नमस्कार दोस्तों, Abletricks.com पर आपका स्वागत है. आज हम इस लेख मे सभी भारतीय बॅंकों के IFSC Code कैसे चेक करते है, इसके बारे महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है.
दोस्तों इस डिजिटल जमाने में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हमें IFSC Code की जानकारी होनी जरुरी है. अगर हम किसी दुसरे पर्सन के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो हमें उसके होम ब्रांच के IFSC Code के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है. क्योकि जितना महत्वपूर्ण बैंक अकाउंट होता है उतना ही महत्वपूर्ण IFSC Code होता है.
हालांकि वर्तमान समय में आप IFSC Code इन्टरनेट से भी प्राप्त कर सकते है. आज हम इस लेख में आपको इसी के बारे में जरुरी जानकारी से अवगत कराने वाले है. तो आइये सबसे हम IFSC Code क्या होता है, इसके बारे में जानते है.
IFSC Code क्या होता है?
आईएफएससी कोड (IFSC Code) एक ऐसी सर्विस है जो केवल BANKING में ही उपयोग की जाती है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्विस है. इस सर्विसेस के बिना आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते, चाहे वह गवर्मेंट बैंक हो या फिर कोई प्राइवेट बैंक हो.
हालाँकि वर्तमान समय में पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI सर्विस का काफी उपयोग किया जा रहा है. लेकिन इसमें भी कई लोग IFSC Code का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करते है.
- Full Form Of IFSC Code: Indian Financial System Code – भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड
आप IFSC Code के जरिये किसी भी बैंक का पत्ता, मतलब कौन सा बैंक एव कौन सी शाखा है, इसकी जानकारी जान सकते है. बता दें कि IFSC CODE 11 डिजिट का होता है, जिसमे शुरूआती 4 डिजिट से हम कौन सा बैंक है, यह जान सकते है और वह 4 डिजिट इस प्रकार होते है-
- UNION BANK OF INDIA – UBIN
- STATE BANK OF INDIA – SBIN
- BANK OF INDIA – BKID
- BANK OF MAHARASHTRA – MAHB
- IDBI BANK – IBKL
- PANJAB NATIONAL BANK – PUNB
- CANARA BANK – CNRB
- DENA BANK – BKDN
- HDFC BANK – HDFC
- CITIBANK – CITI
- BANK OF BARODA – BARB
- RBL BANK – RATN
- UNITED BANK OF INDIA – UTBI
- AXIS BANK – UTIB
- CENTRAL BANK OF INDIA – CBIN
IFSC CODE इस प्रकार होता है
- UBIN0550736
- SBINOOO2180
- BKID0009218
- MAHB0001672
- IBKL0123456
- PUNB0632200
- HDFC0000011
- CITI0000002
- BARB0NEHRUP
- RATN0000088
- UTBI0ABH341
- UTIB0003098
- CNRB0003312
IFSC CODE कैसे चेक करते है
दोस्तों अलग अलग ब्रांच के अलग अलग IFSC Code होते है. कहने का मतलब हर ब्रांच का अपना एक अलग IFSC Code होता है, जो 11 डिजिट का होता है.
वैसे तो इन्टरनेट पर आईएफएससी कोड चेक करने के लिए कई वेबसाइट मौजूद है, लेकिन हम आपको अपने एक बेहतरीन वेबसाइट पर लेकर जाने वाले है. तो आइये आगे जानते है कि हम IFSC Code कहा से चेक कर सकते है, इसके बारे में..
सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए. फिर उसके बाद वहां Explore IFSC Codes में देखे और वहा अपना बैंक सिलेक्ट करे. उसके बाद अपना राज्य सिलेक्ट करे, फिर उसके बाद अपना जिला सिलेक्ट करे. उसके बाद अपना ब्रांच सिलेक्ट करे आपके सामने आपके ब्रांच IFSC Code और उससे संबंधित जानकारी आ जायेगी.
उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी भारतीय बैंक का IFSC CODE बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है. इस वेबसाइट से IFSC CODE चेक करना बहुत सरल है. आपको सिर्फ कुछ ही स्टेप फॉलो करने है, IFSC CODE आपके सामने होगा.
दोस्तों IFSC Code Check Kaise Kare? किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें? यह जानकारी आपको कैसे लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताये. और अगर जानकारी पसंद आये तो इस लेख को अपने मित्रो में शेयर करना ना भूले. अगर किसी का इससे जुड़ा कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Mytechnicalhindi says
क्या एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग !! बहुत बढ़िया। साझा करने के लिए धन्यवाद।