आज हम इस आर्टिकल एक महत्वपूर्ण मोबाइल टिप्स के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है खोये हुए अथवा चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें। Chori huye Or Khoye Huye Phone Ko Lock Karne Ka Tarika हिंदी में।
दोस्तों कई बार हमारे साथ या हमारे सामने ऐसे कई हादसे हो जाते है। हमारा तथा हमारे किसी खास व्यक्ति का फ़ोन चोरी तथा फ़ोन खो जाता है। यदि आपके साथ यह हादसा नहीं हुवा है तो हो भी सकता है। इसीलिए हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे हमारा खोया हुवा फ़ोन या चोरी हुवा फ़ोन लॉक करके अपना व्यक्तिगत डाटा सुरक्षित कर सकते है।
फ़ोन खोने अथवा चोरी होने पर हमारे मोबाइल में सेव डाटा सार्वजानिक हो सकता है। हमारे मोबाइल का गलत तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए उस फ़ोन को लॉक करना बहुत जरुरी हो जाता है। फ़ोन लॉक होने के बाद वह फ़ोन किसी के काम का ही नहीं होगा। कोई मोबाइल का उपयोग ही नहीं कर पायेगा और हमारा सभी सेव डाटा सुरक्षित हो जायेगा।
इस Technology के ज़माने में हर असंभव काम को संभव किया जा रहा है। खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को Lock करना यह तो बहुत ही छोटी सी बात है। तो चलिए अब आगे जानते है ये ट्रिक –
.
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें, जाने तरीका
यदि आपका मोबाइल एंड्राइड मोबाइल खो गया है तो उसे आसानी से Lock किया जा सकता है। उसके लिए आपके मोबाइल में कुछ सेटिंग सक्रीय होने चाहिए।
- एंडॉयड मोबाइल में इंटरनेट सुरु होना जरुरी है।
- एंडॉयड मोबाइल में लोकेशन की सर्विस (GPS) सक्रीय होना जरुरी है
- मोबाइल में गूगल एप्प्स (Latest version) इन्टॉल होना जरुरी है।
Follow Steps :
➲ सबसे पहले Find My Device यहां क्लिक करें।
➲ अब उसमे ईमेल आयडी व पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें। उसी ईमेल आयडी से लॉगिन करे जो आपके एंड्राइड मोबाइल में लॉगिन है।
➲ अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके मोबाइल का लोकेशन दिखाई देगा। चित्र में देखे।
➲ अब आपको Lock विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे आप Lock पर क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुलेगा उसमे 4 Option आएंगे।
- New Password में नया पासवर्ड दर्ज करे।
- Confirm Password में फिर से वही पासवर्ड दर्ज करे।
- Alert Message में लिखे Please Call Me
- Mobile Number में अपना मोबाइल नंबर ऐड करें।
➲ उसके बाद Lock बटन पे क्लिक करे। अब आपका मोबाइल लॉक हो जायेगा।
जब आपका मोबाइल लॉक हो जायेगा तो वह मोबाइल किसी के काम का नहीं होगा। जब वह मोबाइल किसी को मिलेगा तो उसके पास सिर्फ एक ही रास्ता रहेगा आपने जो मोबाइल नंबर ऐड किया है वो उसपे कॉल करके आपको बता सकता है और आपका मोबाइल भी आपको वापस मिल सकता है।
यदि इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों में शेयर करना ना भूलें।
Device ko lock kar denge to use number kaise milega
आप किस नंबर की बात कर रहे है, क्या आप IMEI नंबर की बात कर रहे है.
Mera mobile chori ho gaya hai aur swich off Bata raha hai mo.data gps sab band hai oppo a3s mo. hai kya use band Kiya ja sakta hai ya fir dhundha ja sakta hai.
Please tell me arjent
आप जल्द से पुलिस में शिकायत करे, IMEI के जरिये उसे ट्रैक किया जा सकता है.
Mera oppo mobile chori ho gya h parso raat ko imei number par report thane me b kar di h ab pta nahi chal raha h ..kaise milega mera phon …..
अगर मोबाइल ट्रेस हो जाएगा तो आपको इनफॉर्म कर दिया जाएगा. आप इस तरीके से फ़ोन को खोजने का प्रयास करे. Click here and find the phone
Mobile agr bad main mil jae to kaise khilega
कृपया अपना सवाल स्पस्ट लिखे..
Phone Milne ke Baad unlock Kaise Kare
सिम्पल है जैसे lock करते वैसे ही unlock करना होता है. उसमे unlock का आप्शन होता है.
Unlock nhi ho rha hai plese call me 917998XXXX
जिस तरह LOCK किये है उसी तरह UNLOCK कीजिये..
Mera appo Mobil chore Ho Gaya hai ime se kaisay pata karaya
आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपने मोबाइल का बील और IMEI नंबर लेकर जाए और शिकायत दर्ज करे.
Mere bhai ka oppo MO. Gir haha hai kabhi call bhi hoti kabhi band baat karta hai par batata nahi h kya karu mobile khoye huye bhi ek mahina ho gaya hai
अगर उस मोबाइल का IMEI अभी एक्टिव होगा तो मिल सकता है, आपको पुलिस में शिकायत करनी चाहिए और उसे जल्द से जल्द ट्रैक करे, यह रिक्वेस्ट करनी चाहिए.
Jaani singh
कृपया अपना सवाल पूरा लिखे..
आपको पुलिस में शिकायत दर्ज करनी चाहिए.
Sir maine find my devise se data erase kar diya h or mobile mere he paas h m check kar raha tha or aw mo. On he nh ho raha h m kya karu
On kaise nahi hoga.. aapko fir setup karna hoga.. agar na samjhe to mobile shop lekar jaye, wo kar denge..
Mobail ko gkojne ke liya kiya kr
पुलिस में शिकायत दर्ज करे या फिर FIND MY TOOL का प्रयोग करे.