IFS क्या है, IFS Officer कैसे बनते है? (How to become an IFS officer)
आज हम इस लेख में आईएफएस (IFS) के बारे में जानने वाले है. इस लेख का टॉपिक है- आईऍफ़एस किसे कहते है, आईऍफ़एस ऑफिसर कैसे बनते है. दोस्तों हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है कि वह अपने जिंदगी में एक कामयाब व्यक्ति बने, लेकिन वह जिस भी क्षेत्र में कामयाब बनना चाहता है, उसे उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है.
जैसे यदि आप कलेक्टर बनना चाहते है, या फिर आप सॉफ्टवेअर इंजीनियर बनना चाहते है, तो आपको उसके सभी आवश्यक जानकारी कलेक्ट करना अति आवश्यक है.
हमने इस ब्लॉग पर कलेक्टर कैसे बनते है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनते है, आदि कई अधिकारी कैसे बनते है, इसके बारे में जरुरी जानकारी प्रकाशित की है. यदि आपने वह लेख नहीं पढ़े है, तो आप निचे दिए गए लिंक से वह लेख पढ़ सकते है.
आई.एफ़.एस के बारे में जानकारी (Information about IFS)
What is IFS, how IFS officer is created, how it is selected, how it is trained, Indian Foreign Service Career and Posting, all its information.
आईएफएस (IFS) किसे कहते है, IFS Officer कैसे बने, IFS का चयन कैसे होता है, प्रशिक्षण कैसे होता है, भारतीय विदेश सेवा करियर और पद सरचना, की सभी जानकारी आपको निचे दिए गए लिंक पर मिल जायेगी.
sbse bda adhikari kaun hota hai
हर क्षेत्र के लिए एक स्पेशल ऑफिसर चुना जाता है. जैसे की आईएएस, आप किस क्षेत्र के बारे में पूछ रहे है.
Sir 12th ke bad Kya padhna padhta hai
Sir men apne bete ko ifs ki tyari krna chahta hoo.abhi beta 10th class me hai.aur men m.p. me gwalior ka rahne wala hoo.sir mujhe poori processing btaye.please please
IFS की नियुक्ति UPSC के जरिये होती है, ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई कर सकते है. आप अभी से बच्चे का GK मजबूत कराने का प्रयास करे. साथ ही 10वी 12वी मे मन लगाकर पढने के लिए बताये. ताकि बच्चा अच्छे अंक प्राप्त करके आगे की पढाई कर सके.
Ifs banne Ke Liye
आवेदक कम से कम किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरुरी है.
Ifs ke liye kya education jaruri hei
Graduation जरुरी है.