Wondershare Filmora Software Ka Free Me Use Kaise Kare, Without watermark Wondershare Filmora Ka Use Kaise Kare, वंडरशेयर फिल्मोरा का फ्री में उपयोग कैसे करें.
How to use Filmora without watermark – फिल्मोरा का फ्री में उपयोग कैसे करें
Wondershare Filmora Software सबसे अच्छा Video editor software है. बहुत से लोग Video editing के लिए इसी सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है. यह एक Paid Software है, लेकिन कई लोग इस सॉफ्टवेयर का उपयोग फ्री में भी कर रहे है, आप भी कर सकते है.
आज हम इस लेख में वंडरशेयर फिल्मोरा का बिना वॉटरमार्क के फ्री में उपयोग कैसे करें (How to use Filmora without watermark), इसके बारे में जाननेवाले है. तो आइये अब बिना देर किये आगे बढते है और इसके बारे में जानते है.
How to use Wondershare Filmora Full version in Free
सबसे पहले आप Wondershare Filmora Software Download करे. इस Software को Download करने के बाद इसे अपने कंप्यूटर इंस्टाल करे, उसके बाद आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग Video editing के लिए कर सकते है.
लेकिन ऐसे में जब भी आप इस सॉफ्टवेयर से Video editing करेंगे, तो आपके विडियो पर Filmora का Watermark दिखाई देगा, क्योंकि यह Trial version है. इस सॉफ्टवेयर का Full version चाहिए तो आपको यह सॉफ्टवेयर खरीदना होगा. Don’t worry आप एक ट्रिक से इस सॉफ्टवेयर का Full version फ्री में प्राप्त कर सकते है. इसी लेख में हम आगे इसके बारे में भी बताएँगे.
दोस्तों यदि आप Wondershare Filmora का Full version फ्री में Use करना चाहते है तो आपको एक Licensed email और एक Registration code की जरुरत होगी, और यह सब आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे.
इसके लिए आप गूगल पर Wondershare Filmora Activation Key या Wondershare filmora registration key and email या Wondershare filmora serial key इस तरह लिखकर सर्च करे.
आपके सामने कई आर्टिकल आ जायेंगे, जिन पर आपको Licensed email और Registration code मिल जायेंगे. (अगर ना मिले तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये) उसके बाद वहां से वह Licensed email और Registration code कॉपी करने है, और अपने पास सेव करके रखना है.
अब आपको अपने कंप्यूटर का इन्टरनेट कनेक्शन ऑफ या डिसकनेक्ट करना है, यह करना बहुत जरुरी है. इन्टरनेट कनेक्शन ऑफ या डिसकनेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे.
Follow Steps
–> सबसे पहले अपने कंप्यूटर में MY computer में जाए.
–> उसके बाद वहां से आपको C ड्राइव पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद आपको Program files पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद वहां से आपको Common files पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद आपको Wondershare पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद वहां से आपको Wondershare Helper Compact पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद वहां से आपको WSHelper आप्शन को डिलीट करना है, ध्यान रहे- नीचे जो स्क्रीनशॉट में WSHelper आप्शन दिख रहा है, उस पर ही राईट क्लिक करके उसे डिलीट करना है.
–> उसके बाद जो सभी विंडोज ओपन होंगे, उन्हें क्लोज कर देना है.
Wondershare Filmora Activation Process
ध्यान रहे- Wondershare Filmora सॉफ्टवेयर एक्टिवेट करते समय Internet connection off या Disconnect होना जरुरी है. यदि Internet connection off या Disconnect नहीं है तो कर ले, उसके बाद नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करे.
–> अब Wondershare Filmora सॉफ्टवेयर को ओपन करे.
–> उसके बाद Full Feature Mode पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद ऊपर मेनू में दिए Help बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद वहां से Offline Activation पर क्लिक करे.
–> अब एक पॉपअप विंडो होगी, उसमे आपको Licensed email और Registration code दर्ज करने है, जो आपने पहले कॉपी करके सेव करके रखे थे.
–> फिर उसके बाद Activate बटन पर क्लिक करना है, Activate बटन पर क्लिक करते ही Wondershare Filmora Full Version में Activate हो जाएगा, और वहां पर “Wondershare filmora has been activated” यह मेसेज दिखाई देगा.
अब आप Internet connection on करके भी Wondershare filmora use कर सकते है और आप इसे Lifetime Use कर सकते है. दोस्तों यदि आप ऊपर दी गई WSHelper फाइल को डिलीट नहीं करते है, तो आप केवल Internet connection off करके ही Wondershare filmora का Use कर सकेंगे.
यदि आप इन्टरनेट कनेक्शन ऑन करके Wondershare filmora का Use करेंगे तो आपका Wondershare filmora activation रद्द कर दिया जाएगा. इसलिए WSHelper फाइल को डिलीट करना बहुत जरुरी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “How to use Filmora without watermark – फिल्मोरा का फ्री में उपयोग कैसे करें” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख बहुत कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer की Speed कैसे बढाए
- Computer Password Tricks in Hindi
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे चेंज करे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे छिपाये
- वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- कंप्यूटर के रैम का साइज कैसे बढ़ाये
- अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो
- 5 Computer Tricks जिनकी जानकारी हमें होना बहुत जरुरी है
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
- COMPUTER की कुछ आवश्यक शॉर्टकट कीज
Wondershare Filmora Software Ka Free Me Use Kaise Kare, Without watermark Wondershare Filmora Ka Use Kaise Kare, वंडरशेयर फिल्मोरा का फ्री में उपयोग कैसे करें.
Sir internet par mujhe ye Licensed email aur Registration code mile hai, use karu kya?
.
Wondershare Filmora Activation Key and Email:
– Licensed email-: c2941647@drdrb.com
– Registration code-: 10403029CF3644154841651AF141E800
.
– Licensed email-: c2941690@drdrb.com
Registration code-: 510B3C20A9E54E0FF1D2FC28BAD1220E
.
Licensed email-: c2942163@drdrb.com
Registration code-: 35706E040C63EE00E377911BB9A3B301
.
– Licensed email-: c2942269@drdrb.com
– Registration code-: 00289623F7B3B81E14AEB526144B6D08
.
Wondershare Video Editor 3.5.0
– Licensed e-mail: c2941647@drdrb.com
– Registration code: 10403029CF3644154841651AF141E800
.
– Licensed e-mail: c2941690@drdrb.com
– Registration code: 510B3C20A9E54E0FF1D2FC28BAD1220E
– Licensed e-mail: c2942163@drdrb.com
– Registration code: 35706E040C63EE00E377911BB9A3B301
.
– Licensed e-mail: c2942269@drdrb.com
– Registration code: 00289623F7B3B81E14AEB526144B6D08
.
– Licensed e-mail: c2943267@drdrb.com
– Registration code: D772BE0279AFE60AF0E1D2109CA89A19
.
– Licensed e-mail: c2943297@drdrb.com
– Registration code: FB9694298253B51545E70D22B3033808
हां Use कर सकते हो..
sir WSHelper file delete hi nahi ho rahi hai….
plz help me sir.
अगर WSHelper file डिलीट नहीं भी हो रही है, तो भी आप Internet connection off करके Free में Filmora का Use कर सकते है.