आईटी सेक्टर में कैसे बनाये करियर? (IT Sector me Career Banaye in Hindi) आईटी क्षेत्र में जॉब की संभावनाएं, आईटी सेक्टर में नौकरी के अवसर.
आईटी सेक्टर में करियर बनाये (IT Sector me Career Banaye in Hindi)
Career in IT Sector- आज के समय में लोग सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि इस सेक्टर में नौकरियों की भरमार है. इस क्षेत्र में नई नई तकनीक सीखने को मिलती है, इसलिए इस क्षेत्र में लोगों की रुचि भी बढ़ रही है और इसी वजह से ही यह दुनिया का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंगलोर शहर में 2500 से अधिक सॉफ्टवेयर कंपनियां कार्यरत हैं, जिसमें 26000 से अधिक कंप्यूटर इंजीनियर काम कर रहे हैं.
अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आईटी सेक्टर में यह शहर कितना आगे बढ़ चुका है, बता दें कि देश में रोज इस सेक्टर की ओर बढ़ने वालों की संख्या बढ़ रही है. इसका कारण न केवल रोजगार की संभावना है, बल्कि बढती टेक्नोलॉजी भी है. इतना ही नहीं, बल्कि इस सेक्टर में फ्रेशर और अनुभवी लोगों को काफी अच्छी सैलरी मिलती है, वहीँ कुछ कंपनियां लाखों-करोड़ के पैकेज में सैलरी देते है. आइए अब जानते हैं कि आईटी सेक्टर में प्रवेश कैसे करें? आईटी सेक्टर में करियर कैसे बनाये? (IT Sector me Career Banaye in Hindi) इससे जुडी जानकारी.
आईटी सेक्टर में प्रवेश कैसे करें (How to enter IT sector)
आईटी सेक्टर में प्रवेश करने के लिए बीई/बीटेक एमई/एमटेक के अलावा भी कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिसके तहत आप आईटी सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं. आइये आगे उन पाठ्यक्रमों के बारे में जानते है.
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology)
- बी.सी.ए (Bachelor of computer applications)
- बी.एस.सी सी.एस (Bachelor of computer science)
इसके अलावा कई शार्ट टर्म कोर्सेस भी उपलब्ध है, जैसे- प्रोग्रामिंग, एप डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, आदि, जिनके तहत आप आईटी सेक्टर में प्रवेश कर सकते है. यह सभी कोर्स आप कक्षा 12 वीं के बाद कर सकते है. इन कोर्स को करने के बाद आप कई तरह के काम कर सकते हैं. जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
आईटी कोर्स करने के बाद कौन कौन से कार्य कर सकते है?
- सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software developer)
- मोबाइल एप डेवलपर (Mobile app developer)
- डेटाबेस इंजीनियर (Database engineer)
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile engineer)
- सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software architect)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software engineer)
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer engineer)
- आईटी ऑफिसर (IT Officer)
- आईटी इंजीनियर (IT engineer)
- नेटवर्क इंजीनियर (Network engineer)
- कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer programmer)
उपरोक्त सभी इंजीनियर, डेवलपर, आर्किटेक्ट या प्रोग्रामर के कार्य आईटी सेक्टर से जुड़े होते है. सरकारी और निजी सेक्टर में इन्हें काफी अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं, अगर आप किसी की नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको इस काम में निपुण होना अनिवार्य है.
पाठ्यक्रम के दौरान, आपको पाठ्यक्रम की बेसिक जानकारी सिखाई जाती है, आपको उसी समय से पढ़ाई में अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहिए. इसमें सबसे जरुरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को समझना होता है, अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी समझ है तो आपके लिए प्रोग्राम लिखना आसान हो जाता है. अगर आप किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से लिख सकते हैं तो आप आईटी सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं.
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे (Apply for internships)
यदि आपको प्रोग्रामिंग भाषा अच्छी समज हैं और आप प्रोग्राम को अच्छी तरह से लिख सकते हैं और छोटे-मोठे सॉफ्टवेयर बना सकते हैं, तो आपको अपना नॉलेज बढ़ाने के लिए कंपनियों की इंटर्नशिप के लिए जाना चाहिए. निश्चित रूप से इससे आपका नॉलेज बढेगा, आपका अनुभव बढ़ेगा और आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. जो आपको आगे बहुत काम आने वाला है.
आईटी सेक्टर में नौकरी की सभावनाएं (IT Sector me Naukri ki Sambhavnaye)
आईटी सेक्टर में नौकरी की काफी संभावनाएं होती है, जो सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर डेवलपमेंट, एप्लिकेशन और टेस्टिंग से जुड़ी हैं. आप इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, मोबाइल एप डेवलपर, डेटाबेस इंजीनियर, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, कंप्यूटर इंजीनियर, आईटी इंजीनियर, ई-कॉमर्स के प्रोग्रामर, वेब डेवलपर आदि के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.
बता दें कि आप कई सरकारी विभागों में जैसे- बैंक, रेलवे, एरोस्पेस, एयरपोर्ट, अनुसंधान केंद्र, दूरसंचार, ऑटोमोटिव सेक्टर, कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसे कई क्षेत्र में नौकरी पा सकते है. इसके अलावा गूगल, एपल, फेशबुक, इंफोसिस, माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, बीएसएनएल, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में आप नौकरी पा सकते है.
आईटी सेक्टर में वेतन कितना मिलेगा (How much will the salary in IT sector)
जितना आप उम्मीद करते हैं, आप इस क्षेत्र से उतना ही वेतन प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि आप कहां नौकरी करते हैं, यह इस पर भी निर्भर करता है. बता दें कि इसमें सरकारी विभागों से अधिक निजी विभागों में वेतन मिलता है. लेकिन शुरुआत में वेतन कम हो सकता है, पर जैसे-जैसे सेवा और अनुभव बढ़ते जाता हैं, वैसे-वैसे वेतन भी बढ़ते जाता हैं. हालाँकि कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो शुरूआत में ही लाखों-करोड़ों रुपये के पैकेज में वेतन देती हैं. जिसमे गूगल, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, आदि, कई बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “IT Sector me Career Banaye in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: आईटी सेक्टर में कैसे बनाये करियर? (IT Sector me Career Banaye in Hindi) आईटी क्षेत्र में जॉब की संभावनाएं, आईटी सेक्टर में नौकरी के अवसर.
Jankari upyogi lagi, 10th kaunsa subject le it sector ke liye
11th में PCM सब्जेक्ट ले सकते है.
IT me career banane ka mera bhi sapna hai, aapne kafi achchi jankari share ki hai.