आप नागपुर शहर की यात्रा कैसे करते हैं? दोस्तों, नागपुर शहर एक ऐतिहासिक शहर है. यहाँ बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनसे हम अनजान हैं. इस लेख में हम आपको नागपुर शहर से जुडी कुछ रोचक बातों से परिचित कराने वाले है.
आप नागपुर शहर की यात्रा कैसे करते हैं?
नागपुर मध्य भारत का एक प्रसिद्ध शहर है. यहां की प्राचीन संस्कृति की विशेषताओं का पौराणिक किताबों में काफी उल्लेख किया गया है. नागपुर आज मेट्रो नगरी की सूचि में आता है और यह महाराष्ट्र की उप राजधानी है.
नागपुर – Nagpur
नागपुर मध्य भारत का एक प्रसिध्द शहर. नागपुर प्रांत का गठन 1853 में राजे रघुजी भोंसले ने किया था. आज भी भोंसले घराना नागपुर में ही है और उन्हें राजा माना जाता है. ब्रिटिश कालीन भारत में नागपुर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगड की राजधानी हुआ करता था. पर्यावरण के लिहाज से नागपुर बहुत अच्छा है. नागपुर को मध्य भारत का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल भी माना जाता है.
नागपुर के लिए परिवहन के साधन – Transport Equipment for Nagpur
- आप नागपुर का सफर सड़क मार्ग से कर सकते हैं, NH-7 राजमार्ग नागपुर से जाता है.
- नागपुर शहर में आने-जाने के लिए रेल मार्ग भी उपलब्ध है, नागपुर रेलवे का बड़ा जंक्शन है.
- आप नागपुर में हवाई मार्ग से भि आ सकते हैं, नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
नागपुर का ऐतिहासिक किला – Historical fort of Nagpur
- नागपुर का सीताबर्डी फोर्ट (किला) काफी मशहूर है. इसे 1817 में भोंसले राजा ने बनवाया था.
- कहा जाता है कि इस किले से चार रास्ते भूमिगत है जों नागपुर की चारों दिशाओ की ओर जाते है.
- यह माना जाता है कि टीपू सुल्तान के पोते नवाब कादर अली को सीताबर्डी के किले में फांशी दी गयी थी.
- इस किले में महात्मा गांधीजी कों भी अंग्रेजों द्वारा कैद किया गया था.
नागपुर के आकर्षित तालाब – Attractive pond of Nagpur
- नागपुर में देखने के लिए आपको (फुटाला) तेलंखेडी तालाब है, यह काफी मशहूर है. यहाँ की नैसर्गिक खूबसूरती देखनी तो बनती है.
- नागपुर में हिंगना से आगे जिल्पी तालाब है जों की पर्यटन के लिए अच्छा है.
- नागपुर का सोनेगांव तालाब का सौन्दर्यकरण काफी अच्छा है.
नागपुर की विशेषताएँ – Features of Nagpur
- नागपुर महाराष्ट्र की उप राजधानी है.
- भारत का जीरो माइल नागपुर में ही है.
- नागपुर में भारतीय रिजर्व बैंक है.
- नागपुर रेलवे स्टेशन प्राचीन काल का है इसका निर्माण 1867 में किया गया था.
- भारत की सबसे बड़ी दीक्षाभूमि नागपुर में है.
- नागपुर से निकट पेंच है, यह काफी घना जंगल है.
- नागपुर से निकट ताडोबा का भी जंगल है यह पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है.
- नागपुर में एक बड़ी सैन्य बटालियन है.
- मिहान का सबसे बड़ा प्रकल्प नागपुर में ही है.
- नागपुर के पावर प्लांट से पांच स्टेट में बिजली दी जाती है.
- नागपुर में मेट्रो रेल तथा एयरपोर्ट भी है.
- नागपुर को ऑरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है.
- नागपुर शहर व्यापार के लिए उपयुक्त और चारों दिशाओं से जुड़ा हुआ है.
- यहाँ की बोली भाषा मराठी है और व्यापारिक भाषा हिंदी है.
- नागपुर में कानून नियम काफी सख्त है.
- नागपुर के समीप नगरधन का किला है जों काफी मशहूर है.
.दोस्तों, एक बार आप नागपुर शहर जरुर आये. इस शहर की गिनती बहुत अच्छे और सुरक्षित स्थानों में की जाती है. आप निश्चित रूप से नागपुर के पर्यटन स्थल का आनंद ले सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: aap nagpur shahar ki yatra kaise karte hai? nagpur shahar ke bare me jane, nagpur shahar ki visheshtaye in hindi.
Seema sursavat says
Hamara nagpur bahut achcha hai. ham nagpur ke hi rahne wale hai.
Garima Chaudhari says
Mai bhi nagpur se hi hu, NGP is the best city in the world