मुफ्त में मिलेगा Jio का 4G फोन : हाल ही में रिलायन्स जियो ने एक 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जो की सबसे ज्यादा मिडिया के खबरों में छाया हुवा है। रिलायंस जियो का आजतक का सबसे धमाकेदार ऑफर है यह। रिलायंस जियो ने सुरुवात से करोडो ग्राहकों का दिल जित लिया है। हर बार जियो नए नए धमाकेदार ऑफर पेश कर रहा है जिसके कारण ग्राहक रिलायंस जियो की तरफ आकर्षित हो रहे है।

Jio 4G Smartphone In Just 1500 Rupees :

अब जीरो रुपये में मिलेगा रिलायंस जियो का 4G स्मार्टफोन 

जानकारी के अनुसार – जियो का स्मार्टफोन सिर्फ 1500 रूपये में मिलेगा और 3 साल बाद 1500 रूपये वापस किये जायेंगे। यदि आप जियो का यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको पहले 1500 रुपये डिपॉझिट करना होगा, उसके 3 साल बाद आपको पुरे 1500 वापस किये जायेंगे अर्थात रिलायन्स जियो का यह स्मार्टफोन फ्री में ही हो जायेगा। इस न्यूज़ ने पुरे देशभर तहलका मचा दिया है, इसे खरीदने के लिए हर कोई बेताब हो रहा है।

जानकारी के अनुसार 15 ऑगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस के दिन इस 4G स्मार्टफोन की बीटा टेस्टिंग सुरु हो जाएगी और 24 ऑगस्त से आप नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर इसके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं। यदि आप यह फ़ोन जल्द ही बुकिंग करना चाहते है तो अपने एंड्राइड फ़ोन पर My Jio App Download करे।

रिलायंस जियो कंपनी तथा मिडिया के कहे मुताबिक रिलायंस जियो के खरीदने के 36 महीने बाद अर्थात 3 साल आपके पैसे आपको वापस किये जायेंगे। इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए आप जियो स्टोर से भी संपर्क कर सकते है।

.

इस जियो फोन के फीचर्स : 4G Smartphone Features 

1. वॉयस कमांड पर चलता है।
2. फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
3. फोन में 3.5MM का हेडफोन जैक उपलब्ध है।
4. मल्टीमीडिया, एफएम – रेडियो आदि भी।
5. बेसिक कैमरा भी दिया गया है।

.

Tag : Jio 4G Smartphone In Just 0 Rupees : मात्र 1500 में मिलेगा जियो का 4G फ़ोन। जियो का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन। जियो 4G मोबाइल सिर्फ 1500 रुपए में। Reliance Jio ने लाया 1500 रुपए में नया 4G फोन।

दोस्तों उपरोक्त जानकारी यदि पसंद आये तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करें तथा किसी का इस लेख संबंधी कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें टिप्पणी कर जरूर बताये।

.

इन्हे भी अवश्य पढ़े 

➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *