कंप्यूटर मे रोजगार के अवसर (Computer me rojgar ke avsar in Hindi.) कंप्यूटर क्षेत्र मे रोजगार पाने के लिए योग्यता, कंप्यूटर मे नौकरी की संभावनाएं.
कंप्यूटर में रोजगार के अवसर (Computer me Rojgar Ke Avsar in Hindi)
आज दुनिया के हर कोने में कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहुत मांग है और आज के समय में कंप्यूटर सर्वोच्च स्थान पर है. इतना ही नहीं, दुनिया के हर छोटे बड़े विपणन क्षेत्र में, न केवल लेनदेन के लिए, बल्कि हर चीज की निगरानी के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है. ऐसे मामले में, उस कंप्यूटर को संचालित करने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता होती है.
अगर कंप्यूटर चलाने वाला सामान्य व्यक्ति नौकरी करना चाहता है, तो ऐसी स्थिति में वह इन क्षेत्रों में अकाउंटिंग का काम करके अच्छा पैसा कमा सकता है. लेकिन इसके लिए उसे 12 वीं के बाद कंप्यूटर में टैली कोर्स या अकाउंट विषय में 12 वी या ग्रेजुएट होना होगा. इस कोर्स को करने वाला व्यक्ति बैंक, मार्केटिंग कंपनी या नेट सेंटर में भी नौकरी पा सकता है.
- Table Generator Tool
- Code Testing Tool
- Mobile View Testing Tool
- 1K 1M Converter Tool
- Code Size Checker / Calculator Tool
कंप्यूटर में रोजगार की संभावनाएं (Computer me Rojgar Ki Sambhavnaye)
आज के इस युग को कंप्यूटर का युग कहा जाता है और इसलिए पूरी दुनिया में कंप्यूटर की भारी मांग है. इतना ही नहीं, सरकार भी कंप्यूटर के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की है. इसलिए, देश में कंप्यूटर क्षेत्र में नौकरियों को बढ़ावा देने के लिए नई मल्टीप्लेक्स कंपनियों को लॉन्च किया जा रहा है. अगर हम कंप्यूटर क्षेत्र में नौकरियों के प्रकारों के बारे में बात करते हैं, तो इसमें दो मुख्य प्रकार हैं.
- सॉफ्टवेयर कंप्यूटर ऑपरेटर
- हार्डवेयर कंप्यूटर ऑपरेटर
कंप्यूटर में नौकरी पाने के लिए लोग कई तरह के कोर्स करते हैं. कंप्यूटर से संबंधित एप्लिकेशन पर कार्य करने वाले व्यक्ति को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ऑपरेटर कहा जाता है. दूसरे शब्दों में, सॉफ्टवेयर का अर्थ है कि, कोई भी उस चीज़ को नहीं छू सकता. लेकिन उस वस्तु को देखकर महसूस किया जा सकता है.
इसके अलावा, हार्डवेयर कंप्यूटर ऑपरेटर को सब कुछ छूकर महसूस करना पड़ता है. अगर दूसरे शब्दों में, कंप्यूटर हार्डवेयर ऑपरेटर को कंप्यूटर मैकेनिक भी कहा जाता है. इस क्षेत्र में, कंप्यूटर के सभी भागों को एकत्र किया जाता है और एक नया कंप्यूटर बनाया जाता है. आइए अब सॉफ्टवेयर कंप्यूटर ऑपरेटर के कोर्सेस के बारे में जानते हैं.
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग कोर्सेस
- एमएस ऑफिस
- डीसीए
- बीसीए
- कंप्यूटर साइंस
- पीजीडीसीए
- एडीसीए
- आईटी
- पीजीडीआयटी
- प्रोग्रामर इन डिप्लोमा
अगर आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ऑपरेटर बनना चाहते हैं, तो आप इनमें से कोई भी कोर्स करके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ऑपरेटर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
कंप्यूटर हार्डवेअर ऑपरेटिंग कोर्सेस
- हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
- कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर
- हार्डवेअर ट्रबलशूटिंग
- कंप्यूटर असेम्बलिंग
- सीएएल सी कोर्स
इनमे से कोई भी कोर्स करके आप कंप्यूटर हार्डवेअर से संबंधित नौकरियां पा सकते है. इन कोर्सेस में आपको हार्डवेअर से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है.
कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी (Job in computer field)
कंप्यूटर की नौकरियां सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. यदि आप कंप्यूटर क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं और कंप्यूटर क्षेत्र में आपकी रुचि है, तो आप एक वर्ष से तीन वर्ष तक का कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा आप कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है.
बता दें कि कंप्यूटर सेक्टर में कई तरह की नौकरियां हैं. अगर आप कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नौकरी करना चाहते हैं या आप किसी सरकारी बैंक या किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित कार्य के लिए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर नौकरी (Software-hardware job)
- वेब डेवलपमेंट
- प्रोग्रामिंग डिजाइनिंग
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- एकाउंटिंग क्षेत्र
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड इंस्टालेशन
- कंप्यूटर असेम्बल
- सर्विस इंजिनियर
- हार्डवेयर मेंटेनन्स क्षेत्र
- कंप्यूटर क्वालिटी कंट्रोलर
- मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Computer me rojgar ke avsar in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
हमारे साथ जुड़े रहें
- हमारे “Earn Money Online” टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
- हमारे “Tips & Tricks” टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
- हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें
- हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें
Tags: कंप्यूटर मे रोजगार के अवसर (Computer me rojgar ke avsar in Hindi) कंप्यूटर क्षेत्र मे रोजगार पाने के लिए योग्यता, कंप्यूटर मे नौकरी की संभावनाएं.
Roshan Ku. says
Computer me rojgar chahiye to computer engineering jarui nahi hai, mai online service center se achi earning kar leta hun.
Rajkumar waghade says
Computer me Rojgar kaise prapt kare? Mai intrested hu.
Tricks King says
Freelance site पर काम करके रोजगार पा सकते है.
ANIKET KUMAR THAKUR says
I have done my Bachelor’s degree from Aniket Arts and I want to do the job of accounts assistants.
Tricks King says
OKEY, आप किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है. जैसे बैंक, रेलवे, सड़क परिवहन विभाग, आर्मी..