्राइविंग लाइसेंस सबंधी विकल्प है।
लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाये (How to make learning licenses)
Step – 1
1. वेबसाइट पर प्रवेश करने के बाद, Apply Online विकल्प पे क्लिक कर New Learner’s License विकल्प पे क्लिक करे।2. उसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमे Continue विकल्प पे क्लिक करे।
.
3. उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमे I don’t have any Licence विकल्प सिलेक्ट करके Submit विकल्प पे क्लिक करे।
.
4. उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही सही और जाँच कर दर्ज करे और उसके बाद Submit विकल्प पे क्लिक करे।
.
5. उसके बाद आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक Message आएगा, अब आपका फॉर्म सड़क परिवहन की वेबसाइट पर सबमिट हो जायेगा, उसकी डिटेल्स आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर मिल जायेगी, उसे प्रिंट करले।
Step -2
6. अब डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, इसलिए Upload document पे क्लिक कर Proceed पे क्लिक करे।
7. उसके बाद उसमे अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे। (आयु प्रमाण पत्र, पत्ता प्रमाण पत्र व सुब्मिटेड प्रिंटेड फॉर्म)
Step -3
8. अब Photo and signature upload करना है। अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो व अपनी Signature अपलोड करे।
Step -4
9. उसके बाद अब अप्पोइन्मेंट लेना है, इसलिए LL test book पे क्लिक करे और जिस दिन आप परिवहन कार्यालय जाना चाहते हो वह दिन बुक करे, एग्जाम व इंटरव्यू के लिए।
Step -5
10. अब आपको फीस जमा करनी है, अब आप Payment विकल्प में जाये और उसमे दिए गए पेमेंट ऑप्शन के अनुसार पेमेंट करे।
.
11. पेमेंट करने के बाद आप लिए गए अप्पोइन्मेंट के दिन सही समय पर अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट व प्रिंटेड अपॉइनमेंट लेटर लेकर परिवहन कार्यालय में जाए। वहां पर आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वेरिफाई किये जायेंगे व आपका टेस्ट-इंटरव्यू किया जायेगा उसके बाद आपको लर्निग लाइसेंस दिया जायेगा। इस तरह आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।
.
अगर “Learning Driving License Kaise Banaye In Hindi” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
यह लेख भी पढ़े:
Learning Driving License Kaise Banaye In Hindi.
please tell me websitte.
आर्टिकल में वेबसाइट दी हुई है, Amit जी
thnx bro tumhari vajah se mera driving license bn gya thnx