कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले, खेती किसानी लोन, कृषि-पशुपालन लोन इन हिंदी (Krushi-Pashupalan Loan in Hindi) यह लोन कैसे मिलता है, कृषि एवं पशुपालन लोन पाने के लिए क्या करे, इस लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे, कैसे अप्लाई करे, कृषि-पशुपालन लोन लेने की पूरी जानकारी।
कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले (How to get Agriculture and Animal Husbandry Loans)
हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, आज भी हमारे देश में अधिकतर लोगों की जीविका खेती किसानी पर निर्भर है। कई तरह की खेती करना, खेती में तरह तरह के अनाज उगाना, पाशुपालन करना, यह कार्य हमारे देश के एक बड़े से हिस्से में से एक है। इतना ही बल्कि हमारी राष्ट्रीय आय का एक तिहाई हिस्सा कृषि से ही आता है, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, ऐसा भी कह सकते है।
इसलिए देश की सरकार हर साल किसानो के आर्थिक स्थिती को देखते हुए योजनाये बनाती रहती है। वर्तमान समय में हमारे देश में कई कृषि सबंधित योजनाये चल रही है, कई लोन योजनाये चल रही है, जिससे किसानो को आर्थिक समस्या होने पर सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिल सके। चलिए अब आगे बढ़ते है जानते है, इस आर्टिकल के टॉपिक के बारे में।
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे, खेती किसानी एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले, कृषि-पशुपालन लोन पाने के लिए क्या करे एवं कृषि-पशुपालन लोन (Agriculture-Animal husbandry loans) लेने की पूरी जानकारी।
कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले (Krushi-Pashupalan Loan in Hindi)
हमारे देश के अधिकतर किसान खेती के साथ साथ पशुपालन का काम भी करते है, क्योंकि यह गरीबी से निपटने का एक आधार है। किसान भाई खेती किसानी के खर्चो के लिए एवं पशु खरीदने के लिए या अपने इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद के रूप में लोन लेना चाहते है। लेकिन अब उनके सामने यह सवाल आता है की, यह लोन कैसे ले, यह लोन कैसे मिलेगा। इसकी सही जानकारी न होने की वजह से कई लोग सीधे बैंक में जाकर बैंक अधिकारीयों पूछताछ करते है।
अब ऐसे में अधिकतर बैंक अधिकारीयों का कहना होता है की, हमारा बैंक इस तरह के लोन नहीं देता है या फिर यह स्कीम अभी बंद हो गई है, या फिर, आप 2 महीने बाद आइये, ऐसा कहकर बात को टाल दिया जाता है। लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दे की, भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एवं पशुपालन का एक विशेष महत्व है। सरकार किसानो के लिए कई योजनाओं के तहत कृषि एवं पशुपालन कार्यों के लिए लोन देती है, यहां क्लिक करके आप कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी ऋण योजनाएं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की सरकार कृषि एवं पशुपालन के लिए देश में इतनी सारी योजनाये चला रही है फिर भी बैंक अधिकारी इस तरह के लोन देने से क्यों मना कर देते है, क्यों अलग अलग बहाने बनाते है। इसका जवाब तो बैंक अधिकारी ही दे सकते है, की वो लोग ऐसे बहाने क्यों बनाते है। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरिका बता रहे है, जिसे फॉलो कर आपको कृषि एवं पशुपालन के लिए बैंक से लोन मिल सकता है। चलिए अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है, बैंक से कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले, इस बारे में।
बैंक से कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन कैसे ले (How to get loan from the bank for agriculture and animal husbandry)
- सबसे पहले आप यह डिसाइड करे की आप किस चीज के लिए लोन लेना चाहते है।
- यदि जैसे आप पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते है तो कितने पशु के लिए, कितने अमाउंट का लोन लेना चाहते है, यह डिसाइड करे।
- अब एक प्रोजेक्ट तैयार करे, उसमे आप किस चीज के लिए लोन लेना चाहते है उसकी सभी जानकारी दर्ज करे।
- यदि आप खेती-किसानी के खर्चो के लिए लोन लेना चाहते है तो खेती के किस कार्यों के लिए लोन लेना चाहते है, इसमें कितना खर्च लगेगा, आपको इससे क्या फायदा होगा, आप यह लोन कब तक चुकायेंगे आदि का पूरा विवरण प्रोजेक्ट में दे।
- यदि आप पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते है तो इसका भी पूरा विवरण प्रोजेक्ट में दे, जैसे.. आपको जो पशु पालन करना है, उसकी संख्या क्या रहने वाली है, उस पर खर्च कितना होगा, इससे आपको क्या फायदा हो सकता है, आप यह लोन कब तक चुकायेंगे, आदि।
- अब मान लेते है, आपने यह प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है, अब आपको इस प्रोजेक्ट पे एक बार गौर करना है की, प्रोजेक्ट में कुछ त्रुटिया तो नहीं है। यदि त्रुटिया दिखाई दे तो उसे सुधारना है, यह इसलिए क्योंकि आपको आगे यह प्रोजेक्ट किसी अधिकारी को दिखाना है।
- प्रोजेक्ट में उपरोक्त सभी बाते स्पष्ट होना चाहिए इसके अलावा प्रोजेक्ट में आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी जोड़ने है। खेती के डॉक्यूमेंट, गैर ऋण प्रमाण पत्र, आपका जाती प्रमाणपत्र, आपका पहचान प्रमाणपत्र, आपका आय प्रमाणपत्र।
- अब आपको यह प्रोजेक्ट लेकर अपने जिले के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के पास जाना है और उसे अपनी समस्या के बारे में बताना है साथ ही उसे अपना यह प्रोजेक्ट दिखाना है।
- वो आपको बताएँगे की, अभी आपको किस योजना के तहत कृषि एवं पशुपालन के लिए लोन मिल सकता है, अभी कौनसी योजनाये चल रही है, इसके बारे में।
- अब आपको उस योजना के बारे में सपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी है, जैसे.. उस योजना के तहत आपको लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है, कौन कौनसे बैंक लोन देते है, लोन कितने दिन में मिल सकता है एवं उस योजना के सभी नियम एवं शर्तो के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना है।
- अब अन्तः में उस अधिकारी से उस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर तथा मुहर लगवा लीजिये अर्थात लोन पास करवा लीजिये।
- अब आप वह प्रोजेक्ट लेकर अपने नजदीकी बैंक में जाए और लोन ऑफिसर या बैंक मेनेजर को वह प्रोजेक्ट दिखाए एवं उन्हें उस प्रोजेक्ट के बारे में अच्छे से समझा के बताये। उस प्रोजेक्ट को देखकर बैंक अधिकारी आपको लोन दे देंगे।
यदि इसके बावजूद भी बैंक अधिकारी आपको लोन देने से मना करते है तो आप उन्हें इसकी वजह पूछे। आप वह लोन लेने के काबिल कैसे नहीं है, क्यों नहीं है, इसके बारे में पूछे। उसके बाद आप फिर से कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से जाकर मिले वह आपको निराश नहीं करेंगे, कुछ न कुछ तो आपकी समस्या का समाधान जरुर बताएँगे।
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक एवं सोशल साइटस पर शेयर जरुर करे। या यदि इससे जुड़ा आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें बता सकते है।
Related keyword : एग्रीकल्चर लोन कैसे ले, पशुपालन लोन कैसे पाए, कृषि लोन इन हिंदी (Agriculture Loan in Hindi) पशुपालन लोन इन हिंदी (Pashupalan Loan in Hindi) खेती किसानी लोन।
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
बहुत अच्छी जानकारी, कृषि एवं पशुपालन लोन कैसे ले, इस बारे में, शेयर करने के लिए धन्यवाद.
थैंक्स नम्रता जी, वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
Pashupalan loan mil sakta hai ?
हां मिल सकता है..
Pashupan loan ke liye Project banana chahiye kya
हां बनाना चाहिए..
Pashupalan loan k liye khud ki jamin na ho to loan mil sakta he ?
जी हां मिल सकता है, सरकारी की यह योजनाये गरीबों के लिए ही शुरू की जाती है..
Agar hum Vikash yojna m jata h too Kya
VO hame es pasu palan Lone ka bare m bata sakta h
Sameer जी क्या आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की बात कर रहे है..
thanks for details
Thanks jayant ji.. keep visiting..
लगभग कितना मिल सकता है लोन
आपके प्रोजेक्ट की VALUE को देखते हुए..
Sir me ek 12th pass student hu lekin sir mere pass kheti nahi hai par muze pashupalan ka vyavsay karana chahata hu aur isake bare me yani is vyavsay ke bare me mera bahut bada project hai lekin mere pass kheti nahi hai to kya me yah vyavasay ke bare me lone prapt Kar sakata hu kya me Maharashtra state me rahata hu sir mera MO. NO. 9011792634 sir please call me sir muze isaki idea dijiye
जी हां यह लोन आपको भी मिल सकता है, आर्टिकल में इसके बारे में ही जानकारी दी गई है..
धन्यवाद सर आपने बहोट अच्छी जानकारी किसान एवं पशुपालकों के लिए दिए हैं पहले किसान अनपढ़ होने की वजह से बैंक अधिकारी उनको लोन देने के लिए बात टाल देते थे और अब किसान के बेटे थोड़े पढ़े लिखे हैं तो उनको लोन प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है
सर मै २७ साल का लड़का हूं मुझे किसानी और पशुपालन करने में बहुत इंटरेस्ट है मै भी बेरोजगार हूं मुझे भी लोन की आवश्यकता है मै बी ए डी एड हूं लेकिन मुझे किसानी और पशुपालन करने में बहुत इंटरेस्ट है ठीक है सर thanks again provide for information
इस सकारात्मक कमेन्ट के लिए धन्यवाद.. मनोजकुमार जी.
हैलो सर जी ंमै मनोज कुमार ।रहने वाला मलिहाबाद जिला -. लखनऊ का हु। कक्षा १०वीं फेल हु और अगे पढ़ाई नहीं कर पया हु ।पर मैं खेती किसानी करता हु। और नर्सरी भी करता हु और अछछा अनुभव भी है ।पर मैं पशुपालन भी करना चाहता हूं तो कया मै मुझे लोन मिल सकता है परन्तु मेरे पास अपनी जमीन 1/4 बीघा यानी ५ बिसुवा ही है ।और हां उसमें पानी – बिजली – सड़क सभी चीजें हैं तो क्या मुझे लोन मिल सकता है ।कृपया कुछ सलाह दीजिये । मेरा नं – 751881XXXX
जीं हाँ आपको लोन मिल सकता है.