इस राज्य के किसानों को मिलेगी 1000 रुपये मासिक पेंशन, किसानो को मिलेगी सालाना 12000 रुपये मासिक पेंशन, खुशखबरी.

किसानों को मिलेगी 1000 रुपये मासिक पेंशन

किसानों को मिलेगी 1000 रुपये मासिक पेंशन

हमारे देश के दो मूल स्तंभ हैं, जवान और किसान. हम इन्हें अपने देश का गौरव मानते हैं. जवान देश की सुरक्षा करता है और किसान से हमे अन्न मिलता है. बड़े बड़े ग्यानी पुरुष कह गए है कि जिस देश का जवान और किसान खुशहाल होगा वह देश हमेशा सुखी और समृद्ध रहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम किसानों के हित में जानकारी देने जा रहे हैं जो हरियाणा राज्य के किसानों के लिए काफी उपयोगी होगी. आइये आगे जानते है “किसानों को 1000 रुपये मासिक पेंशन कैसे मिलेगी” इससे सबंधित पूरी जानकारी.

 

हरियाणा राज्य सरकार किसानों को सालाना 12000 रुपये दे रही है

देश के किसानों के विकास को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने एक नया कदम उठाया है. बता दें कि हरियाणा सरकार किसानो को 12000 रुपये की वार्षिक सहायता दे रही है. इस हिसाब से अब हरियाणा के किसानो को 1000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. पेंशन की राशि सीधे किसानो के बैंक खाते भेजी जायेगी. पढ़े: किसान की आत्मकथा

 

आइये अब आगे जानते हैं कि किसान हर साल 12000 रुपये पेंशन कैसे प्राप्त कर सकते है? किस योजना के तहत किसानों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन दी जा रही है? इसके बारे में विस्तृत जानकारी.

 

सरकार 12000 की राशि कैसे दे रही है? (How the government giving amount of 12000)

मोदी सरकार के वर्ष 2019 के बजट के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि निधि योजना के जरिये किसानों को सालाना 6000 रूपये की वित्तीय सहायता केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार निधि के माध्यम से किसान को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता देने का निर्णय लिया है.

इसके अलावा हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार निधि के माध्यम से किसान को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता देने का निर्णय लिया है. इस तरह अब हरयाणा के किसानो को सालाना 12,000 रुपये यानी हर महीने 1000 रुपये पेंशन मिलेगी. बता दें कि यह पेंशन की राशि सीधे किसानो के बैंक खाते में भेजी जायेगी.

 

सरकार का मकसद (Motive of government)

हरियाणा सरकार ने किसानों के मामलों में आये दिन आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए इस तरह का कदम उठाया हैं. अक्सर देखा जाता है कि छोटे किसानो के पास बीज या खाद खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं, जिस वजह से वे साहूकार से कर्ज लेते है. 

आज कर्ज का ब्याज काफी अधिक है. जिसके कारण किसानो का लगभग मुनाफा कर्ज में चला जाता है. इस वजह से किसान गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ पाते है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने यह बेहतरीन फैसला लिया है. यकीनन हरियाणा सरकार की यह पहल किसानों को समृद्ध बनाने में कारगर साबित होगी.

 

किन किसानों को होगा फायदा (Which farmers will benefit)

  1. हरियाणा खट्टर सरकार ने अपने बजट में इसकी घोषणा की है कि इसके लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए जायेंगे.
  2. केवल 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसान परिवारों को ही राज्य सरकार द्वारा यह पेंशन दी जाएगी.
  3. जिन किसानों की मासिक आय 15,000 से कम है, वे ही किसान इस योजना के लिए पात्र होंगे.

 

किसान सरकारी सहयोग का अच्छा उपयोग करें (Make good use of farmer)

केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही किसानों के हित में बेहतरीन निर्णय ले रहे हैं. वे लगातार देश के किसानों के विकास के स्तर को बढ़ाने में लगे हुए हैं. अब किसानो का भी कर्तव्य है कि, सरकार द्वारा दी गई सहायता का अच्छा उपयोग करें और खेती से जुडी अपनी जरूरते पूरी करे. बता दें कि इस राशि से किसान आसानी से बीज और खाद सामग्री खरीद सकते हैं. कुछ किसान भाइयों के मुताबिक, 5 एकड़ तक के भूमि में बीज और खाद खरीदने के लिए 12000 रुपये की राशि पर्याप्त है.

किसानों को उपज में नए संशोधन करने की भी जरूरत है. सरकार ने इस मदद से किसान के वित्तीय बोझ को थोड़ा कम किया है. किसानों को कृषि यंत्र और अन्य सामग्री भी सरकार द्वारा अन्य योजनाओं से प्रदान की जाती है. आपको संबंधित कार्यालय में जाकर इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.

 

कृषि मामलों से निपटना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती रही है
  • भारत देश को कृषि प्रधान देश माना जाता है, इसी वजह से देश की आजीविका अभी भी कृषि पर आधारित है.
  • किसान खेतों का राजा होता है, उसकी आजीविका खेती की फसल पर चलती है.
  • यही फसल वो बाजार में बेचने लाता है, जिस वजह से सारे देश को अन्न मिलता है.
  • भारत देश में लगभग 80 प्रतिशत किसान समुदाय है.
  • किसानों की समस्याओं को आसानी से हल करना देश के लिए हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है.
  • मोदी जी की केंद्र सरकार और बाकी राज्य सरकारें किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
  • संभवतः आने वाले दिनों में इस समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है. ऐसा कृषि विशेषज्ञों का मानना है.

 

अपना बैंक पासबुक और एटीएम अच्छे से रखें (Keep bank passbook and ATM well)
  • जिस बैंक खाते में आपको सरकार द्वारा सब्सिडी मिलती है, उसे आप अच्छे से रखे.
  • बैंक पासबुक को अपडेट करते रहें और किसी को भी एटीएम से जुडी जानकारी न बताएं.
  • यदि कोई व्यक्ति आपको कॉल करके आपके बैंक खाते की जानकारी मांगे तो, उसे कोई भी जानकारी न दे.
  • अंजान नंबर से कॉल आने वाले उस नंबर की शिकायत जरूर करे, ताकि वो फ्रॉड कॉलर पकड़ा जाए.

 

आगामी समय में खेती उपज की समस्याएं (Problems of farming in coming time)

आज की कृषि स्थिति को देखते हुए, यह साफ है कि आने वाले दिनों में बहुत अधिक कृषि संबंधित समस्याओ का सामना करना पड सकता है. ऐसे में सरकार हमें इस प्रकार की योजनओं द्वारा सहयोग प्रदान करती है, तो हमें इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और दूसरों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बताना चाहिए.

देश की कृषि समस्या का मुख्य कारण किसान की आर्थिक परेशानी है, इसी समस्या के निवारण के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारे काफी सोच समजकर निर्णय ले रही है. निश्चित रूप से, हरियाणा सरकार का यह निर्णय हरियाणा के किसानों के लिए बहुत सुखद रहा होगा.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

 

Tags: किसानों को मिलेगी 1000 रुपये मासिक पेंशन, Farmers will get Rs 1000 monthly pension, 1000 per month pension

One thought on “किसानों को मिलेगी 1000 रुपये मासिक पेंशन, जानिये कैसे?”
  1. Yogendra Singh says:

    Kaam ki jankari hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *